
IG College Kaithal : इन्दिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल की छात्राएं लगातार विश्वविद्यालय के टॉप-10 सूचि में अपना स्थान बना रही है। इसी का एक उदाहरण दोबारा फिर देखने को मिला है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि IG College Kaithal हमेशा से अपने परिणाम के लिए जाना जाता है। इस महाविद्यालय की हमेशा से खासियत रही है कि यहां कि छात्रांए हमेशा किसी भी परिक्षा के परिणाम में टॉप 10 में अपनी जगह बनाती है।
हाल ही में Kurukshetra University द्वारा B.Com के पाँचवे समेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमे छात्रा रूबी ने 507/600 अंक प्राप्त कर 84.5 प्रतिशत के साथ विश्वविधालय में दूसरा साथ वही छात्रा अनु देवी ने 493/600 अंक प्राप्त कर 82.17 प्रतिशत के स्थान यूनिवर्सिटी में सातवाँ स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम पूरे हरियाणा में रोशन किया। कॉलेज के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि इस बार भी छात्राएं टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रही।
Also read : How to use Chat GPT | चैट जीपीटी का प्रयोग कैसे करें
इस खुशी के मौके पर महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया व उप-प्रधान सुभाष शर्मा ने प्राध्यापक्वर्ग व छात्राओं को बधाई दी व कहा कि कॉलेज का एकमात्र उद्देश्य बच्चों को शिक्षित करना है और उसी की बदौलत प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रत्येक संकाय की छात्राओं ने टॉप-10 में अपना नाम दर्ज करवाया है। कॉलेज प्रबंधक समिति के उप प्रधान अरविंद खुरानिया,जनरल सेक्रेटरी नरेंद्र मिगलानी,जॉइंट सेक्रेटरी सतीश चावला एवं सुरेश गुप्ता ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं दी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधान राम बहादुर ख़ुरानिया ने प्राचार्या, प्राध्यापक्वर्ग व छात्राओं को बधाई संदेश भेजे। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ से प्रियंका बिंदलिश,श्वेता गुप्ता,नंदिनी,प्रियंका गोयल,रितु गुप्ता व भावना उपस्थित रहे।