Latest Posts

Oscar Nomination 2024: 12th Fail को नहीं मिला ऑस्कर बल्कि यह मूवी ने जीता है ऑस्कर

Oscar Nomination 2024 Result: हाल ही में हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों और स्टार्स को ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया यह अब तक का 96th अवार्ड शो था जिसमें बड़ा ही इंटरेस्टिंग रिजल्ट निकल कर सामने आया है इसमें लगभग 23 फिल्म की कैटिगरीज को नॉमिनेट किया गया था जिसमें की सभी हॉलीवुड मूवीज ही देखने को मिली है।

दर्शकों द्वारा यह भी आस लगाई जा रही थी कि भारत में अभी हाल ही में रिलीज हुई 12th Fail मूवी को भी ऑस्कर मिलने की संभावना है परंतु इस बार ऐसा नही हो पाया बल्कि यह अवार्ड भारत पर ही बनी एक डॉक्यूमेंट्री मूवी को मिला है।

चलिए जानते है की वह मूवी कौनसी है और यदि हम यह भी बात करें इस बार Oscar Nomination 2024 में टोटल बेस्ट मूवीज की तो इसमें टोटल 10 मूवीस को नॉमिनेट किया गया था जो की है

  • अमेरिकन फिक्शन
  • एनाटोमी ऑफ ए फॉल
  • बार्बी
  • द होल्डोवर
  • किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मून
  • मेस्ट्रो
  • ओपेनहाइमर
  • पास्ट लाइव्स
  • पूअर थिंग्सद
  • जोन ऑफ इंटरेस्ट

जिसमें Oppenheimer जो की क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्मित है उसे 13 कैटिगरीज में नॉमिनेट किया गया है जो की सबसे आगे चल रही है दूसरे नंबर पर यदि हम बात करें तो Poor Things दूसरे नंबर पर अपना स्थान बनाया हुआ है जो की 11 कैटिगरीज में नॉमिनेट की गई है और अब बात करते हैं अपनी तीसरी कैटेगरी की जो की Killers Of the Flower Moon मूवी है जिसे 10 कैटिगरीज में नॉमिनेट किया गया है।

यह भी पढ़े: यह है कुछ जबरदस्त Movies जिनका जादू 2024 मे भी है बरकरार

क्या 12th Fail मूवी को आस्कर क्यों नही मिला?

जब से 12वीं Fail मूवी भारत में रिलीज हुई है इसका क्रेज लोगों में अभी तक शांत नहीं हुआ है और हर व्यक्ति द्वारा यह आस लगाई जा रही थी कि 2024 के ऑस्कर नॉमिनेशंस मे 12वीं Fail मूवी को नॉमिनेट किया जा सकता है परंतु इस बार 12वीं Fail मूवी को ऑस्कर नहीं मिला है बल्कि यह इस कैटेगरी में यह अवार्ड “To Kill a Tiger” नाम की एक डॉक्युमेंट्री मूवी को मिला है।

यह निशा पाहुजा द्वारा बनाई गई भारत के एक छोटे गांव पर आधारित मूवी है निशा एक कनाडा की रहने वाली सिटीजन है जो की दिल्ली से पैदा हुई थी और उनकी यह मूवी को कनाडा में “बेस्ट कैनेडियन फीचर फिल्म” से भी नवाजा गया था इसलिए इस साल 12वीं फेल पास मूवी को उसका बोर्ड नहीं मिल पाया है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.