Latest Posts

CSK vs DC IPL T20 का महा मुकाबला: आखिर क्यों M A Chidambaram Stadium को बल्लेबाजी के लिए खास माना जाता है।

CSK vs DC IPL T20 का महामुकाबला आपको आज शाम के 7.30 मिनट पर देखने को मिलेगा। आप इसका सीधा लाइव प्रसारण Star Sports और Jio App पर देख सकते है। चैन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर आज एम ए चिंदबरम स्टेडियम में होगी। इस स्टेडियम की हमेशा से खास बात रही है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां हमेशा भड़त में रही है। टॉस यहां आधा घंटे पहले की जाएगी।

अब देखना होगा दोनों टीमों के बीच कौन अपने सिर ताज सजाएगा। दिल्ली के लिए यह आज का मैच हर हाल में जीतन जरूरी है यदि प्लेऑफ में बने रहना चाहती है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक 10 मैचों मे से केवल चार ही जीते है,जबकि 6 मैचों में हार का ही सामना करना पड़ा है। वही चैन्नई सुपर किंग्स ने 11 मैचों मे से 6 जीते और 4 हारी है। टेबल में अभी धोनी की टीम दूसरी पोजीशन पर है।

Also read : Cricket World Cup IND vs Pak 2023 : भारत पाकिस्तान मुकाबला का यह स्टेडियम बनेगा गवाह,जाने कब होगा दंगल

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.