Latest Posts

2023 में भारत की इन Cars को मिला सबसे Safest गाड़ी का खिताब

Global NCAP India Report 2023: भारत में बहुत सी Cars Manufacturing Companies मौजूद है और यह लिस्ट काफी लंबी है है साल कोई न कोई कार कंपनी अपनी किसी नई गाड़ी को लॉन्च करने को तैयार रहती है और परंतु जब बात सेफ्टी की आती है तब बहुत कम गाड़ियां ही इस लिस्ट में आ पाती है।

क्युकी भारत में सेफ्टी को लेकर बहुत कम लोग ही सोचते है उन्हे सिर्फ गाड़ी में क्या क्या एक्सेसरीज और फीचर्स है उनसे मतलब होता है या फिर गाड़ी दिखने में कैसी है सिर्फ इस चीज से मतलब है

इसीलिए भारत एक्सीडेंट्स के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है और जिनमे लगभग 1.36 लाख लोग सड़क एक्सीडेंट्स में अपनी जान गवा जाते है और कुछ लोग अपनी जान इसीलिए भी गवा जाते है की उनकी गाड़ी ने ही उनकी सुरक्षा नही की।

इसीलिए अब आप आगे से जब भी कोई गाड़ी खरीदने का मन बनाए तब आपको अपनी ओर अपने परिवार की सुरक्षा को सबसे आगे रखना है और इसके लिए आपको यह जानना होगा की जो भी गाड़ी आप ले रहे है उसकी Global NCAP में उस गाड़ी की क्या रेटिंग्स है और वह गाड़ी कितनी सेफ है।

Global NCAP क्या है ?

Global NCAP India Report 2023

Global NCAP की फुल फॉर्म है Global Car Assessment Program दरअसल यह एक प्रकार की ऐसी संस्था है जो की बहुत सी कंपनीज की गाड़ियों की सुरक्षा जांच करती है और यह सुनिश्चित करती है की वह गाड़ी किसी इंसान के लिए कितनी मजबूत है और वह कितनी सुरक्षित है।

यह सभी जांच करने के लिए गाड़ी को को एक टेस्ट जिसका नाम क्रैश टेस्टिंग है इसमें गाड़ी को लगभग 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाता है और फिर उसकी टक्कर भी करवाई जाती है इस टेस्टिंग के बाद यह कंपनी गाड़ी में कुछ मापदंडों के अनुसार गाड़ी को रेटिंग देती है।

यह भी पढ़े: Xiaomi ने Electric Vehicle Industry में रखा अपना पहल कदम SU7 Car के साथ

टेस्टिंग में गाड़ियों को जो रेटिंग दी जाती है वह 0 से 5 स्टार के बीच रहती है और जिस्म आप समझ सकते है की 0 का मतलब खराब और 5 स्टार का मतलब अच्छा माना गया है.इसलिए आप  इन रेटिंग्स और अपनी सहूलियत के हिसाब से इनकी वेबसाइट पर जाकर यह चेक कर सकते है की वह गाड़ी आपके लिए सेफ है या नहीं।

Top 4 Safer Cars For India | Global NCAP India Report 2023

NCAP की जारी की गई इस रिपोर्ट में भारत में लगभग हर गाड़ी पर यह टेस्ट किया जाता है और इस लिस्ट में सभीं गाड़ियों के नाम, पिक्चर और गाड़ी मॉडल सहित प्रत्येक जानकारी मिलती है।

global ncap Report for India 2023
Global NCAP Report for India 2023

इनके अलावा आपको जो भी टेस्ट का रिजल्ट होगा वह भी एक PDF File के रूप में डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है और यदि आपको पढ़ने से पहले इस गाड़ी का क्रैश टेस्टिंग वीडियो देखना है तो वह आपको देखने को मिल जाता है।

चलिए अब बात करते है 2023 में भारत की किन गाड़ियों को सबसे सुरक्षित गाड़ी माना गया है:

1. Tata Safari / Harrier

भारत की सबसे सेफ गाड़ी में सबसे पहली गाड़ी का नाम टाटा सफारी / हैरियर है यह गाड़ी एक 5 Doors SUV है इसमें इस गाड़ी को ड्राइवर सीट के लिए 34 में से 33.5 अंक मिले है और पीछे की सीट सेफ्टी के लिए 49 अंक में से 45 अंक मिले हैं जोकि अपने आप में अद्भुत अंक माने जा सकते है।इसमें ड्राइवर और पैसेंजर की Chest, Knees, Head or Neck Protection को अच्छा समझा गया है और ओवरऑल इसको ⭐ 5 रेटिंग दी गई है।

2. Hyundai Verna

दुसरे स्थान पर ह्युंडई की गाड़ी Verna का नाम है जिसको भी 5 स्टार ⭐ रेटिंग दी गई है यह गाड़ी एक 5 Door Sedan है जिसपर टेस्ट किया गया है इस गाड़ी को फ्रंट सीट्स के लिए 34 में से 28.18 अंक मिलें है और पीछे की सीट्स की सेफ्टी के लिए 49 अंकों में से 42 अंक मिले है जोकि एक अच्छी रेटिंग है दरअसल सामने की सेफ्टी के लिए कम अंक इसीलिए दिए गए है क्युकी Footwell एरिया इसके रूल्स के मुताबिक ठीक नही था।

3. Volkswagen Virtus / Škoda Slavia

Volkswagen की इस गाड़ी को भी 5 ⭐ स्टार रेटिंग दी गई है और यह गाड़ी एक 5 Door Sedan हैं जिसपर टेस्टिंग हुई है। इस गाड़ी को सामने की सीट्स यानी ड्राइवर सीट के लिए 34 अंकों में से 29.71 अंक मिले है और पीछे की सीट्स की सेफ्टी के लिए अंको में से 42 अंक मिले है इसीलिए यह गाड़ी हमारी भारत की दूसरी सबसे बड़ी गाड़ी बन चुकी है इसके अंकों के हिसाब से यह गाड़ी भी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन होगा।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.