Latest Posts

Bajaj Platina के नए लुक के हुए सभी दीवाने लूट ली महफिल जाने क्या है कीमत

Bajaj Platina 110 ABS Launched : Bajaj Platina को एक आम आदमी की पहली पसंद के रूप में देखा जाता है क्योंकि आजकल पेट्रोल की कीमत आसमान को छूती ही जा रही हैं इसलिए ऐसी बाइक्स काफी डिमांड में है जो कम कीमत में ज्यादा माइलेज देती हो इसलिए Bajaj की यह Platina बाइक इस मामले में जबरदस्त जानी जाती है बजाज ने इस Bajaj Platina बाइक का एक नया रूप मार्केट में लॉन्च किया है जिसका नाम है Bajaj Platina 110 ABS जो कि आपको एक नए रूप में और नए स्टाइल में देखने को मिलेगी इसके साथ बहुत से फीचर्स भी दिए गए हैं इसके बारे में हम अभी आगे जानेंगे।

Bajaj Platina ABS इंजन और माइलेज डिटेल्स

Bajaj Platina 110 आपको 115 सीसी के एक DTS-i, Natural air cooled जिसमें 5 Speed (All Down Shift) मिलेगी यह एक 4 स्ट्रोक का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन है जो 8.4hp की अधिकतम पावर के साथ ही 9.81 NM(@ 5000 RPM) का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है और माइलेज के मामले में तो आप इस Platina Bike को जानते ही होंगे क्योंकि मार्केट में यह एक ऐसी बाइक के रूप में जानी जाती है जो सबसे ज्यादा माइलेज देने के लिए मशहूर है यह आपको एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर प्रति लीटर की एवरेज देने में सक्षम है।

Bajaj Platina 110 ABS के अद्भुत फीचर्स

बजाज की बजाज द्वारा प्लैटिना के पहले मॉडल में आपको बहुत कम फीचर्स देखने को मिलते थे परंतु इसकी माइलेज काफी अच्छी होती थी पर इस बजाज प्लैटिना 110 एब्स मॉडल में आपको भर भर के नए फीचर्स देखने को मिलेंगे यह बजाज प्लैटिना 110 बाइक जोकि हेलोजन हैडलैंप, डे और नाइट में चलने वाली हेड लाइट्स, स्पीडोमीटर, ड्यूल स्प्रिंग शोक ऑब्जर्वर के अलावा आपको इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम भी मिल जाता है इसमें आपको फ्रंट में सिंगल चैनल ABS डिस्क ब्रेक और बैक में Drum Brakes ka सपोर्ट देखने को मिल जाता है। यह आपको 3 नए कलर्स में मिल जायेगी जिसमे से आप अपने मनपसंदीदा कलर को चुन सकते है जिनमे से पहला कलर है Cocktail Wine Red दूसरा कलर है Saffire ब्लू और तीसरा कलर है Ebony Black हैं।

यह भी पढ़े: 2025 तक लॉन्च होगी Bajaj CNG Bike अब किसी को नहीं रहेगी पेट्रोल की कोई टेंशन

Bajaj Platina 110 ABS Extra Specifications

Bajaj Platina 110 ABS Bike में आपको 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा इसके साथ साथ यदि हम सस्पेंशन की बात करे तो फ्रंट सस्पेंशन हमे Hydrulic, टेलीस्कोपिक टाइप का मिलेगा और Rear Suspension हमे SOS with Nitrox Canister Type का मिलेगा इसमें यदि टायर ओर व्हील्स की बात करे तो आपको ट्यूबलेस tyres dekhne ko mil जाते है जिसमे फ्रंट टायर आपको 80/100-17, 46P का और Rear Tyre 80/100-17, 53P का देखने को मिलेगा और इसमें इंडिकेशन की सुविधा भी दी गई है जैसे गियर इंडिकेंस, एबीएस इंडिकैंस और गियर गाइडेंस इत्यादि फीचर भी मिलते है।

Bajaj Platina 110 ABS की कीमत

बजाज प्लैटिना 110 एबीएस की कीमत इसकी माइलेज देने की क्षमता के सामने ठीक-ठाक रखी गई है इसकी एक्स शोरूम प्राइस कीमत ₹79,821 के करीब रखी गई है और इसका सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर स्प्लेंडर और टीवीएस स्टार सिटी बाइक से किया जा रहा है। जोकि मार्केट में पहले से ही बेहतरीन फीचर्स के साथ उपलब्ध है।

इस बाइक को यदि आप लोन पर लेना चाहते हैं तो यह सुविधा भी आपको बजाज की ऑफिशल वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी जिसकी इंटरेस्ट लगभग 9.49% रेट of Interest से चार्ज किया जाएगा और जिसका मैक्सिमम Tenure 48 महीने तक का होगा वेबसाइट में जाकर आप अपने लोन एलिजिबिलिटी को चेक कर सकते हैं वहीं से आप ₹100 प्रतिदिन देकर यह बाइक अपने नाम करवा सकते है।

उम्मीद करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हम जल्दी आपके क्वेश्चन का आंसर देने का प्रयास करेंगे धन्यवाद

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.