चंडीगढ़,(विकास राणा) : Twitter Blue Tick को लेकर अभी फिलहाल संशय की स्थिति बनी हुई है। जब से Elon Musk ने ट्विटर को खरीदा है तब से एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। हर दिन रणनीति बनाई जा रही हैं। पहले तो ट्विटर की खरीददारी को लेकर एलोन मस्क चर्चा में रहे। उसके बाद कम्पनी को खरीदते ही मस्क ने अपने कर्मचारियों को निकाला और फिर उसके बाद उनको वापस भी बुला लिया गया। यह मसला सुलझा तो तब एक और मुसीबत ट्विटर पर आ पड़ी। जल्दबाजी में Twitter BlueTick पर फैसला लिया गया और सब्सक्रिप्शन सेवा शुरु कर दी गई। जिसके बाद कम्पनी को एक बड़ा झटका लगा और कुछ समय के लिए इस सेवा को बंद कर दिया गया।
बहुत जल्द सभी वेरिफाइड ट्विटर यूजर्स का Bluetick हटेगा : Elon Musk
ट्विटर के नए बॉस मस्क ने अपने ट्वीट से सभी को चौका दिया हैं जिनसे कुछ लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि जितने भी वेरिफाइड अकाउंट है उनसे बहुत जल्द Blue Tick हट जाएगा। हालांकि अब ट्विटर ने सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की हैं जो अब सब्सक्रिप्शन लेगा उनको ही ब्लू टिक मिलेगा।
Twitter Blue Tick पहले इन लोगों को मिलता था
Elon Musk के सब्सक्रिप्शन से पहले ट्विटर पत्रकार, कोई प्रसिद्ध व्यक्ति, कोई राजनीतिक दल या फिर कोई कम्पनी का ही अकाउंट वैरिफाई होने के बाद ही Blue Tick मिलता था।
Twitter Blue Tick का क्या है अर्थ
इन दिनों फेसबुक,इंस्टाग्राम या फिर ट्विटर हो सभी पर Blue Tick से कोई अनजान नहीं हैं। ऐसा माना जाता है कि जिस भी कंपनी या व्यक्ति की प्रोफाइल के आगे ब्लू टिक लगा होता है तो उसके द्वारा दी गई सूचना सही होती है। इसलिए ट्विटर पर ब्लू टिक ही हौढ लगी हुई हैं।
Twitter पर अब तीन प्रकार का दिखेगा Tick
Twitter पर अब कुछ समय बाद आपको तीन प्रकार के Tick देखने को मिलेगे। यदि कोई कम्पनी है तो उसके लिए गोल्डन कलर का और सरकार के लिए ग्रे कलर का और व्यक्तिगत के लिए अभी फिलहाल ब्लू टिक ही है।
Twitter Blue Tick का Subscription Price
सामान्य तौर पर ट्विटर पर सब्सक्रिप्शन 8 डॉलर है लेकिन ऐपल यूजर्स के लिए यह 11 डॉलर रखा गया है। बता दें कि मौजूदा समय में ट्विटर पर सब्सक्रिप्शनसेवा की सेवा भारत में शुरू नहीं हुई हैं।