Latest Posts

Live voting updates | Karnataka Election 2023: आखिर Bjp और Congress के लिए कर्नाटक क्यों बनी प्रतिष्ठा की लड़ाई

Live voting updates | Karnataka Election 2023: कर्नाटक में चुनावी प्रचार थम गया हैं। कल से वोटिंग शुरू होगी। जिसका रिजल्ट 13 मई को आएगा। भाजपा की तरफ से आखिरी दिन रोड शो अमित शाह की तरफ से किया गया। तो वहीं इस बार के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की भारी टक्कर देखी जा रही हैं। जिसका मुख्य तौर पर 13 को आए परिणाम पर ही पता चलेगा। कर्नाटक में 224 विधानसभा की सीटें है और जो भी पार्टी 113 सीट जीत कर लाती है

Also read : Abhay Singh Chautala : हर रोज सरकारी नौकरी खत्म करने के नए-नए तरीके निकाल रही भाजपा गठबंधन सरकार

उसी की सरकार बनेगी। इस बार के चुनावी प्रचार में भी सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी। कर्नाटक विधानसभा का एक ट्रेंड हमेशा से रहा है कि जिस भी पार्टी की सरकार आती है उसके बाद दूसरी पार्टी को मौका दिया जाता है। अब की बार यहां बीजेपी की सरकार है। अब देखना होगा कि क्या आखिर में बीजेपी अपनी सरकार दोबारा बना पाएंगी या फिर कांग्रेस इस बार बाजी मार जाएगी।

Karnataka Election में BJP राष्ट्रीय मुद्दों पर मजबूत तो वहीं Congress की स्थानीय मुद्दों पर पकड़

इस बार का चुनावी प्रचार बड़ा ही रोमांचक रहा। जहां एक तरफ भाजपा ने राष्ट्रीय मुद्दों को साथ में लेकर प्रचार किया तो वहीं कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर बेहतर पकड़ बनाए दिखी। अब तक के रुझानों से पता चलता है कि कहीं कांग्रेस इस बार चुनावों में बाजी मार सकती है। जैसे ही चुनाव का बिगुल थमा उसके बाद आधी रात को PM Modi की वीडियों को बीजेपी के ट्विटर अकांट से ट्विट किया गया। जिसमें पीएम मोदी बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे है। अब देखना होगा कि आने वाले नतीजों मे ऊंट किस करवट बैठता है।Karnataka Election भाजपा दोबारा से कमल खिला पाएगी या फिर कांग्रेस का आगमन होगा।

Karnataka Election मे चुनाव के पुख्ता इंतजाम

कर्नाटक की सभी 224 सीटों पर वोटिंग आज शुरू हो चुकी है। इस बार का चुनाव काफी रोमांचक है क्योंकि इस चुनाव में बड़े से बड़ा दिग्गज मैदान में उतरा हुआ है। आज वोटिंग के दिन मौजूदा सीएम बसवराज बोम्मई ने लोगों से कर्नाटक के विकास के लिए वोट करने के लिए सभी से अपील की है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बेंगलुरु के विजय नगर मतदान केंद्र में वोट डाला। उन्होंने कहा कि मैने तो आज अपना वोट डबल इंजन सरकार के लिए डाल दिया है आप भी इसमे अपना योगदान अवश्य दे।

Karnataka Election में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार मैदान में

Karnataka Election पर इस बार पूरे देश की निगाह बनी हुई है। आपकों बता दे कि इस बार 224 सीटों पर 2615 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है।

901 प्रत्याशीनिर्दलीय
221 प्रत्याशीकांग्रेस
224 प्रत्याशीभाजपा
205 प्रत्याशीजेडीएस
208 प्रत्याशीआम आदमी पार्टी
127 प्रत्याशीबसपा
14 प्रत्याशीसमाजवादी पार्टी
9 प्रत्याशीएनसीपी
669 प्रत्याशीअन्य दल
कुल प्रत्याशी = 2615 उम्मीदवार—–

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.