Latest Posts

Happy New Year Upcoming Movies 2024 : 5 ऐसी बॉलीवुड मूवी जो मचाएंगी तहलका,जानें Release date

Happy New Year 2024 Upcoming Movies : हम पुराने साल को अलविदा कह रहे हैं और नए साल का स्वागत करने के लिए काफी उत्साहित है। 31 दिसंबर को हम अपने प्रमियों और चाहने वालों को तथा अपने रिश्तेदारों को प्यार भरे संदेश भेजते हैं। लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देेते हैं। इसी कड़ी में हमारे मन में एक जिज्ञासा बनी रहती है कि आने वाले साल यानी कि New Year 2024 में Upcoming Movies कौन-कौन सी हैं।

Also read : Crakk: Vidyut Jammwal Upcoming Movie, Budget, Posters,Star Casts, Release Date, Story

यहां हम आपकों आने वाली हर एक मूवी की डिटेल शेयर करने जा रहे हैं जिससे आपकी जिज्ञासा पर थोड़ा विराम लगें। यहां पर हर उस फिल्म के बारें में हर एक वो जानकारी देंगे जो आपके लिए जानना जरूरी है जिससे आप अछूते ना हो।

Upcoming Movies 2024 Release Date

Fighter: फाइटर फिल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रीलीज होने जा रही है। इस फिल्म के स्टार Hirithik Roshan, Anil Kapoor और Deepika Padukone हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है। स्टोरी Ramon Chibb के द्वारा बनाई गई है। फिल्म के डॉयलाग हुसैन दलाल के है। इस फिल्म की Production Companies Viacom 18 Studios है। फिल्म का बजट 250 करोड़ है। भारतीय फिल्म है और साथ ही हिन्दी भाषी भी है।

जैसा की आपको पता ही है कि फाइटर फिल्म 25 जनवरी को रीलीज होने वाली है तो इसी बीच डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ‘फाइटर’ फिल्म का नया गाना “हीर आसमानी” रिलीज़ किया है जो इस समय इंटरनेट की दुनिया में तबाही मचा रहा है।

लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे है। यह गाना वास्तव में हमारी वायुसेना के पायलटों की रियल लाइफ की एक झलक दिखाता है। फिल्म के डायरेक्टर ने इस गाने के बारे में बताया कि आप पायलटों को ड्यूटी पर देखते हैं – ब्रीफिंग रूम, ट्रेनिंग सेशन, अपने मिशन की तैयारी में। फिर इसका एक और साइड यह है कि जब वे लॉकर रूम में होते हैं। अपने खाली समय में अपने एकोमोडेशन के आसपास घूमते हैं, बॉनफायर के पास गिटार बजाते हैं, ये सब हमारे फाइटर्स की रियल लाइफ स्टाइल में मेरा फर्स्ट हैंड ऑब्जरवेशन रहा है। इस गाने को कश्मीर में भी शूट किया गया है।

उन्होंने आगे कहा, “हीर आसमानी को रियल लोकेशन पर शॉट किया गया है। एयर बेस से लेकर कश्मीर तक, हर बैकड्राप गाने के एक विशेष पहलू को दर्शाता है। एयर बेस पर रियल फाइटर जेट और हेलिकॉप्टरों के साथ शूटिंग की। सुखोई के बीच हैंगर पर ब्रीफिंग सीन्स को शूट करना सच में एक अवास्तविक अनुभव था।

फिर ऑफ-ड्यूटी टीम बॉन्डिंग सीन्स थे, जिन्हें हमने कश्मीर में फ्रीजिंग पॉइंट टेम्परेचर में शूट किया था। कश्मीर में शूटिंग करना एक सपने के सच होने जैसा था। अंत में उन्होंने बताया कि पूरी कास्ट और क्रू ने बर्फ में कबड्डी खेलकर खूब मजा किया। यह हमारे लिए एक बॉन्डिंग एक्सरसाइज थी, जहां हम एक साथ रह रहे थे। कश्मीर शेड्यूल जानबूझकर हमारी फिल्म की प्रोडक्शन जर्नी की शुरुआत में रखा गया था। इसलिए शाब्दिक अर्थ में इसकी व्याख्या नहीं की जा सकती। कश्मीर हम सभी के लिए आइस ब्रेकिंग शेड्यूल था

Pushpa 2: The Rule: Pushpa फिल्म लोगों द्वारा काफी पसंद की गई थी जिसका डॉयलाग काफी प्रसिद्ध हुआ था जो इस प्रकार था -झूकने का नहीं। पुष्पा फिल्म की सफलता को देखते हुए ही पुष्पा 2 आने वाली है जो अगले साल 15 अगस्त को रीलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार है तथा डायरेक्टर के साथ साथ इस फिल्म की पटकथा भी उन्होंने खुद लिखी है। इस फिल्म के मुख्य हीरो आलू अर्जुन है। इस फिल्म की अगर बात करें तो इसका बजट 500 करोड़ का है। यह तमिल भाषी फिल्म है।

Singham 3: दोस्तों यह फिल्म भी साल 2024 में रीलीज होगी। जिसमें सबसे अहम किरदार अजय देवगन का है। अभी इस फिल्म के बारे मे कुछ ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। हां लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि यह पहली सिंगम फिल्म की तरह ही अपना परचम लहराएगी। यह फिल्म भी हिन्दी भाषी है। अभी इस फिल्म पर काम चल रहा है जैसे ही इस फिल्म का ट्रैलर जारी होगा सबसे पहले इस पोस्ट के माध्यम से आपके पास पहुंच जाएगा। कुछ समय पहले मीडिया में खबर आई थी कि शूटिंग के दौरान अजय देवगन को चोट लग गई थी जिसकी वजह से अनिश्चित कालीन समय के लिए फिल्म का काम रोक दिया गया था।

Sky Force : अक्षय कुमार की हर फिल्म दमदार होती है और पर्दें पर धूम मचाती है। साल के इस दौर में अक्षय कुमार आराम से नहीं बैठने वाले है। Sky Force अक्षय कुमार की फिल्म तहलका मचा देगी। अक्षय कुमार के चाहने वाले लंबे समय से इंतजार करते रहते है कि कब उनकी कोई नई फिल्म आए और मार्केट में तबाही मचाएं। अक्षय कुमार की यह फिल्म हिंदी भाषी है।

Also read : Most Awaited Upcoming Superhit Ott Release Webseries 2024 जिनका हर किसी को है बेसब्री से इंतजार

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अन्य हीरो भी आपकों नजर आएंगे। इसके पोस्टर से पता चलता है कि कहीं ना कहीं यह फिल्म भी सेना पर आधारित है । इतन सब जानने के बाद अब आपके मन में जिज्ञासा तो बनना लाजमी है कि आखिर इस फिल्म को कब रीलीज किया जाएगा। तो हम आपकी इस पोस्ट के माध्यम से कुछ जिज्ञासा को कम करना चाहते है। पहला इस फिल्म का पोस्टर जारी हो चुका है, दूसरा यह फिल्म अक्टूबर में आप दर्शकों के सामने आएंगी।

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म अनुमान से ज्यादा कमाई करेंगी। अब आप यह भी जानना चहा रहें होंगे कि इसका क्या कारण है। इसका सबसे बड़ा कारण अक्षय कुमार की Fan Following है जो अपने प्रिय अभिनेता को कभी भी निराश नहीं देखना चाहती है। लोगों का अक्षय कुमार के प्रति काफी गहरा लगाव है। शायद इस वजह से उनकी कोई भी फिल्म हीट होने से नहीं रूकती है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.