![jat-college-nss-volunteers](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2022/12/Jat-College-Kaithal-NSS-Volunteers-.jpg)
कैथल,(अजय कुमार) : आज के दिन जाट कॉलेज कैथल में NSS ईकाई प्रोग्राम ऑफिसर डॉ रेणुका द्वारा स्वयं सेवकों को एनएसएस सात दिवसीय शिविर के प्रमाण पत्र किए वितरित। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य डॉ भीम सिंह चहल ने एनएसएस इकाई के अधिकारी डॉ रेणुका एवं एनएसएस स्वयं सेवकों को बधाई दी।
कॉलेज प्राचार्य डॉ भीम सिंह चहल ने सभी NSS Volunteers को नशे के बारे में जागरूक करते हुए नशे के दुष्प्रभाव बताए और नशे ना करने के प्रति जागरूक किया। अंत में सभी एनएसएस स्वयं सेवकों को शिविर के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इन NSS Volunteers को मिला अवॉर्ड
इस शिविर में यूनिट अवॉर्ड हर्ष बुरा, बेस्ट मेल वालंटियर अजय, बेस्ट फीमेल वालंटियर मीनाक्षी, स्टार वालंटियर मनीष कुमार, बेस्ट टीम अवॉर्ड सहारण बटालियन को दिए गए।
संस्थान के ये सदस्य रहे मौजूद
जाट हाई स्कूल सोसायटी प्रबंधक समिति के संयोजक सतबीर मलिक, जाट शिक्षा समिति पूर्व प्रधान बलवान कोटडा, बलराज नौच,सूरज सहारण, राजेंद्र ढुल, अवतार सिंह चीका, प्रेम मलिक, एडवोकेट जयप्रकाश जागलान सभी सदस्यों ने सभी एनएसएस स्वयं सेवकों को बधाई देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ भीम सिंह, प्रो. मनीष कुमार, प्रो. विकास नैन, प्रो.पूनम, प्रो. बिंदर कुमारी, प्रो. प्रोमिला, प्रो. डिंपल और एनएसएस स्वयं सेवक हर्ष बुरा, अजय, विजय, काजल, स्वाति, नेहा आदि सभी मौजूद स्टाफ सदस्य और स्वयं सेवक मौजूद रहे ।