Latest Posts

3D AI Social Media Images Bing की सहायता से कैसे Create करे

Step-by-Step Guide Generating 3D AI Social Media Visuals: आर्टिफिशल इंटेलीजेंस अब हमारे समाज में पूरी तरह से फैल चुकी है क्योंकि यह हमारे कंटेंट जेनरेशन से लेकर विजुलाइजेशन तक हर चीज में मौजूद है और हर पर्सन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लेना अच्छा भी लग रहा क्योंकि इससे उसे व्यक्ति का काम चुटकियों में हो रहा है।

आपने Image Generation AI Tools के बारे में तो जरुर सुना होगा जो आपके लिखे हुए टेक्स्ट के अनुसार इमेज को बनाते हैं जो की Fully आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर बनाई जाती है जिसमें कोई भी सच्चाई नहीं होती है बस वह एक टेक्नोलॉजी का सहारा लेता है और उन Image को बनता है अब ऐसा ही एक टूल हमें इंटरनेट पर वायरल होता नजर आ रहा है जिसमें लोग अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को बेहतर बनाने के लिए 3D Images का सहारा लेते नजर आ रहे हैं।

इसके लिए वह एक टूल Microsoft Bing AI Image Creator का इस्तमाल कर रहे यह टूल भी बाकी इमेज जनरेटर टूल्स की तरह ही काम करता है जिसमें जब आप कुछ लिखते हैं उसके बेस पर वह उस Image को Create करता है यह इस्तेमाल करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता यह कंप्लीटली फ्री टूल है जो OpenAI’s DALL-E 3 प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है।

यह भी पढ़े: Online Shopping Scam का अगला शिकार कही आप तो नही जाने कैसे बचे

नीचे दिए गए कुछ AI Generated Images आजकल लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और आज हम आपको यही बताएंगे कि आप यह 3D Image को कैसे बना सकते हैं और आप यह Microsoft Bing Image Creator Tool की मदद से कैसे बना सकते हैं।

Create 3D Images For Social Media With Bing Images Creator
3D Ai Images For Social Media

3D Images Kya hai और यह क्यों Popular है

3D AI Social Media Images आजकल बहुत ही ज्यादा डिमांड में है इसमें बहुत से AI Tools का भी इस्तेमाल कर सकते हैं पर जब यह काम AI छुटकियों में कर सकता है तो आजकल लोग एक AI Image Generator जिसका नाम Bing Image Creator है उसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह आपको बहुत से फीचर्स प्रदान करता है जैसे टेक्स्ट लगाना, स्टीकर इत्यादि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और उस फाइनल फोटो को डाउनलोड करके हम अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को एक नया लुक भी दे सकते हैं क्योंकि वह दिखने में एक 3D लुक देता है जो काफी इंप्रेसिव होता है।

इसके पॉपुलर होने के बहुत से Reasons है जिनमें से कुछ Reasons हम आपको बताते हैं जैसे जब आप एक 3D Image को अपने सोशल मीडिया पर अपनी फाइल नाम के साथ इस्तेमाल करते हैं तो प्रोफाइल पर आने वाले यूजर को वह ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है और User Engagement बढ़ता है क्योंकि सोशल मीडिया एक बहुत भीड़ भाड़ वाली वाला प्लेटफार्म है जिस पर सभी को कुछ डिफरेंट करना होता है और कुछ अलग दिखना भी होता है इसलिए अपनी प्रोफाइल को दूसरो से अलग बनाने के लिए आजकल लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और इससे उन्हें रिजल्ट्स भी मिल रहे हैं लोग उनकी प्रोफाइल को ज्यादा पसंद कर रहे।

Creating 3D AI Social Media Images With Bing Image Creator

सबसे पहले आपको Microsoft Bing Image Creator Tool वेबसाइट पर जाना है।

अब आपको जो भी इमेज बनाने हैं उसके बारे में कुछ टैक्स लिखना है यह टेक्स्ट वह होना चाहिए जो कि आप इस इमेज जेनरेटर से बनवाना चाहते हैं उदाहरण के लिए यदि आप अपने सोशल मीडिया के लिए एक 3D इमेज चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए टेक्स्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपको अपने हिसाब से एडिटिंग करके आप एक 3D इमेज बना सकते हैं

Example:

Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of a social media logo “Social Media Name”. The character must wear casual modern clothing such as Formal Pants and Formal shoes. The background of the image is a social media profile page with a user name “Your Name” and a profile picture that match

अब इस दिए गए टेक्स्ट में आपको सबसे पहले “सोशल मीडिया नाम” को चेंज करना है जैसे यदि आप फेसबुक प्रोफाइल के लिए यह 3D इमेज बना रहे हैं तो आपको सोशल मीडिया नाम की जगह “फेसबुक” टाइप करना है और इसमें आपको यदि अपने नाम के हिसाब से यह 3D इमेज चाहिए तो आपको लास्ट में “Your Name” की जगह अपना नाम टाइप करना है।

इसमें आप उसे करेक्टर के कपड़ों को भी चेंज कर सकते हैं और इसके लिए आपको इस टेक्स्ट में उन कपड़ों का नाम लिखना है जो कपड़े आप उसे कैरेक्टर को पहनना चाहते हैं।

अब आपके सामने वह इमेज जेनरेटर टूल कुछ इमेज जनरेट करके देगा जिनमें से आपको वह इमेज चुननी है जो आपको सबसे ज्यादा अच्छी लगी हो।अब आपको वह इमेज डाउनलोड करनी है और जिस भी सोशल मीडिया पर शेयर करना है अब वह आप कर सकते हैं।

इन सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक इस्तेमाल करके आप कोई भी Image को Create कर सकते हैं सिर्फ आपको अपनी लिखी गई क्वेरी को ध्यान से लिखना होगा क्योंकि यह Image Creator Tool सिर्फ वही इमेज जनरेट करेगा जो कि आपने इसको लिखकर बताया है और आप इसे बेहतरीन इमेज को बना सकते हैं परंतु शर्त यह है कि आपको उसके लिए सही क्वेरी लिखनी होगी जिसकी मदद से वह आपकी उस क्वेरी में लिखी गई चीज को एक इमेज में बदलकर आपको दे देगा।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.