KARTET Result 2025 Released: जिन अभ्यर्थियों ने KARTET का एग्जाम दिया था, स्कूल शिक्षा विभाग ने उनका रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यार्थी अपना रिजल्ट ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट sts.karnataka.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
जैसे ही अभ्यार्थी इस वेबसाइट पर जाते हैं तो उन्हें Kartet Application नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर लॉग इन करना होगा। खास बात इस बार विभाग ने अभ्यर्थियों की आंसर की भी जारी की है। यदि किसी भी उम्मीदवार को अपने नंबरों को लेकर किसी भी प्रकार का संशय है तो वह आंसर की को चेक कर सकता है।
Also read: SSC CHSL Kya Hota Hai: 2026 ke liye दिशा निर्देश
उम्मीदवार को यदि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है अपना रिजल्ट चेक करते समय तो आप अपना रिजल्ट हमारे द्वारा बताए गए कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
KARTET Result kaise check karen
1 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल पर जाकर Kartet Official Website sts.karnataka.gov.in पर क्लिक करें और सर्च करें।
2 साइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर KARTET Result का ऑप्शन दिखाई देगा। वहां पर आपको क्लिक करना है।
3 KARTET Result पर क्लिक करने के बाद जो वहां पर भरने के लिए पूछा गया है जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि को भरे और लॉगिन करने के लिए सबमिट कर दें।
4 इसके बाद आपको अपना रिजल्ट शो हो जाएगा। भविष्य के लिए आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर ले।
KARTET kya hota hai
KARTET एक प्रकार के टेस्ट होता है जो टीचर लगने के लिए सबसे पहले पास करना होता है। हर राज्य अपने-अपने स्तर पर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट लेता है।
Also rea: IAS vs IPS – Dono Services Ka Clear Aur Practical Comparison
KARTET टेस्ट कर्नाटक सरकार लेती है। यह साल में एक बार आयोजित किया जाता है। इसको पास करने वाले अभ्यर्थी ही टीचर लगने के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
KARTET का शाब्दिक अर्थ है- कर्नाटक टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट। KARTET टेस्ट दो भागों में होता है अर्थात इसके दो पेपर होते हैं। जो अभ्यर्थी केवल कक्षा पहली से 6वीं तक ही पढ़ाना चाहता है, उसके लिए पेपर 1 होता है। इसके साथ ही पेपर दो उन अभ्यार्थियों के लिए होता है जो कक्षा 6 से 8 तक बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं।

