Latest Posts

Sigma Male Kya Hai और सिग्मा मेल Rules क्या है?

सिगमा मेल (Sigma Male) विषय के बारे में ढूंढते हुए यह तक पहुँच गए बहुत सी वेबसाइट्स आपने देखी होगी परन्तु पूर्ण रूप से जवाब नहीं मिल पाया की आखिरकार सिग्मा मेल क्या है (Sigma Male Kya Hai) चलिए आपके मन में इससे सम्बंधित जो भी प्रश्न है आज वह सभी प्रश्नो को आपके मन से खत्म करने की हम कोशिश करेंगे की आखिकार यह सिग्मा मेल जोकि इंटरनेट पर हर जगह आपको दिखाई दे रहा है।

सिग्मा मेल क्या है | What is Sigma Male in Hindi

Sigma male kya hai

सिग्मा मेल(Sigma Male) एक ऐसा व्यक्ति होता है जोकि ज़िंदगी को अपने रूल्स और रेगुलेशंस की तर्ज़ पर जीता है इसको समाज और दुनिया से कोई ज्यादा मतलब नहीं होता और वह दिमागी रूप से एक दम स्वतंत्र जीवन जीने में विश्वाश रखते है और खुद में ही मगन रहते है सामान्य व्यक्ति के सोचने का तरीका और इसके सोचने के तरीके में बेहद अंतर है क्युकी सामान्य व्यक्ति हमेशा समाज के नियमो के अनुसार अपना जीवन जीता वही दूसरी और यह खुद के बनाये नियमो जे अनुसार जीता है।

सिगमा मेल का क्या मतलब है | Sigma Male Meaning

Sigma वर्ड जोकि आप हर जगह सुन रहे है वह एक ग्रीक वर्ड है जिसका इस्तेमाल मैथमेटिक्स इक्वेशंस में किसी एक सीरीज के पार्ट्स को जोड़ने के लिए इस्तेमाल होता है सिग्मा(Sigma) को एक सिंबल से दर्शाया जाता है जोकि है यह Symbol Σ और जो यह वर्ड सिग्मा है।

जोकि आप इंटरनेट या सोशल मीडिया पर सुन रहे इसका कोई भी साइंटिफिक या कोई स्पेसिफिक मतलब नहीं है यह सिर्फ इंटरनेट और सोशल मीडिया पर इस्तेमाल किया गया और यह वर्ड सिग्मा वायरल हो गया और तब से ही यह “सिग्मा मेल” नाम का वर्ड हमारे सामने आया।

यह भी पढ़े : Brand Ambassador Kya Hota Hai Or Kaise Bane ?

सिग्मा मेल की उत्पति | Sigma Male Origin

सिग्मा मेल टर्म की उत्पति इंटरनेट और सोशल मीडिया के कारण ज्यादा उजागर हुई है और यह एक पॉप कल्चर कॉन्सेप्ट (Pop Culture Concept) के आधार पर बनी है यह किसी भी व्यक्ति के जीवन जीने की कला, उसके गुण और व्यव्हार को प्रदर्शित करने के लिए इस्तेमाल होती है इसमें हर व्यक्ति को एक पर्सनेलिटी टाइप्स (Personality Types) में बाँट दिया जाता है जैसे की सिग्मा मेल, अल्फा मेल या बीटा मेल | इसमें हर व्यक्ति के गुण और विचारो के आधार पर सबको एक लेबल या टैग दिया जाता है जिसे हम मेल पर्सनेलिटी टाइप्स (Male Personality Types) कहते है।

पॉप कल्चर क्या है | Pop Culture Kya Hai

पॉप कल्चर वर्ड का मतलब है एक ऐसा टॉपिक जो की देश दुनिया में सबसे लोकप्रिय हुआ है पॉप कल्चर (Pop Culture)की फुल फॉर्म है “पॉपुलर कल्चर” जिसे शॉर्ट में पॉप कल्चर कहा जाता है आप इसे आसान शब्दों में “ट्रेंडिंग टॉपिक्स” बोल सकते है और यह सभी टॉपिक्स एंटरटेनमेंट , म्यूजिक , फैशन या आर्ट इत्यादि से सम्बंधित होते है।

