Satyendar Jain DDU Hospital Admit : बीते एक साल से तिहाड़ जेल मे आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन तिहाड़ जैल में बंद है जिस पर अभी कानूनी कार्यवाही चल रही है। अक्सर देखने में आया की बीजेपी समय- समय पर सत्येंद्र जैन को लेकर एक से बढ़कर एक बड़े खुलासे करती रही है। अभी एक दिन पहले ही आप पार्टी द्वारा मुद्दा उठाया गया था कि कोर्ट में पेश होते समया सत्येंद्र जैन के साथ कोर्ट मे पुलिस द्वारा सही व्यवहार नहीं किया गया।
जिसके बाद दिल्ली पुलिस और आप सरकार एक बार फिर आमने-सामने हो गई थी। अभी कुछ समय पहले ही खबर आई की सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिर गए जिसके बाद उनकों DDU Hospital में भर्ती करवाया गया। जहां उनका डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का को अस्पताल में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। इससे पहले भी सत्येंद्र जैन चक्कर आने से बाथरूम में गिर गए थे। अहम बात यह है कि सत्येंद्र जैन को सपाइन की बिमारी है जिसके लिए उनकी सर्जरी होनी है।