Infosys Share : Infosys आईटी कंपनी में अपने आप में एक बड़ा नाम है. बीते सप्ताह यानि कि 12 मई को Infosys कंपनी ने अपने एंप्लाइज के लिए कुछ ऐसी घोषणा की है कि जिससे उनकी बल्ले बल्ले हो गई। दोस्तों इसके पीछे का मकसद यही है कि जो बेहतर काम करते है एंप्लाइज वे कंपनी को छोड़कर कहीं ना जाए। साथ ही उनकी भी कंपनी की ग्रोथ के साथ उनकी भी ग्रोथ हो। अब हम सीधे मुद्दे पर आते है और आपको बताते है कि कंपनी ने इस बार अपने कर्मचारियों के लिए 5 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर अलॉट किए है।
ये शेयर दो स्कीमों के माध्यम से कर्मचारियों को दिए गए है। पहली स्कीम 2015 के स्टॉक इंसेंटिव प्लान के तहत लगभग 1,04335 शेयर बांटे है जबकि स्टॉक ओनरशिप 2029 प्रोग्राम के तहत चार लाख सात हजार पांच सौ सताईस शेयर दिए जाएगे। साथियों यह कर्मचारियों के लिए फायदे का सौदा है। अब जैसे-जैसे कंपनी की आर्थिक स्थिति ठीक होगी वैसे वैसे कर्मचारियों की भी स्थिति बेहतर होती जाएगी।
इंफोसिस शेयर की मौजूदा कीमत | Infosys Share Price Today
इंफोसिस शेयर की यदि आज की कीमत की बात करे तो इस समय कंपनी के शेयर खबर लिखते समय 1,255.35 रु. है। कंपनी के शेयर में आज इजाफा हुआ है।