Latest Posts

Infinix Smart 8 Plus Launch| मात्र 6999 रुपए में इतने फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च…

Infinix Smart 8 Plus Launch : टेक्नालॉजी के मामले में भारत देश के एक खासा बाजार बनता जा रहा है। यहां कि अधिकतर आबादी युवा होने के कारण यहां पर मोबाइल निर्माता कंपनियां अपना उत्पाद बेचने में काफी दिलचस्पी दिखाती है।

जब भी कोई कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करती है तो उसको लेकर भारत में काफी रुझान देखा जाता है। Infinix Company अभी हाल में अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं। जिसको लेकर infinix smart 8 plus launch date in India और infinix smart 8 plus launch date in Pakistan काफी सर्च किया जा रहा है। Also read : vivo V3 की लॉन्च होने से पहले सीक्रेट हुए Viral, इतनी होगी कीमत…

भारत में यह स्मार्टफोन ( infinix smart 8 plus launch release date) 9 मार्च से मार्केट में आ जाएगा। वहीं अगर पाकिस्तान की बात करे तो वहां पर यह 21 दिसंबर 2023 को ही लॉन्च हो चुका है, जहां बाजार में इसकी कीमत 29,999 रुपए बताई जा रही है। दूसरी तरफ यदि हम भारत की बात करें तो infinix smart 8 plus price 6,999 रुपए बताई जा रही है।

infinix smart 8 plus Features

आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस smart 8 plus मोबाइल को बनाने में काफी दम लगाए है। इस मोबाइल के कुछ फीचर सीधे एपल के मोबाइल से करते है। यह मोबाइल कैमरे के मामले में, कीमत के मामले में एवं फिर चाहे बैटरी बैकअप या स्टोरेज के मामले में सभी तरीके से धूम मचाने वाला है।

यदि आप भी मोबाइल खरीदने का प्लान बनाने जा रहे हो तो आपको सलाह दी जाती है कि 8 मार्च तक थोड़ा सब्र रखे। मार्केट में इसकी कैसी स्थिति रहेंगी उसके बाद ही आगे का प्लान करें। यहां हम आपको infinix smart 8 plus के कुछ फीचर जैसे कैमरा, प्रोसेसर,स्टोरेज,बैटरी इत्यादि के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए जानना जरूरी है।

  • Display : infinix smart 8 plus की डिस्पले काफी धांसू है। कंपनी ने 6.6 इंच का एचडी + आईपीएस एलसीडी डिस्पले दी हुई है। दूसरी तरफ स्क्रीन के ऊपर मैजिक रिंग दी हुई है। ऐसा पहले एपल ने अपने स्मार्टफोन में किया था।
  • Camera : किसी भी मोबाइल को जब हम खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले उसके कैमरे के फीचर को ही देखते हैं। वीडियों के लिए कंपनी ने बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश दी हुई है जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।
  • Processor & Storage : infinix smart 8 plus में जी36 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है जो इसकी स्पीड को दोगुना करता है। जब भी हम किसी फोन को खरीदने का प्लान करते हैं तो उसके प्रोसेसर और स्टोरेज का भी खासा ध्यान रखते हैं। इस मोबाइल की बात करें तो इसकी इंटरनल मैमोरी 128 जीबी दी गई है। रैम की बात करे तो 8 जीबी तक रैम सपोर्ट करता है।
  • Battery & Other Features : कंपनी ने 18वॉट का फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी चार्जर C टाइप है। इसके अलावा दूसरे फीचर की बात करें तो वे बिल्कुल सामान है जो अन्य मोबाइलों में होते है जैसे डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई इत्यादि है।
  • infinix smart 8 plus Colour : infinix Company ने infinix smart 8 plus को 4जीबी रैम + 128Gb स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट ही पेश किया है। कंपनी ने इसको तीन रंगो में मार्केट में उतार रही है- गैलेक्सी व्हाइट, टिम्बर ब्लैक और शाइनी गोल्ड।

infinix smart 8 plus को लेकर सोशल मीडिया पर Tweet Viral

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.