यह सभी ट्रेंड्स वक़्त वक़्त पर बदलते होते रहते है जैसे किसी देश में यह एंटरटेनमेंट विषय ट्रेंडिंग में होता है और किसी देश में स्पोर्ट्स और यह सभी ट्रेंड्स सोशल मीडिया या इंटरनेट के माध्यम से लगातार बदलते रहते है।

सिग्मा मेल रूल्स क्या है | Sigma Male Rules

सिग्मा मेल(Sigma Male) टाइप के लोगो के कोई स्पेसिफिक रूल्स या रेगुलेशंस नहीं होते है क्युकी यह सबकुछ इंटरनेट पर एक पॉपुलर ट्रेंड के चलते प्रचलित हुआ है इसीलिए यह सिर्फ एक ट्रेंड ही है और कुछ नहीं क्युकी हर व्यक्ति की जीवन शैली के अनुसार यह रूल्स होते है पर यदि हम इसी ट्रेंड के हिसाब से देखे तो एक सिग्मा मेल कुछ रूल्स पर अपनी लाइफ जीता है और जोकि है:

आत्मविश्वास: सिग्मा मेल टाइप लोगो को आत्मविश्वाश बेहद मज़बूत होता है और यह जो सोच लेते है उसको पाने के लिए यह दिन रात एक कर देते है और उसको पाकर ही दम लेते है।

अकेलापन : यह लोग अकेलेपन से बेहद प्यार करते है और इसी अकेलेपन को यह अपना सबसे गुण भी मानते है क्युकी जिस व्यक्ति को अकेलेपन में सुख मिलता है वह व्यक्ति दुनिया के बड़े से बड़े दुःख को आसानी से झेल सकता है।

आज़ादी: इन लोगो को अपनी आज़ादी से बड़ा प्यार होता है और इनका दिमाग भी तभी काम करता है जब यह लोग आजादी से खुद की जिंदगी जीते है यह समाज के नियमो से एक दम विपरीत चलते है इसीलिए यह रूल Sigma Male टाइप के लोगो का सबसे बडा रूल है।

खुद पर निर्भर रहना: यह लोग ज़िंदगी में किसी दूसरे पर निर्भर बेहद कम रहते है क्युकी उनका स्वभाव ही अकेलेपन वाला होता है इसीलिए यह खुद को ही इतना निपुण करते है ताकि किसी दूसरे पर निर्भर न रहना पड़े।

डिसीजन मेकिंग: इन लोगो की डिसिशन मेकिंग काफी फ़ास्ट और सटीक होती है यह लोग कोई भी काम पर ज्यादा सोचना पसंद नहीं करते और जल्द से जल्द वह काम को पूरा करते है।

मेल पर्सनेलिटी के प्रकार | Male Personality Types

बताया जाता है की मेल पर्सनेलिटी टाइप्स (Male Personality Types) की सख्या 7 है जिनमे Zeta Male & Delta Male Personality Type भी शामिल है परन्तु हम लोग आपको टॉप 5 टाइप्स की मेल पर्सनालिटी के बारे में बतायेगे जोकि आप निचे फिये गए इन्फोग्राफिक में पढ़ सकते है :

Sigma-Male Personality Types

सिग्मा मेल को कैसे पहचाने | How To Indentify Sigma Male

सिग्मा मेल टाइप के लोगो की पहचान करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्युकी यह सामान्य व्यक्ति से थोड़ा अलग जो होते है देखिये हर व्यक्ति की पहचान सिर्फ उसके व्यक्तिगत जीवन के आधार पर कर सकते है जैसे की वह अपनी लाइफ को किस तरह से जीता है और समाज में वह कितना घुल मिल कर रहता है|

