![jat-college-gold-medalist](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2022/12/Jat-College-Kaithal-Gold-Medlist.jpg)
कैथल,(अजय कुमार) : जाट कॉलेज कैथल (Jat College Kaithal) के शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के प्रो सुशील कुमार मलिक ने बताया कि अनुज मालिक बीए तृतीय वर्ष के 81kg भार व हरजीत सिंह बीए तृतीय वर्ष के 66kg जुड्डो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।
दोनों ही छात्रों को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टीम में चयन हुआ है। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ भीम सिंह चहल ने छात्र अनुज मालिक, हरजीत सिंह को बधाई दी। जाट हाई स्कूल सोसाइटी के संयोजक सतबीर मालिक, पूर्व प्रधान जाट शिक्षा सामति बलवान कोटड़ा, जयप्रकाश जागलान, राजेन्द्र ढुल पाई, अवतार सिंह चीका, सूरज सहारण आदि सभी सदस्यो नेगोल्ड मेडल विजेता छात्रो को फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं उनके मंगल भविष्य की कामना की।
Jat College Kaithal के छात्र-छात्राएं कर रहे अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन
संयोजक सतबीर मलिक ने बताया कि जाट शिक्षण संस्थान मे पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राए अपनी कड़ी मेहनत से जाट शिक्षण संस्थान का नाम राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर ऊंचा कर रहे है। जाट शिक्षण संस्थान मे पढ़ाई करने वाले छात्र व छात्राएं हर क्षेत्र में अव्वल नंबर पर रहकर अपने संस्थान का नाम रोशन कर रहे है।