Friday, December 12, 2025

Latest Posts

Vinesh Phogat के एक फैसले से कुश्ती जगत में खुशी की लहर, फिर बनेंगी दंगल गर्ल…

चंडीगढ़। भारतीय कुश्ती की दिग्गज और देश की सबसे चर्चित पहलवानों में से एक Vinseh Phogat ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे पूरे कुश्ती जगत में खुशी की लहर दौड़ आई है। आखिरकार विनेश फोगाट ने अपना संन्यास वापस लेने का बड़ा फैसला कर लिया है।

Also read: Sports Journalist Kaise Bane – Career, Skills aur Qualification Ki Puri Jankari

बता दें कि पेरिस ओलंपिक्स से डिसक्वालिफिकेशन के बाद उन्होंने भावनात्मक झटके और लंबे मानसिक दबाव के चलते रिटायरमेंट का ऐलान किया था लेकिन अब उन्होंने दोबारा दांव-पेंच की दुनिया में लौटने की पुष्टि कर दी है। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भी चुनाव लड़ा जिससे वह विधायक बनीं।

विनेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि लोग उनसे लगातार पूछते थे कि क्या पेरिस ही उनके करियर की आखिरी लड़ाई थी। वह लंबे समय तक इस सवाल का जवाब नहीं दे पा रही थीं, लेकिन समय के साथ उन्होंने यह महसूस किया कि उनका दिल अभी भी दंगल से जुड़ा हुआ है और वह इस खेल से खुद को अलग नहीं कर सकतीं।

उन्होंने लिखा, “मुझे अब भी रेसलिंग से प्यार है… मैं अब भी प्रतिस्पर्धा करना चाहती हूं। उनका आने वाले ओलंपिक्स में भाग लेने का पूरा इरादा है।”

विनेश फोगाट का वापस मैदान में लौटना मानसिक मजबूती का प्रतीक

कुश्ती जगत में उनके इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि विनेश की वापसी न सिर्फ भारतीय कुश्ती को नई ऊर्जा देगी, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए भी यह बड़ी प्रेरणा साबित होगी। पेरिस में मिली निराशा के बाद खुद को फिर से तैयार करना और अंतरराष्ट्रीय मंच पर लौटने का संकल्प विनेश की जुझारूपन और मानसिक मजबूती को दर्शाता है।

Vinesh Phogat

भारतीय इतिहास में जुड़ेगा एक नया अध्याय
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वह आने वाले टूर्नामेंट्स में किस तरह की तैयारी और प्रदर्शन दिखाती हैं। उनकी यह वापसी भारतीय खेल इतिहास में एक और मजबूत अध्याय जोड़ सकती है। सभी को आशा है कि विनेश फोगाट दोबारा देश का नाम भी रोशन करने में अपनी जी-जान लगा देंगी।

Also read: Gama Pehlwan की Diet जानो अगर पहलवान बनना है तो

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.