सिग्मा मेल टाइप के लोगो की पहचान उनकी जीवन शैली देख कर कर सकते है जैसे वह लोग थोड़ा Introvert मतबल थोड़ा कम बोलने वाले होते है और वह किसी भी रूल्स को नहीं मानते वह सिर्फ अपने अंदाज़ में जिंदगी को जीते है इसीलिए आप इन चीज़ो को ध्यान में रख कर सिग्मा मेल के बारे में थोड़ा अंदाज़ा लगा सकते है।

सिग्मा मेल कैसे बने | Sigma Male Kaise Bane

Sigma Male kya hai

सिग्मा मेल बनने के लिए न तो कोई रास्ता है और न ही कोई ऑफिसियल स्टेप्स जिनसे आप एक सिग्मा मेल(Sigma Male) बन जाओगे परन्तु यदि आप फिर भी एक सिग्मा मेल बनना चाहते है तो आप कुछ रूल्स या विशेषताओं को अपनी व्यव्हार में बदली कर आप एक सिग्मा मेल का जीवन जी सकते है परन्तु ध्यान रहे यह सिर्फ तभी संभव है जब आप अपने अंदर कुछ बदलाव करने में सफल होंगे। जैसे की:

1.आपको अपना आत्मविश्वाश बढ़ाना होगा।
2.खुद को अकेले रहने के लिए तैयार करना होगा।
3.अपने सोशल सर्किल को कम से कम रखना होगा।
4.आपको थोड़ा इंट्रोवर्ट बनने की कोशिश करनी है मतलब कम बोलो पर जबरदस्त बोलो।
5.आपको खुद को बेहतर बनाने के लिए खुद के कुछ रूल्स बनाने होंगे और उनपर चलना भी होगा।

वैसे तो बहुत से रूल्स या विशेषताएं है जोकि यदि आप अपने जीवन में आजमाते है तब आप भी एक सिग्मा मेल जैसा जीवन जी सकते है परन्तु याद रहे यह सिर्फ खुद को खुश करने के लिए ही होगा क्युकी सिग्मा मेल जैसा इस समाज में कुछ नहीं है यह सिर्फ इंटरनेट और सोशल मीडिया द्वारा वायरल एक मेमे है जोकि आजकल सिग्मा मेल के नाम से जाना जाता है।

क्या सिग्मा मेल खतरनाक होते है | Is Sigma Male Dangerous ?

नहीं सिग्मा मेल बिलकुल भी हानिकारक नहीं होते क्युकी होते तो यह भी इंसान ही है बस थोड़े से प्रवृति में हमसे थोड़े अलग होते है क्युकी हर व्यक्ति के जीवन जीने का तरीका होता है। सिग्मा में के इसी व्यक्तिगत व्यव्हार के कारन कुछ लोग उसको थोड़ा हानिकारक बता सकते है क्युकी सिग्मा मेल थोड़ा कम बोलने वाला और रूल्स को न मैंने वाला एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसको समाज के रीती रिवाज़ या उनके बनाये गए किसी नियमो को मानना अच्छा नहीं लगता। वह सिर्फ अपने बनाये नियमो के अनुसार ही चलता है।

कुछ लोगो को वह इसीलिए भी अजीब और हानिकारक लग सकता है क्युकी वह सोशल लाइफ में हर किसी से घुल मिल कर रहने वाला व्यक्ति नहीं होता वह सिर्फ कुछ चुनिंदा इंसानो के साथ ही व्यव्हार रखता है। अब यदि कोई व्यक्ति कम बोलता हो और किसी की भी एक न सुनता हो इसका मतलब यह नहीं है की वह समाज के लिए हानिकारक है हर किसी के जीवन जीने की कला होती है और सिग्मा मेल की यही कला है।

Alpha Male Vs Sigma Male में अंतर को समझे

अल्फा मेल और सिग्मा मेल दोनो ही एक व्यक्तिगण रूप के दो पहलु है एक व्यक्ति सिग्मा मेल है या अल्फा मेल है यह व्यक्ति के गुणों पर भी निर्भर करता है और यह कहना उचित नही होगा की कोई व्यक्ति पूर्ण रुप से कोई अल्फा मेल है या सिग्मा मेल है। उसके गुणों के आधार पर हम लोग पहचान कर सकते है की कोई व्यक्ति किस रूप से संबंध रखता है चलिए दोनो में कुछ अंतरों को समझते है।

