दुनिया के सबसे मशहूर इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक फेस्टिवल Tomorrowland ने एशिया में अपनी ऐतिहासिक एंट्री का ऐलान कर दिया है। पहली बार Tomorrowland का फुल-स्केल एशियन एडिशन थाईलैंड में 11 से 13 दिसंबर 2026 तक आयोजित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय मेगा फेस्टिवल के साथ थाईलैंड अब यूरोप और साउथ अमेरिका की तरह Tomorrowland के ग्लोबल मैप पर एक अहम केंद्र बन जाएगा। आयोजन चोनबुरी प्रांत के पटाया स्थित Wisdom Valley में होगा, जिसे खास तौर पर बड़े स्टेज, हाई-एंड प्रोडक्शन और भव्य विजुअल एक्सपीरियंस के लिए तैयार किया जा रहा है।
Tomorrowland Thailand 2026 को पूरी तरह इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें बेल्जियम एडिशन जैसी भव्य स्टेज डिजाइन, अत्याधुनिक साउंड और लाइटिंग के साथ नई थीम्स देखने को मिलेंगी। फेस्टिवल में CORE और Freedom जैसे आइकॉनिक स्टेज पहली बार एशिया में नजर आएंगे। आयोजकों के मुताबिक, हर दिन 50 हजार से ज्यादा दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे यह थाईलैंड के सबसे बड़े सांस्कृतिक और म्यूजिक इवेंट्स में शामिल हो जाएगा।
टिकट्स की बात करें तो Tomorrowland Thailand 2026 का फुल मैडनेस पास (तीनों दिन की एंट्री) लगभग 400 अमेरिकी डॉलर से शुरू होगा, जबकि प्रीमियम फुल मैडनेस कम्फर्ट (VIP) पास करीब 646 डॉलर में मिलेगा। VIP टिकट्स के साथ फास्ट एंट्री, एक्सक्लूसिव व्यूइंग एरिया, डेडिकेटेड बार, बेहतर सुविधाएं और खास सर्विसेज दी जाएंगी। टिकट खरीदने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन 8 जनवरी 2026 से शुरू होगा, जबकि ग्लोबल टिकट सेल मार्च में होगी। होटल पैकेज भी पेश किए जाएंगे, जिनमें ठहरने की सुविधा, शटल ट्रांसपोर्ट और फेस्टिवल पास शामिल रहेगा।
आयोजन स्थल पटाया, बैंकॉक से कुछ ही घंटों की दूरी पर है, जिससे इंटरनेशनल और घरेलू टूरिस्ट्स के लिए पहुंच आसान रहेगी। थाई सरकार और टूरिज्म अथॉरिटी के सहयोग से इस फेस्टिवल को एक ग्लोबल टूरिज्म ब्रांड के तौर पर पेश किया जा रहा है। Tomorrowland का एशिया में यह विस्तार न सिर्फ म्यूजिक लवर्स के लिए बड़ी खबर है, बल्कि यह थाईलैंड को इंटरनेशनल फेस्टिवल टूरिज्म के नए हब के रूप में भी स्थापित करेगा।

