Latest Posts

Karnataka Legislative Assembly Live Voting Poll Today : Bharatiya Janata Party और Indian National Congress दोनों के बीच कांटे की टक्कर, देखे हर Update

karnataka-legislative-assembly

Karnataka Legislative Assembly Live Voting Poll : Bharatiya Janata Party और Indian National Congress दोनों के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है। सात पर्सेट मौजूदा समय में छोटी पार्टी को नुकसान दिख रहा है। इस समय Karnataka Legislative Assembly की वोटिंग की गिनती चल रही है। खबर लिखते समय कांग्रेस 118 और बीजेपी 79 सीटो पर है और जेडीएस 24 सीटों पर है।

आपकों बता दें कि कर्नाटक में कुल 224 सीटें है जिनमें से 113 पर पूर्ण बहुमत है। वही कांग्रेस वहां अकेले पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है। साथियों आपकों बता दें कि कांग्रेस के लिए भी यह चुनाव अहम था क्योंकि यहां से ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यश्र खड़गे यहीं से आते है। जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां टी-20 का मैच चल रहा है तो वहीं जीडीएस भी इस बार की सरकार में अहम रोल अदा कर सकती है। अभी फिलहाल कांउटिंग चल रही है। पहले से राजनीति में कुछ कहना सही नहीं होगा।

दोस्तों हमारा हमेशा से प्रयास रहा है कि हमेंशा आपके लिए कुछ अलग से हटकर किया जाए ताकि आपकों सच से वाकिफ किया जाए। यदि आप किसी भी प्रकार की चुनाव से संबंधित अपडेट देखना चाहते है तो आप भारत निर्वाचन आयोग की साइट पर देख सकते है। अपने को भी अपडेट रख सकते है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.