सिग्मा मेल और अल्फा मेल मे क्या अंतर है:

✅ आप समाज में अल्फा मेल को एक व्यक्ति के रूप में देखेगे की वह समाज में अपने अधिकार और सामाजिक दबाव के नीचे दबा हुआ मिलेगा क्युकी वह समाज के नियमो के अनुसार चलता है। जबकि सिग्मा मेल को समाज से कोई लेना देना नही क्युकी वह सामाजिक दुनिया से दूर रहते है।

✅ अल्फा मेल अपने जीवन को एक सुखमय तरीके से जीना पसंद करते है और परंतु इसके विपरित सिग्मा मेल पर जब भी कोई दुख या परेशानी इत्यादि आती है तब वह उसके बारे में ज्यादा कुछ सोच विचार नही करते।

✅ अल्फा मेल काफी ऊर्जावान होते है और समाज में या किसी विशेष जगह पर खुद के लाभ के लिए संघर्ष करने में पीछे nhi हटते परंतु वही अगर सिग्मा मेल की बात करे तो वह इन सब चीजों को सोचता तलक भी नहीं है क्युकी वह खुद को freedom or मेहनत पर विश्वाश रखते है।

✅ अल्फा मेल समाज में काफी इज्जत और सम्मान की दृष्टि से देखे जाते है जिसके कारण अल्फा मेल को एक उच्च पद पर देखा जाता है परंतु वही अगर सिग्मा मेल की बात करे तो वैसे भी वह खुद की मर्जी के खुद ही मालिक होते है और समाज से उनके कोई ज्यादा फर्क nhi पड़ता इसलिए समाज भी उन्हें वैसी ही दृष्टि से देखता है जैसे सिग्मा मेल उन्हें समझता है।

टॉप 10 सिग्मा मेल सांग्स कौन से है | Top 10 Sigma Male Songs

Sigma Male Memes आपको याद ही होंगे जिसमे की बैकग्राउंड म्यूजिक के कारण वह हमे काफी पसंद आता था यह कुछ background Musics है जोकि सिगमा मेल Meme में काफी इस्तेमाल होते आये है यह ज्यादातर आपको Hollywood से ही मिलेंगे यह है वह Songs:

1.“I Will Survive” by Gloria Gaynor
2.“Loser” by Beck
3.“Wanderlust” by Björk
4.“I Will Not Bow” by Breaking Benjamin
5.“Creep” by Radiohead
6.“The Man” by Taylor Swift
7.“Bohemian Rhapsody” by Queen
8.“Highway to Hell” by AC/DC
9.“Hero” by Skillet
10.“Smells Like Teen Spirit” by Nirvana
Top 10 Sigma Male Songs

इन मूवीज में एक ऐसे पर्सन को दिखाया गया है जोकि खुद के एटीट्यूड में होता है और कुछ ऐसी क्वालिटी के बारे में जिनसे यह पता चल जाये की वह एक सिग्मा मेल है इसीलिए इन सभी सिग्मा मेल मूवीज का वास्तविकता से कोई सम्बन्ध नहीं है इनमे सिर्फ सिग्मा मेल में जो क्वालिटीज़ होती है उनको मद्दे नज़र रखते हुए कुछ मूवीज बताई गयी है जिनमे एक सिग्मा मेल को दर्शाया गया है।

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा की सिग्मा मेल क्या है(Sigma Male Kya Hai) और इसका का क्या मतलब होता है और सिग्मा मेल के क्या रूल्स है और भी बहुत कुछ | हम उम्मीद करते है आपको हमारा यह आर्टिकल सिग्मा मेल पसंद आया होगा कृपया अपने सुझाव और सवाल हमे निचे कमेंट बॉक्स में भेजना न भूले धन्यवाद्

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.