Maharashtra Bus Accident : महाराष्ट्रा के बुलढाणा में शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। सूत्रों के हवाले से पता चला कि बीती रात बस नागपुर जा रही थी। जब यह बुलढाणा समृद्धि एकस्प्रेसवे पर पहुंची तो अचानक पलट गई। जिसके बाद बस में आग लग गई। अब तक 26 यात्रियों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि बस में 33 कुल लोग सवार थे। जैसे ही घटना का जानकारी मिली बचाव दल और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
शिंदे सरकार ने किया सहायता का ऐलान | Maharashtra Bus Accident : shinde sarakaar ne kiya sahaayata ka ailaan
बीती रात जैसे ही यह हादसा हुआ मुख्यमंत्री शिंदे ने वहां के कलेक्टर और एसपी से जानकारी ली। शिंदे सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की है तथा घायल यात्रियों का सरकारी खर्चे पर बेहतर इलाज देने को भी कहा है। मामले की अभी जांच की जा रही है जिसके बाद ही हादसे के बारें में पता चलेगा कि किन कारणों से यह हादसा हुआ।

