Latest Posts

अब इंस्टाग्राम भेजेगा आपको हर 10 मिनट में रिमाइंडर ताकि आप जल्दी सो जाए

Meta launches “Nighttime Nudges to Remind Users it’s Time To Go To Sleep: अगर आप भी ज्यादा इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं और आपके घर में भी आपके बच्चे इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है आपको बता दें की इंस्टाग्राम चलाना कोई बुरी बात नहीं है पर इंस्टाग्राम का अधिक उपयोग करना यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक माना गया है।

इसी बीच इंस्टाग्राम में अपना एक बेहतरीन फीचर जिसका नाम NightTime Nudges है वह लॉन्च कर दिया गया है इसका काम आपको ज्यादा इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने से रोकना होगा।ऐसे फीचर्स इंस्टाग्राम हर साल लेकर आता है क्योंकि इंस्टाग्राम बच्चे और बड़े दोनों की ही सेफ्टी की बात करता है चले जानते हैं की इंस्टाग्राम नाइटटाइम नजेस फीचर्स क्या है।

यह भी पढ़े: Unlimited 5G का अंत: Airtel और Jio 5G डेटा प्लान की कीमतें बढ़ा सकते हैं

यह फीचर उन लोगों को के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो रात-रात भर इंस्टाग्राम Reels को देखते रहते हैं और अपना वक्त और अपना शरीर खराब करते हैं इंस्टाग्राम द्वारा यह फीचर Night Time Nudges नाम से लॉन्च किया गया है यह इंस्टाग्राम लेटेस्ट फीचर हर 10 मिनट में आपको एक रिमाइंडर देगा और आपको इंस्टाग्राम बंद करने के लिए भी कहेगा।

यह फीचर इसलिए भी लाया गया है क्योंकि आपके बच्चे जब इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने बैठते हैं तब वह रात को अपनी नींद पूरी नहीं करते हैं।

क्योंकि Meta bahut अच्छे से जानता है की आजकल का यूथ कोई भी काम करने बैठता है तो उसे एक हद तक नहीं करता है वह उसे अनलिमिटेड इस्तेमाल करना चाहता है। जैसे अगर कोई व्यक्ति गेम्स खेल रहा है तो वह पूरी रात गेमिंग करने को हमेशा तैयार रहता है वैसे ही यदि कोई बच्चा या इंसान इंस्टाग्राम Reels देख रहा है तो वह भी पूरी रात वह Reels इत्यादि चीजों के लिए हमेशा रेडी रहता है इसी आदत को छुड़वाने के लिए इंस्टाग्राम ने यह फीचर लॉन्च किया है।

अब यह फीचर कितना फायदेमंद होता है यह तो वक्त ही बताएगा परंतु सेफ्टी की बात करें तो यह फेसबुक, गूगल, यूट्यूब जैसी बड़ी-बड़ी कंपनी आजकल बहुत से सेफ्टी फीचर्स निकल रहे हैं अभी इन सेफ्टी फीचर्स का कितना इस्तेमाल होता है यह तो लोगों के ऊपर निर्भर करता है क्योंकि जिसे अपनी लाइफ को बेहतर बनाना है वह इन फीचर्स का उपयोग भी ज्यादा से ज्यादा ही करता है। पर यह फीचर मां-बाप के लिए भी एक चैन की सांस देने वाला बन सकता है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.