Monday, January 19, 2026

Latest Posts

अकाल तख्त में पेशी से पहले CM भगवंत मान की खास अपील, स्पष्टीकरण Live दिखाने की मांग

चंडीगढ़। पंजाब के CM भगवंत मान ने श्री अकाल तख़्त साहिब में 15 जनवरी को पेश होकर स्पष्टीकरण देने से पहले जत्थेदार साहिब से एक विशेष अपील की है। मुख्यमंत्री मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए आग्रह किया कि उनके स्पष्टीकरण का सभी चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट किया जाए, ताकि देश-विदेश में बैठी संगत पल-पल की जानकारी से जुड़ी रह सके।

मुख्यमंत्री भगवंत मान को श्री अकाल तख़्त साहिब में तलब किया गया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह 15 जनवरी को निश्चित रूप से अपना पक्ष रखने जाएंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया भर से संगत के संदेश आ रहे हैं, जिनमें यह मांग की जा रही है कि जब वह संगत की ओर से गोलक का हिसाब-किताब लेकर पेश हों, तो पूरी प्रक्रिया का सीधा प्रसारण होना चाहिए। इसी भावना का सम्मान करते हुए उन्होंने जत्थेदार साहिब से उनके स्पष्टीकरण का लाइव प्रसारण कराने की अपील की है।

Also read : White house ने जारी की ‘Operation Absolute Resolve’ की तस्वीरें

मुख्यमंत्री मान ने पोस्ट में यह भी लिखा कि इससे संगत पैसे-पैसे और पल-पल के हिसाब से पूरी प्रक्रिया को देख और समझ सकेगी। उन्होंने कहा कि वह 15 जनवरी को सबूतों के साथ पेश होंगे।

इससे पहले, सोमवार को श्री अकाल तख़्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने सिख रहित मर्यादा पर कथित आपत्तिजनक बयान देने के मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान को 15 जनवरी को अकाल तख़्त सचिवालय में उपस्थित होने के आदेश दिए थे।

तलब किए जाने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा था कि श्री अकाल तख़्त साहिब से आया आदेश उन्हें स्वीकार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक साधारण सिख के रूप में नंगे पांव चलकर पेश होंगे।

मुख्यमंत्री मान ने यह भी बताया कि 15 जनवरी को राष्ट्रपति के अमृतसर दौरे के कारण वह पहले ही माफी मांग चुके हैं, लेकिन उनके लिए श्री अकाल तख़्त साहिब से बड़ा कुछ भी नहीं है और तख़्त से आया हर आदेश उनके लिए सर्वोपरि है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.