Our Story

Hindustan Ekta की स्थापना वर्ष 2020 में एक छोटे से लेकिन समर्पित प्रयास के रूप में हुई। शुरुआत में हमने इसे एक मासिक अख़बार के रूप में लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य था—सच्ची, निष्पक्ष और सरल भाषा में लोगों तक वास्तविक जानकारी पहुँचाना। उस समय स्वतंत्र और बेझिझक पत्रकारिता की कमी थी, इसलिए हमने तय किया कि सच कहने की पहल हम ख़ुद करेंगे।

पाँच वर्षों की लगातार मेहनत, ग्राउंड रिपोर्टिंग और पाठकों के विश्वास ने Hindustan Ekta को मज़बूत बनाया। इसी विश्वास की बदौलत 2025 में हमने अपने अख़बार को मासिक से बढ़ाकर साप्ताहिक रूप में प्रकाशित करना शुरू किया, ताकि हर महत्वपूर्ण मुद्दा समय पर और अधिक विस्तार से आप तक पहुँच सके।

हमारा डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म—hindustanekta.com—आज उन सभी विषयों को कवर करता है जिन्हें लोग इंटरनेट पर खोजते हैं: देश-दुनिया की खबरें, समाज, शिक्षा, करियर, राजनीति, ऑटो, जनहित और आम लोगों की समस्याएँ। हमारी सबसे बड़ी पहचान है जटिल बातों को सरल भाषा में समझाना, ताकि हर पाठक स्पष्ट और सही निर्णय ले सके।

हमारा विश्वास है कि पत्रकारिता का मूल उद्देश्य जनता की आवाज़ बनना है। जब मुख्यधारा का मीडिया सच को न देखे या न सुने, तब किसी को आगे आकर बोलना होता है—और हमने वही किया है।

क्योंकि आपको जानना चाहिए सच!

hindustanekta