Latest Posts

World Theatre day 2023: जाने आज के इतिहास से जुड़े कुछ रोचक किस्से

world-theatre-day

World Theatre day 2023: विश्व रंगमंच दिवस हर साल 27 मार्च को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1961 से हुई थी । इस दिन थियेटरों में अनेक प्रकार के कार्यक्रम होते है और लोगों का मनोरंजन किया जाता है ।

World Theatre day की थीम

 दोस्तों बता दे कि चाहे कोई सा भी दिन हो हर दिन किसी ना किसी थीम के साथ अवश्य मनाया जाता है। यदि कोई बिल्कुल ही खास दिन हो तो उसका गूगल डूडल भी बनाता है। विश्व थियेटर दिवस की एक खास बात यह है कि यह शुरू से ही एक ही थीम के साथ मनाया जाता है। जो हैं थिएटर एंड ए कल्चर ऑफ पीस

यह भी पढ़े : Anna Mani कौन जिसका आज Google ने बनाया Doodle जानिए

World Theatre day मनाने का मुख्य उद्देश्य

इसको मनाने का मुख्य उद्देश्य रंगमंच के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाना हैं। देखा जाए तो आज के इस व्यस्त जीवन में रंगमंच लोगों के जीवन में मुख्य रोल अदा करता हैं। रंगमंच लोगों के लिए एक आईनें का भी काम करता है। रंगमंच नाटक के रूप में समाज में फैली कुरीतियों व समस्याओं को उजागर करता है। विश्व रंगमंच दिवस कलाकारों के लिए तो खास होता हैं साथ ही एक समाज के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण होता है। दोस्तों पुराने समय में नुक्कड़ नाटक ही लोगों के मनोरंजन का साधन होता था जब दूर-दूर तक कोई फिल्म का नाम भी नहीं था।

यह भी पढ़े : Mario Molina 80th Anniversary : Google Doodle ने किया सलाम, जाने मारियो मोलिना के बारे में कुछ रोचक किस्से

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.