Latest Posts

How to use Chat GPT | चैट जीपीटी का प्रयोग कैसे करें

Table of Contents

    How to use Chat GPT यानि चैट जीपीटी का हम प्रयोग कैसे करें। इन दिनों चैट जीपीटी चर्चा का विषय बना हुआ हैं तो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करते हैं और यह कैसे इन दिनों गूगल को टक्कर दे रहा है। सबसे अहम बात तो यह हैं कि यह एक एप्लीकेशन की बजाए एक वेबसाइट है जिस पर जाकर आप साइन अप करके पहले अपना अकाउंट बनाते है उसके बाद आप लांगिन कर इसका प्रयोग कर सकते है। यह गूगल से बेहतर माना जा रहा है एवं लोग इसका बड़ी संख्या में प्रयोग भी कर रहे है। Chat GPT का प्रयोग हर क्षेत्र में बड़ी तेजी से किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ चैट जीपीटी भी हर कार्य को बड़ी निपुणता के साथ कर रहा है।

    chatgpt-how-use

    What is Chat GPT

    What is Chat GPT यानी चैट जीपीटी होता क्या हैं। अक्सर आप सभी ने यह तो सुना ही होगा कि चैट जीपीटी में कुछ तो ऐसा है जो गूगल को टक्कर दे रहा है। बड़ी संख्या में लोग गूगल से हटकर इसका प्रयोग कर रहे है। असल मायने में चैट जीपीटी एक वेबसाइट है जो अभी ट्रायल वर्जन पर कंपनी द्वारा मार्किट में उतारी गई है ताकि अगर इसमें कुछ गलती हुई तो उसको ठीक किया जा सकें। यह आप सभी के कार्यों को एक चुटकी में कर देती है। अर्थात आपको कोई गणित का सवाल करना हो या यहां तक आप को कोई प्रेम भरा अपनी प्रेमी के नाम को गीत लिखना हो।

    Definition of Chat GPT

    हमने यह तो अच्छी प्रकार से जान लिया कि चैटजीपीटी होता क्या है। अब हम इसके अर्थ को भी जान लेते है। Chat GP की फुल फार्म है Chat Generative Pre Trained Transformer यह तो अंग्रेजी में हुआ अब हिन्दी में Chat यानि बातचीत Generative यानि बताने वाला Pre Trained यानी पहले से ट्रेंड किया हुआ और Transformer यानि बदलने वाला। इस प्रकार साधारण शब्दों में पहले से ट्रेंड किया हुआ बातचीत को बदलकर बताने वाला ही Chat GPT कहलाता है। इसको Open Artificial Intelligence ने बीते वर्ष नवंबर 2022 में बनाया था।

    Also read : Fatafati Poster 2023 : रिताभरी चक्रवर्ती की फटाफटी का पोस्टर हुआ आउट,इस दिन होगी फिल्म रिलीज

    Signup Chat GPT

    जब आपने चैट जीपीटी का प्रयोग कैसे करें और इसका शाब्दिक अर्थ को अच्छी प्रकार से समझ लिया हैं। तो अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि चैट जीपीटी को साइन अप और लॉगिन कैसे करें। घबराइए मता। सबसे पहले आप को सर्च इंजन यानि कि Google पर जाना होगा और वहां केवल Chat GPT लिख देना है। उसके बाद आपके सामने चैट जीपीटी से संबंधित अनेक वेबसाइट आ जाएंगी जैसा कि अक्सर गूगल करता है।

    chat-gpt-sign-up

    अब आप को चैट जीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना है। यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगें Try Chat GPT और Read about Chat GPT Plus यदि आप ने हमारे आर्टिकल को अच्छी प्रकार से नहीं पढ़ा है तो आपने दूसरे ऑपशन पर क्लिक करना हैं और यदि आप ने आर्टिकल को बिल्कुल गहराई से पढ़ा हैं तो आपको Try Chat GPT पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आप के सामने Chat GPT Signup का ऑप्शन आ जाएगा।

    chat-gpt-login

    जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी है जो यह जानकारी पूछता हैं। इन सबके बीच ध्यान रहें कि जो आप से यह पूछेगा उसको अच्छी प्रकार से Read करना है। यहां तक की यह आपका सारा डाटा कोलेक्ट करेंगा। जैसे ही आप साइन अप कर लेते है तो आपका अकाउंट बन जाता है और आप लॉगिन कर इसको चला सकते हैं।

    Users of Chat GPT

    चैट जीपीटी के यूजर्स की बात करें तो चैट जीपीटी ने वो कर दिखाया जो फेसबुक और इंस्टाग्राम भी नहीं कर सकें। चैट समय चैट जीपीटी का ही होगा। चैट जीपीटी जब मार्केट में आया तो मात्र 5 दिन में ही 10 लाख यूजर्स अपनी तरफ खींच लिए। जहां Facebook ने 10 महीनें, Instagram ने ढाई महीने और Netflix ने इसी कार्य को 3 साल 5 महीने में पूरा किया।

