Saturday, January 17, 2026

Latest Posts

Xiaomi ने भारत में Redmi Note 15 5G और Redmi Pad 2 Pro 5G लॉन्च किए, कीमत और फीचर्स पर फोकस

Xiaomi ने मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को भारत में अपने सब-ब्रांड Redmi के तहत साल 2026 की पहली पेशकश के रूप में Redmi Note 15 5G और Redmi Pad 2 Pro 5G को लॉन्च किया। बढ़ती मेमोरी लागत के बीच कंपनी ने इस बार अपनी ‘अफोर्डेबल’ मानी जाने वाली Note सीरीज की कीमतों में हल्का इजाफा किया है। Redmi Note 15 5G में 6.77 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

यह फोन IP66 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस सपोर्ट करता है। डिवाइस में 5520mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ बॉक्स में 45W का फास्ट चार्जर भी मिलता है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है और Android 15 आधारित HyperOS 2 पर चलता है।

Redmi Pad 2 Pro 5G

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Redmi Note 15 5G की शुरुआती कीमत 8GB/128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये रखी गई है, जबकि 8GB/256GB वेरिएंट 21,999 रुपये में मिलेगा। इसकी बिक्री 9 जनवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी।

वहीं, Redmi Pad 2 Pro 5G में 12.1 इंच का 2.5K डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और Dolby Vision सपोर्ट मिलता है। टैबलेट स्टायलस और कीबोर्ड सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 12,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं।

Redmi-Note-15-roundup

Redmi Pad 2 Pro 5G Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ HyperOS 2 पर चलता है और इसमें Circle to Search और Gemini AI जैसे जनरेटिव AI फीचर्स मिलते हैं। कैमरा सेक्शन में टैबलेट में 8MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 8GB/128GB Wi-Fi वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये है, जबकि Wi-Fi + 5G वेरिएंट 25,999 रुपये और 8GB/256GB वेरिएंट 27,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 12 जनवरी से Flipkart, Amazon, Mi और रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

Also read: Honor Power 2 मार्केट में अपने धमदार फीचर्स के साथ धमाल… 10,080mAh की बैटरी के साथ अन्य कमाल

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

सर्दियों में लहसुन चाय से इम्यूनिटी बूस्ट करें RTI Kaise Kaam Karta Hai: System Ke Andar Ka Process BSF में 549 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू जानिए sugar free खाना खाने के क्या लाभ है NOC क्या prove करता है