Thursday, December 25, 2025

Latest Posts

HPCA Stadium Dharamshala: विजय कुमार  एचपीसीए के उपाध्यक्ष व मनुज बने सचिव

HPCA Stadium Dharamshala: शनिवार को HPCA Stadium में 20वीं आम वार्षिक सभा हुई। इसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने की। बैठक में क्रिकेट और वित्तीय बजट पर चर्चा हुई। इसके साथ ही आने वाले वर्ष में क्रिकेट का हिमाचल में विस्तार हो और राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल टीम का प्रदर्शन बेहतर बने उस पर भी चर्चा हुई।

Also read : Pariksha Pe Charcha Registration 2026 Start: पीएम मोदी से सवाल पूछने का है मन, ऐसे करें अप्लाई

इसके साथ ही बैठक में आगामी तीन वर्ष के लिए सर्वसम्मति से चुनी गई नई टीम की घोषणा की गई जिसमें Vice President पद के लिए विजय कुमार, सचिव के लिए मनुज,कोषाध्यक्ष के लिए विक्रम ठाकुर,संयुक्त सचिव के लिए विशाल शर्मा  एवं अपैक्स सदस्य के लिए शिवेंद्र सिंह, डॉ. आरएस राणा और शालेन्द्र सिंह की घोषणा की गई।

बैठक में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में एचपीसीए के गौरवमयी 25 वर्ष की यात्रा को एक समारोह के रूप में आयोजित करने का निर्णय किया गया।

बैठक में भारत और साउथ अफ्रीका के मैच का सफल आयोजन करने के लिए आयोजक टीम को आभार और बीसीसीआई को भी इस स्टेडियम में मैच  करवाने के लिए आभार व्यक्त जताया। वुमन प्रीमियर लीग में हिमाचल से दो खिलाड़ी चयनित हुए उसके लिए वुमन टीम व स्टाफ को बधाई दी।

हिमाचल क्रिकेट को प्रोत्साहित करने में अनुराग ठाकुर का योगदान सराहनीय

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium,Dharamshala के सदस्यों ने 25 वर्षों के अनुकरणीय सफर के लिए अनुराग ठाकुर की सराहना की। सदस्यों ने खड़े होकर अनुराग ठाकुर का अभिवादन किया और उन्हें हिमाचल क्रिकेट को प्रोत्साहित करने व बुलंदियों तक पहुंचाने की सराहना की ।

Also read: Bank Domain Change 2025: RBI Ne Kyu Badla Sabhi Banks Ka Website?

सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पास किया कि अनुराग ठाकुर की वजह से हिमाचल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। निवर्तमान सचिव अवनीश परमार को उनके कार्यकाल की सराहना स्वरूप शॉल,टोपी व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बैठक का समापन  हुआ।

बैठक में यह सदस्य रहे मौजूद

बैठक में निवर्तमान सचिव अवनीश परमार,पूर्व सचिव सुमीत शर्मा निर्देशक सुरिंदर ठाकुर,दानवेदर,प्रेम ठाकुर,अरविन्द,संजय शर्मा,सदस्यों में कृपाल परमार,युधिष्टर, सुरिंदर शर्मा,असीम अग्रवाल,अत्तर नेगी,तेज चोपड़ा,परमजीत सिंह,जगदीप शर्मा,मदन पूरी अजय राणा,विशाल जगोता,अनूप विज,अमित,मोहित सूद इत्यादि अन्य सदस्यों सहित उपस्थित रहे। बैठक में नई टीम के सदस्यों के चुने जाने पर काफी खुशी का माहौल था।  

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.