Latest Posts

Google Bard Launch 2023: ChatGPT और Open AI को देगा टक्कर,ऐसे करें में इस्तेमाल

Google Bard Launch 2023: ChatGPT और Open Artificial Inteligence को टक्कर देने के लिए गूगल ने मार्किट मे अपना ब्रह्मास्त्र छोड़ दिया है। गूगल ने Bard लाकर डिजिटल दुनिया में तूफान ला दिया है। आपको बता दें दोस्तों कि पिछले साल ही ChatGPT मार्केट में आया था। जहां इसके अनेकों फायदे थे वहीं इसके नुकसानों को भी देखते हुए कई देशों में इसे बैन भी कर दिया गया।  शुरू में ChatGPT अपनी बिल्कुल फ्री की सर्विस लेकर आया लेकिन बाद में उसने अपनी एडवांस सर्विस को Paid कर दिया।

Google Bard की खासियतें

Google Bard की कुछ बातें बिल्कुल खास लगी दोस्तों जिसकी वजह से यह चैटजीपीटी से अलग है। जब मार्केट मे चैटजीपीटी आया तो भला  गूगल कहां पीछे रहने वाला था। गूगल ने भी Google Bard लाकर पूरी डिजिटल मार्किट की नींदे हराम कर दी है।सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक यह 180 देशों से ज्यादा मे इसका प्रयोग कर सकते है। धीरे-धीरे इसमें आपकों और भी बदलाव देखने को मिलेंगे।

दोस्तो चैटजीपीटी आया तो लोगों को यह खूब पसंद आया लेकिन कंपनी ने बाद में कहा कि यदि आप कुछ अधिक फीचर्स चाहते है तो आपको यह खरीदना पड़ेगा। आधे से अधिक लोग तो उसी समय पीछे हट गए। अब हम Google Bard की बड़े ही आसान शब्दों में इसकी वे खास बातें बताने जा रहे है जो आपको कहीं नहीं मिलेंगी।

1.इसका प्रयोग आप बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हो
2.गूगल बार्ड को सर्च, फोटोज,लेंस,मैप के साथ जोड़ दिया गया है।
3.अभी फिलहाल यह अंग्रेजी,कोरियन और जापानी भाषा में ही काम कर रहा है। आने वाले समय में यह 40 से अधिक भाषाओं को स्पोर्ट करेगा।
4.इसका प्रयोग आप टेक्स्ट और वॉयस या आवाज देकर भी कुछ भी जान सकते है।
5. यह 20 लैंग्वेज में कोडिंग कर सकता है। साथ ही मैथ्स और रीजनिंग की भी सुविधा दी गई है।
6.डार्क मोड में भी आप इसका प्रयोग कर सकते है।
Google Bard की कुछ ऐसी खासियतें जो उसको ChatGPT से अलग करती है।


साथियों यह तो हुई इसकी खास बातें जो इसको ChatGPT से अलग करता है। अब हम जो आपके लिए लाभदायक है वह बात करते है कि आखिर इसका प्रयोग कैसे किया जाता है।

Google Bard Login कैसे करे| How to use Google Bard

ChatGPT की तरह Google Bard Login करना कोई मुश्किल काम नहीं है। सबसे पहले आपको गूगल बार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद जैसे ही वेबसाइट खुलती है तभी दाई साइड में नीचे आपको Try Bard लिखा हुआ दिखाई देगा। जहां पर आपको क्लिक करना होगा। उसके बाद  दोबारा फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपके सामने Google Bard से संबंधित कुछ प्राइवेसी पॉलिसी दी होगी । उन्हें आपको अच्छी प्रकार से पढ़ना है ना कि जल्दबाजी दिखानी है। जैसे ही पॉलिसी को पढ़ लोगें तब agree पर क्लिक करना है । उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है जैसा चाहे। बेसक आप बोलकर इससे कुछ पूछे या लिखकर यह अपना काम करना शुरू कर देगा।

Also read : How to use Chat GPT | चैट जीपीटी का प्रयोग कैसे करें

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.