![samsung-galaxy](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2023/07/Samsung-Galaxy-M34-5G.jpg)
Samsung Galaxy M34 5G : Samsung हर साल कोई ना कोई मोबाइल मार्केट में लाकर तहलका मचाती रहती है। साथियों इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। सैमसंग का एक फोन मार्केट में सभी कंपनियों पर भारी पड़ गया। जब आप इस धांसू मोबाइल की कीमत को सुनोगे तो आपके पांव तले से जमीन खिसक जाएंगी। बता दें कि इस फोन की पहली सेल पर काफी छूट दी गई है।
माना जा रहा है की इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम है। आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है जो मोबाइल को खरीदना चाह रहे है। 15 जुलाई से इस मोबाइल की प्राइम डे सेल शुरू हो जाएंगी। हालांकि इसकी बुकिंग 7 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 15 जुलाई को जो लोग मोबाइल की खरीददारी करेंगे उनको डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
Samsung Galaxy M34 5G मार्केट में दिखेगा तीन रंगों में
कंपनी लोगों की पसंद को भी ध्यान में रखा है। इस मोबाइल को कंपनी ने तीन रंगों में लेकर आई है। प्रिज्म सिल्वर, वॉटर ब्लू कलर और मिडनाइट ब्लू।
Samsung Galaxy M34 5G का कैमरा, बैटरी और स्टोरेज इत्यादि
जब भी कोई व्यक्ति मार्केट में मोबाइल खरीदने जाता है तो वह सबसे पहले मोबाइल का कैमरा बैटरी और स्टोरेज को ही देखता है। उसके बाद ही वह इसके अन्य फीचर्स के बारे में जानता है। कंपनी ने इन सब बातों का इस मोबाइल के निर्माण में काफी ध्यान रखा है। यदि हम इसके पीछे वाले कैमरे की बात करे तो 50 मेगा पिक्सल के तीन कैमरे है और सेल्फी लेने के लिए आगे 13 मेगापिक्सल का एक कैमरा है। बैटरी के मामले में भी यह फोन बेहतर है। इस फोन की 6000mAh बैटरी की क्षमता है। जो 25W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy के नए फोन की स्टोरेज
जब इस मोबाइल में इतनी ज्यादा खासियत है तो स्टोरेज के मामले में भी कम नहीं है। इस मोबाइल की 128 जीबी की स्टोरेज है। जो अपने आप में बहुत अधिक है। कंपनियां मार्केट में एक से बढ़कर एक फोन मार्केट में लाती रहती है तो वहीं सैमसंग कंपनी का यह नया फोन है जिसने आते ही मार्केट में आग लगा दी है। 7 जुलाई से बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप इसको ऑनलाइन भी खरीद सकते है।