Electric Vehicle Market In India: भारत अब Electric Vehicles की श्रेणी में आगे बढ़ रहा है और अब भारत पेट्रोल की खपत को कम करने की राह पर चल पड़ा है पिछले।कुछ सालो आपने बहुत से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंडिया में लॉन्च होते देखें होंगे जिनमें कुछ Electric Cars, Electric Scooters, Electric Bikes इत्यादि आते है।
ऐसे हीं आज हम एक स्कूटर की बात करने वाले है जोकि एक Low Budget Electric Scooter है और जल्द ही लांच भी होने वाला है जिसका नाम Zelio Eeva हैं यह स्कूटर कम कीमत होने के साथ साथ लुक और फीचर्स में भी एक दम जबरदस्त है।
यदि आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे है तो अब हमारे इस आर्टिकल को पढ़ कर Zelio Eeva Electric Scooter के बारे में सभी जानकारियां पढ़ सकते है और खरीदने से पहले इस स्कूटर को और ज्यादा समझ सकते है की यह आपको लेना चाहिए या नहीं।
Zelio Eeva Scooter Price Details
Zelio Eeva इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस लगभग 54,000 बताई जा रही हैं यह कीमत Ex-Showroom दिल्ली के हिसाब से बताई जा रही है यदि आप इसके टॉप मॉडल की तरफ जाना पसंद करते है तब इसकी कीमत आपको 57,000 के करीब देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें : 2025 तक लॉन्च होगी Bajaj CNG Bike अब किसी को नहीं रहेगी पेट्रोल की कोई टेंशन
Zelio Eeva Scooter Battery Details
एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे ज्यादा इंसानी दिमाग में रहने वाली चीज स्कूटर की बैटरी होती है यदि बैटरी की क्वालिटी अच्छी होगी तो समझिए आपका स्कूटर और आप दोनो ही खुश रहने वाले है।
सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ प्रकार की बैटरीज का इस्तेमाल होता है जैसे Lead-Acid, Hydride इत्यादि परंतु इस स्कूटर में आपको एक Lithium-ion बैटरी देखने को मिलेगी और आपको बता दे की एक लिथियम आयन बैटरी बाकी सभी दूसरी बैटरीज से ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस देती है और इसकी लाइफ भी ज्यादा होती है।
🔋 Battery Voltage: इस स्कूटर में आपको बैटरीज के दो वैरिएंट देखने को मिलेंगे जिसमे से एक है 36V or दूसरा है 48V कम्पनी का मानना यह है की यदि आप 36V वाले वर्जन को आप शहर में घूमने के लिए ले सकते है और यदि आपको पहाड़ी एरिया या लंबे सफर के लिए एक दमदार पावर चाहिए तो आप 48V के साथ जा सके है।
कंपनी का मानना है की Zelio Eeva स्कूटर की बैटरी को चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।
कंपनी यह भी दावा कृति है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 60 से 90 किलोमिटर की माइलेज प्रदान कर सकता है।
Extra Features of Zelio Eeva Electric Scooter
यह स्कूटर आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ मिलता है जिसमे आपको कुछ फीचर्स काफी पसंद आ सकते है चलिए बात करते है इसके कुछ धांसू फीचर्स के बारे में:
- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी फीचर के साथ मिलता है जिसमे आपको एक एंटी थेफ्ट अलार्म की सुविधा मिलेगी।
- यह स्कूटर एक USB Port का फीचर भी आपको देता है जिसमे आप अपने फोन इत्यादि Gadgets को चार्ज कर सकते है।
- यदि आपकी हाईट थोड़ी बड़ी है तब आपको इसमें एक काफी अच्छा Foot Rest एरिया भी मिलता है ताकि चलाने वाले को कोई भी परेशानी न हो।
- यह फीचर उन लोगो के लिए है को अपने व्हीकल की चाबी कही भी भूल जाते है इसीलिए आप उन्हें इसकी टेंशन लेने की जरूरत नहीं क्युकी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Keyless Drive Feature के साथ आता है।
- सड़क के गढ़े और उबड़ खाबड़ रोड से बचाने के लिए टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का फीचर भी दिया गया है।
- इसमें आपको DRL (Day-Time Running Lights) Feature का ऑप्शन भी दिया गया है।
- स्कूटर को Back करने के लिए आपको एक Parking Gear भी दिया गया है जोकि एक बेहतरीन फीचर है।
- इसके साथ साथ LED Headlight or LED Tail lights, Digital Trip Meter, Digital स्पीडोमीटर जैसे बहुत से फीचर्स मिलते है।
Zelio Eeva Scooter Tyre & Brakes Details
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Front में 90-90/12 और Rear में 90-100/10 टायर के साथ आता है और इसके Front Wheel में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट दिया है और पिछले Rear Wheel में Drum Brake का सपोर्ट मिलेगा।
इसका स्कूटर का Suspension Ek Hydraulic Suspension है। जोकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए काफी बेहतर समझा जाता है।