    In which areas is Chat GPT used

    चैटजीपीटी का प्रयोग कहां नहीं किया जाता। इस समय चैट जीपीटी को मार्केट में आए हुए कुछ समय ही हुआ है। चैट जीपीटी ने हर क्षेत्र में अपनी धाक जमा ली है। यदि हमें किसी को लेटर लिखना हो तब हम इसका प्रयोग करते है। यह हमें सलाह देता है। गीत लिखना हो या फिर कविता लिखनी हो सब यह लिख देता है। यहां तक की यदि कोई गणित का सवाल दिया जाए तो उसको भी सॉल्व कर देता है। यह हमारे साथ बातचीत भी करता है। इसका प्रयोग निम्न क्षेत्र में किया जा रहा है।

    Chat GPT used In This Areas
    Health
    Education
    Customer Service and Support
    Marketing
    Content writing
    Science And Technology

    ये तो चैट जीपीटी के वो क्षेत्र है जिसके बारें में हम जानते है। बाकि बहुत से ऐसे क्षेत्र भी है जिसके बारे में हम अभी तक वाकिफ नहीं है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता हैं कि जल्द ही यह गूगल को पछाड़कर मार्किट में अपना दबदबा कायम कर देगा।

    what is the difference of Chat GPT and Google

    दोस्तो चैट जीपीटी और गूगल में बहुत फर्क है इसलिए मार्केट में चैट जीपीटी की डिमांड बढ़ गई हैं। लोग इसको भारी संख्या में पसंद कर रहे है। जब गूगल पर कुछ लिखा जाता है तो वह उससे संबंधित ढेरों टेक्स्ट वेबसाइट,इमेज और वीडियो को ला देता है जिनसे उचित टॉपिक को ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। तो वहीं दूसरी ओर चैट जीपीटी को आप जो पूछते हैं केवल वही टॉपिक आपके सामने लाता है। सबसे अहम खासियत यही है जिसकी वजह से चैट जीपीटी को लोग पसंद कर रहे है।

    Chat GPT Capabilities and Limitations

    यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं कि चैट जीपीटी हर कार्य करने में सक्षम है लेकिन इन सब के बावजूद भी चैट जीपीटी की अपनी Capabilities और Limitations है।

    Advantage And Disadvantages Of Chat GPT

    हर चीज के अपने फायदे और नुकसान होते है। चैट जीपीटी के भी फायदे और नुकसान हैं।

    Chat GPT के फायदेChat GPT के नुकसान
    चैट जीपीटी हर क्षेत्र में कार्य करने में सक्षम है वो भी कुछ ही क्षण में।चैट जीपीटी के बहुत सारे फायदे है उनको गिना नहीं जा सकता लेकिन इन फायदों के बीच आज के इस वर्तमान दौर में Technology ने इंसान का स्थान ले लिया है जिससे बेरोजगारी बढ़ेगी ना कि घटेगी। यह जनमत को भी प्रभावित करेगा इसलिए इसे लोकतंत्र के लिए खतरा माना जाता है।
    यह गाने,कविता या लेख लिख सकता है।
    स्क्रिप्ट लिखने को कहें तो वह लिख सकता है।
    गणित के हर सवाल का जवाब दे देता है।
    मार्केटिंग में इसका प्रयोग किया जाता है।
    हेल्थ डिपार्टमेंट में प्रयोग कर सकते है।

    कई देशों में Chat GPT BAN

    कई देशों में इसे बैन कर दिया गया है। उनका मानना है कि यह बच्चों की सोचने-समझने की क्षमता को खत्म कर देगा। लेकिन भारत में यह खूब चल रहा है। जिसकी तरफ अभी सरकार का कोई ध्यान ही नहीं गया है।

    दोस्तों आज यह साइंस का दौर है और इससे हम सब वाकिफ है कि साइंस ने हमारे जीवन में कितना बदलाव किया है। हमारे जीवन को आरामदायक बना दिया है। जहां पहले किसी कार्य को करने में घंटों और कई दिन लग जाते थे तो वहीं अब चुटकी बर समय लगता है। आज के इस दौर में हर कार्य साइंस की मदद से होता है। लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि Science ने हम कुछ हद तक आलसी भी बना दिया है।

    Also read : Urfi Javed पर कमेंट करना BJP कार्यकर्ता को पड़ा महंगा,बीजेपी कार्यकर्ता ने राहुल गांधी की तुलना की उर्फी जावेद से, एक्ट्रेस हुई आग-बबूला

    इसकी वजह से ही ज्यादा बेरोजगारी बड़ी है दुनिया में।जहां पहले किसी काम को पांच व्यक्ति करते थे वहां अब अकेला व्यक्ति Computer की मदद से काम कर लेता है। आदमी के पास समय होते हुए भी समय नहीं हैं उसे फोन से ही फुर्सत नहीं मिल रहीं है। अब एक क्लिक करने से आप के सामने दुनिया आ जाती है। ये सब साइंस का ही कमाल है।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.