नारायणगढ,संवाद : डी॰ए॰वी॰पब्लिक विद्यालय (सी.सै.) नारायणगढ (DAV School Naraingarh) में एक दिवसीय अंतर्विद्यालय आर्य समाज के नियम एवं व्याख्या प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से जे॰एस॰ नैन (आर्य समाज डी॰ए॰वी॰कॉलेज,अंबाला शहर के प्रधान और डी॰ए॰वी॰ मैनेजिंग कमेटी के सदस्य ) ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। निर्णायक मंडल की भूमिका चंद्रपाल शास्त्री और स्नेहलता ने की। प्रतियोगिता में पी॰के॰अग्रवाल (स्थानीय कमेटी के सदस्य) भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Also read : DAV School Naraingarh में किड्ज़ बोनांजा उत्सव ‘उड़ान’का हुआ आयोजन, नन्हे मुन्ने बच्चों ने बिखेरा अपना जलवा
![dav-school-naraingarh-chief-guest](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2022/12/DAV-SCHOOL-NARAINGARH-CHIEF-GUEST.jpg)
प्रतियोगिता में 11 टीमों ने लिया भाग
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन और डी॰ए॰वी॰ गान द्वारा किया गया। इस वैदिक प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों के कुल 11 टीमों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल ने प्रतियोगिता के शर्तें एवं नियमों से सभी प्रतिभागियों को अवगत करवाया।
![dav-school-naraingarh](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2022/12/DAV-SCHOOL-NARAINGARH-WINNER-TEAM.jpg)
प्रतियोगिता हुई दो वर्गों में
प्रतियोगिता को कनिष्ठ और वरिष्ठ दो वर्गों में विभाजित किया गया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक आर्य समाज के नियम एवं उनकी व्याख्या की।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा
प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप वरिष्ठ वर्ग में अंजली के॰पी॰ए॰के॰ स्कूल अंबाला पहले, पूर्वांशी डी॰एवी॰बराड़ा दूसरे और सारा राठी मेजर आर.एन.कपूर अंबाला कैंट तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में समृद्धि पुलिस डी॰ए॰ अंबाला शहर पहले, तनुज सोहनलाल डी॰ए॰वी॰अंबाला शहर दूसरे, लक्ष्य डी॰ए॰वी॰स्कूल यमुनानगर तीसरे स्थान पर रहा। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में स्वामी दयानंद के जीवन के ऊपर प्रकाश डाला और उनके जीवन से संबंधित घटनाओं की पूर्ण जानकारी दी।
आर्य समाज के सभी सिद्धांत वेदों पर आधारित : प्रधानाचार्य आर .पी.राठी
इस अवसर पर प्रधानाचार्य आर .पी.राठी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि आर्य समाज के सभी सिद्धांत और नियम वेदों पर आधारित हैं हमें अपने जीवन में इन सिद्धांतों को आचरण में लाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने मुख्यातिथि नैन को स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका उपस्थित होने पर धन्यवाद किया एवं कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से किया गया ।