पंचकूला,(युद्धवीर सिंह) : पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में New India Sr. Sec. School के वार्षिक उत्सव का धूम-धाम से आयोजन किया गया जिसमें Haryana Vidhan Sabha अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत दी। स्कूल के प्रेसिडेंट के.के. गुप्ता, डायरेक्टर शारदा गुप्ता व प्रिंसिपल अनुपमा ने मुख्य अतिथि ज्ञान चंद गुप्ता (Speaker Haryana Vidhan Sabha) का कार्यक्रम में शामिल होने पर हार्दिक अभिनंदन किया।
दीप प्रज्वलित कर हुई कार्यक्रम की शुरुआत
मुख्य अतिथि ज्ञान चंद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिससे उत्सव का माहौल और अधिक उत्साहवर्धक बन गया। बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छोटे बच्चों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति भी की गई जिसको वहां उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा। इसके साथ ही पुराने सदाबहार गीतों की प्रस्तुति भी सभी ने पसंद की।
![haryana-vdhan-sabha](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2022/12/Haryana-Vidhan-Sabha-.jpg)
शिक्षा जीवन का सबसे अनमोल रत्न : ज्ञान चंद गुप्ता
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बच्चों द्वारा दी गई अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल छात्रों की न केवल उनकी शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करता है बल्कि उन्हें आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मूल्य प्रदान करके अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में भी सक्षम बनाता है। शिक्षा जीवन का सबसे बड़ा रत्न है। शिक्षा से धन, ज्ञान, सदाचार व पराक्रम की वृद्धि होती है। शिक्षित समुदाय किसी भी समाज का पथ प्रदर्शक होता है। विद्यार्थी जिस किसी क्षेत्र का चयन करें, उसमें एक्सीलेंस हासिल करने की जरूरत है। यह केवल मेहनत एवं लगन से ही संभव है। दुनिया नॉलेज पावर की है। शिक्षा में लगातार नवीनता लाने की जरूरत है।
Also read : IRCTC Share Price Today सरकार 15 एवं 16 दिसंबर को आईआरसीटीसी में 5% अपनी हिस्सेदारी 7 फीसदी छूट के साथ बेचेगी, जाने सरकार का न्यूनतम मूल्य
![new-india-school-function](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2022/12/New-India-School-Function-.jpg)
कार्यक्रम को चार चांद लगाने में दर्शकों का रहा अहम योगदान
इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में न्यू इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक उत्सव का धूम-धाम से आयोजन किया गया। किसी ने कि सच ही कहा है दर्शकों के बिना कार्यक्रम अधूरा – अधूरा सा लगाता है इसलिए कार्यक्रम को सफल बनाने में दर्शकों का भी अहम योगदान रहा। इस अवसर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, अंजू गोयल, अजय मित्तल, योगेन्द्र शर्मा साथ ही स्कूल के सभी शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।