Latest Posts

Xiaomi ने Electric Vehicle Industry में रखा अपना पहल कदम SU7 Car के साथ

Xiaomi Electric Vehicle SU7 Launched: दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi(शाओमी) भी इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रख दिया है और आज Xiaomi द्वारा अपनी पहली Electric Vehicle लॉन्च कर दी गई है और इसका नाम है Xiaomi SU7 Electric Sedan है।

आज Xiaomi द्वारा इस कार के दो वैरिएंट लॉन्च कर दिए गए है

  • SU7
  • SU7 Max

Xiaomi SU7 Car की डिजाइनिंग Xiaomi टीम द्वारा ही की गई है और इस टीम में काफी Experienced और अपनी कार्य में काफी निपुण व्यक्ति शामिल है जिसमे मुख्य भूमिका Li Tianyuan, की है जोकि Xiaomi’s Head of Design के पद पर कार्यकृत है यह Xiaomi ज्वॉइन करने से पहले BMW Company में कार्य करते थे वहां वह BMW i Vision Circular Concept पर कार्य किया करते थे और यही नहीं इस गाड़ी के Exterior डिजाइनर James Qiu bhi भी एक जानी मानी कंपनी Mercedes Benz में कार्य किया करते थे। इसीलिए हम यह कह सकते है की यह कार को बनाने में Xiaomi Company ने काफी अच्छे स्टाफ के साथ यह बनाने का प्रयास किया है।

शाओमी द्वारा अपने इस Cars Manufacturing Business में वह 1.4 Billions Dollars invest करने की बाते मीडिया में कही है।

यह भी पढ़े: 2025 तक लॉन्च होगी Bajaj CNG Bike अब किसी को नहीं रहेगी पेट्रोल की कोई टेंशन

Xiaomi SU7 Car आपको 3 कलर्स में देखने को मिलेगी और यह सभी कलर्स एक दम जबरदस्त लग रहे है क्युकी आजकल का यूथ इन्ही सभी कलर की गाड़ियों की डिमांड करने लगा है वह तीनों कलर्स है:

Xiaomi Electric Vehicle Su7 Colours
Xiaomi Electric Vehicle Su7 Launched Colours
  • Aqua Blue
  • Mineral Grey
  • Verdant Green

SU7 एक V6 Engine के साथ बनी एक RWD (Rear Wheel Drive) मॉडल है इस इंजन को Xiaomi द्वारा ही तैयार किया गया है इस engine की खास बात यह है की इसकी Maximum Power 220kW है और Torque 400Nm है कंपनी की माने तो यह गाड़ी Tesla की गाड़ियों से भी तेज बताई जा रही है और यह 5.28 Sec में 0 से 100 km/h की गति से भाग सकती है।

वहीं अगर बात करे तो SU7 Max एक AWD (All Wheel Drive) और ड्यूल मोटर्स सहित एक मॉडल है जिसकी Maximum Power 425kW है और Torque 838Nm है यह SU7 Max गाड़ी 2.78 सेकंड में 0 से लेकर 100 km/h की गती से भाग सकती है कंपनी द्वारा इसकी Top Speed 265 km/h बताई गई है।

कंपनी द्वारा इस कार की बैटरी के बारे में भी काफी दिलचस्प खबर बताई गई है इस खबर की भी पुष्टि की गई है की यदि आप इसकी कार की बैटरी को 15 मिनट के लिए चार्ज करते है तब यह आपको 510 km तक की माइलेज प्रदान कर सकती है और यदि आप 10 मिनट के लिए बैटरी रिचार्ज करते है तो यह 390 किलोमीटर और यदि 5 मिनट चार्ज करते है तो यह आपको 220 किलोमीटर का सफर प्रदान करने में सक्षम है।

Xiaomi Electric Vehicle Su7 Features
Xiaomi Electric Vehicle Su7 Features

यह 101 किलोवाट बैटरी के साथ 875 V चार्जिग प्रदान कर सकती है जिसमे CATL सेल्स (Lithium- ion) का इस्तेमाल किया गया है जोकि मैक्सिमम 800 km का सफ़र कर सकती है

चलिए अब इस SU7 गाड़ी की Dimensions के बारे में बात करते है इस गाड़ी का मुकाबला एक इंटरनेशनल कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Porsche Taycon के साथ किया जा रहा है और बताया गया है की यह उससे साइज में थोड़ी लम्बी है और इसकी Dimensions के बारे में बात करे तो यह 4997mm लम्बी, 1963mm चौड़ी और लगभग 1455mm की इसकी Height बताई जा रही है।

चलिए कार के अंदर कुछ बेहतरीन फीचर्स की बात करते है की आखिरकार इस कार के अंदर क्या क्या फीचर देखने को मिलते है :

  • इस गाड़ी में आपको एक 16.1 इंच की सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन देखने को मिल जाती है जोकि एक 3K Resolution वाली स्क्रीन है।
  • गाड़ी की पिछली सीट्स के लिए भी दो स्क्रीन दी गयी है और इसमें खास बात यह है की यह कोई सिंपल डिस्प्ले नहीं है इसमें Mi Pads का इस्तेमाल किया गया है।
  • गाड़ी के अंदर के Cockpit के लिए ही Hyper OS ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जोकि Qualcomm Snapdragon 8295 को Support krta है।
  • यह गाड़ी में एक ऑटोमेटेड ड्राइविंग सिस्टम फीचर भी दिया गया है। जोकि ADAS के नाम से जाना जाता है। जिसके लिए एक Xiaomi द्वारा निर्मित Pilot इस्तेमाल में लिया जाएगा।
  • यह गाड़ी 517 लिटर के Boot Space के साथ आती है।
Xiaomi Electric Vehicle Su7 Xiaomi Pilot Technology

अब लोगो द्वारा Xiaomi की इस बेहतरीन कार की कीमत का अंदाजा लगाया जा रहा है कोई कुछ सोच रहा है और कोई कुछ इसी चलते एक व्यक्ति ने ट्विटर पर Xiaomi company के CEO को ट्वीट कर इस गाड़ी का प्राइस 140,000 yuan यानी (19,800 USD) बताया परंतु इस बार Le Jun ने कहा की इस गाड़ी का प्राइस इतना नही है इसका मजाक मत उड़ाओ कम से कम टेक्नोलोजी की तो इज्जत करो। अब इससे यह पता चल रहा है है की इस गाड़ी का प्राइस इसे kyi ज्यादा होना चाहिए।

हमारे हिसाब से इस गाड़ी का से Xiaomi SU7 गाड़ी का Price 40,000 USD से 45,000 USD ke बीच होना चाहिए। आपका इस बारे में क्या कहना है आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.