Latest Posts

Haryanvi Pop Song : Inter Zonal Youth Festival में Jat College की टीम ने सरताज टीम का खिताब किया हासिल

कैथल,(अजय कुमार) : Jat college के कल्चर कन्वीनर प्रो. मनीष ने बताया कि जाट महाविद्यालय की हरियाणवी पॉप सॉन्ग (Haryanvi Pop Song) की टीम को इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम (Inter Zonal Youth Festival) में हरियाणवी पॉप सॉन्ग टीम सरताज (Haryanvi Pop Song Team Sartaj) के खिताब से नवाजा गया।बता दें कि जाट महाविद्यालय की टीम ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जनरल डांस प्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

jat-college-kaithal

इस खुशी के अवसर पर जाट हाई स्कूल सोसाइटी के प्रबंधक समिति के संयोजक सतबीर मलिक,जाट शिक्षा समिति पूर्व प्रधान बलवान कोटडा, एडवोकेट जयप्रकाश जागलान, अवतार सिंह चीका, राजेंद्र ढुल पाई, सूरज सहारण, बलराज नौच एवं प्राचार्य डॉ भीम सिंह चहल ने विजेता टीम का स्वागत किया एवं मंगल भविष्य की कामना की।

Also read : Jat College NCC Cadet ने सांस्कृतिक एवं खेल प्रतिस्पर्धा में किया प्रथम स्थान प्राप्त

इस अवसर पर बलवान कोटडा ने कहा कि जाट महाविद्यालय की टीम ने जो हरियाणवी पॉप सॉन्ग टीम प्रथम का खिताब जीता है यह एक हर्ष का विषय है। जाट कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं हमारी सभ्यता एवं संस्कृति के विकास एवं प्रचार में अहम योगदान दे रहे हैं। आज के भौतिकवाद के युग में मातृभाषा से प्रेम भाव प्रेम भाव जागृत अति अनिवार्य है और कल्चर गतिविधियों के द्वारा ही हम अपने आने वाली पीढ़ी को अपनी सभ्यता एवं संस्कृति से परिचित करवाते हैं। इस अवसर पर डॉ कर्मवीर चहल, डॉ संदीप धालीवाल, प्रोफेसर राजपाल,प्रो.विकास, प्रो. डिंपल, प्रो. सुशील मलिक, प्रो. पूनम, प्रो. सुखबीर आदि मौजूद रहे।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.