Latest Posts

Architect Kya Hota Hai Or Kaise Bane

नमस्कार दोस्तो आज हम एक बड़ी ही रोचक जानकारी को जानेंगे जोकि हमारा घर या बिल्डिंग बनाने में बड़ा ही सहायक होता है परंतु बहुत से लोगो को उनके बारे में या तो बहुत कम पता होता है या पता ही नही होता जिसे हम Architect कहते है।

बस ज्यादातर लोग इसके बारे में तभी जानना चाहते है या तो वह इस व्यवसाय में आना चाहते है या वह अपना घर अच्छे से तैयार करने जा रहे है चलिए जानते है की यह Architect Kya Hota Hai यह जानने के लिए आपको इससे जुड़ी कुछ जानकारियों को समझना होगा जिनकी मदद से आप यह समझ पाएंगे की यह काम करने वाले व्यक्ति को आर्किटेक्ट क्यों कहा जाता है।

आर्किटेक्ट क्या होता है | Architect Kya Hota Hai

आर्किटेक्ट (Architect) एक ऐसा व्यक्ति या प्रोफेशनल होता है जोकि हमारे घर या ऑफिस का नक्शा या डिजाइन तैयार करता है जिसके लिए वह कुछ सॉफ्टवेयर और अपनी स्किल्स का इस्तेमाल करता है चलिए इसे विस्तार से समझते है।

मान लो आपको एक आलीशान घर तैयार करवाना है तो क्या सीधे मिस्त्री के पास थोड़ी चले जाते है क्योंकि आप लाखो रुपए अपने घर पर खर्च करने जा रहे है तो आप यही चाहेगे की वह एक दम आलीशान और ठीक से तैयार हो बस अब बारी आती है आर्किटेक्ट की जोकि घर को आपके सोचे समझे तरीके से तैयार करने में आपकी मदद करता है।

यह भी पढ़े: Prompt Engineering से करो कैरियर की शुरुआत और कमाओ लाखो रुपए की सैलरी

जब आप आर्किटेक्ट (Architect) के पास अपने घर के डिजाइन के लिए जाते है तब यह आर्किटेक्ट सबसे पहले आपके जमीन का माप लेकर उसका पूरा ब्योरा तैयार करता है और फिर आपके पसंदीदा डिजाइन और बजट इत्यादि के बारे में आपकी सलाह लेता है।

उसके बाद वह एक ब्लू प्रिंट तैयार करता है जिसमे वह उस बनने वाली बिल्डिंग की शेप, सेफ्टी, रूल्स, वास्तु इत्यादि मुख्य बातों को ध्यान में रखते हुए यह डिज़ाइन तैयार करता है और इस बीच वह आपसे और आर्किटेक्ट के बीच बहुत सी मीटिंग्स होती है ताकि यदि उस ब्लूप्रिंट या डिजाइन में कोई त्रुटि हो या आपके पसंद के अनुसार न हो तो उसे बदला जा सके।

अब बनाए गए ब्लूप्रिंट को वह आर्किटेक्ट हार्डकॉपी यानी एक पेज पर प्रिंट करके साइट पर विजिट करता है और काम कर रहे सुपरवाइजर या मिस्त्री को देता है और उसे यूएस डिजाइन को समझता है ताकि पूरा कार्य उस बनाए गए ब्लूप्रिंट के अनुसार किया जा सके और यह कार्य तब तक चलता है।

जब तक पूरा कार्य पूर्ण नही हो जाता और यदि किसी चीज में कोई बदलाव या कुछ त्रुटी इत्यादि को ठीक करना है तब भी यह आर्किटेक्ट (Architect) साइट पर विजिट करके उसको ठीक करवाता है।

आर्किटेक्ट का क्या कार्य होता है | Architect Ka Kya Karya Hota Hai

एक आर्किटेक्ट बहुत से कार्य करता है क्युकी क्युकी उसका कार्य सिर्फ कंप्यूटर पर डिजाइन बनाना ही नही है बल्कि उसमे बहुत से महत्वपूर्ण कार्य भी शामिल होते है जिनके बारे में हम आगे बात करेगे:

  • एक आर्किटेक्ट बन रही बिल्डिंग और घर के डिजाइन के स्पेस और स्ट्रक्चर की प्लानिंग करता है।
  • आर्किटेक्ट को क्लाइंट रिक्वायरमेंट्स और बजट को समझना जरूरी होता है इसीलिए उनकी जरूरतों को समझने के लिए वह बहुत से मीटिंग्स करता है।
  • डिजाइन फाइनल होने के बाद उस डिजाइन का CAD software की मदद से ब्लू प्रिंट तैयार करता है।
  • Architectural डिजाइन तैयार होने के बाद उस बिल्डिंग पर लगाने वाला पूरा मेटेरियल और इस्तेमाल होने वाली तकनीकियों का ब्योरा तैयार करता है।
  • ब्लूप्रिंट को इंजीनियर्स और मिस्त्री इत्यादि को प्रोवाइड करता है और उसके अनुसार कार्य को करवाता है।
  • प्रत्येक कार्य को अच्छे ढंग से करवाने के लिए लगातार साइट पर जाकर निरीक्षण करता है।

आर्किटेक्ट बनने के लिए कौनसी पढ़ाई करनी पड़ती है

आजकल यह स्ट्रीम काफी उच्चतम श्रेणी में समझी जाती है क्युकी इंजीनियरिंग में हर स्ट्रीम का एक महत्व होता है जोकि वक्त के अनुसार बदलता रहता है इसीलिए यदि आपको आर्किटेक्ट बनना है तब आपको सबसे पहले खुद को मेट्रिक परीक्षा से ही तैयार करना होगा ताकि आपको आगे जाकर कोई परेशानी न आए और खुद को इस तरह से तैयार करे ताकि जितना वक्त भी आप इस आर्किटेक्ट बनने की पढ़ाई कर रहे है तब तक आप इतना ज्ञान प्राप्त कर ले ताकि पढ़ाई पूरी होने के बाद आपको एक अच्छी जॉब मिल सके।

इसके लिए आपको 12 क्लास पास करनी है और कोशिश करे की वह आप पीसीएम (PCM) स्ट्रीम से पास करे क्युकी यह आर्किटेक्ट की पढ़ाई में गणित, साइंस और फिजिक्स का बहुत महत्व है इसीलिए इन सब्जेक्ट्स को आपको अच्छे से तैयार करना है।

इसके बाद आप B.Arch (Bachelor of Architecture) यानी स्नातक की क्लास में एडमिशन ले लेना है जिसमे आप इस फील्ड से संबंधित सभी बेसिक जानकारियों को विस्तार से जानेंगे और ध्यान रहे यह वही पढ़ाई होगी जोकि आपको आपकी जॉब में भी काम आयेगी इसीलिए इसमें पढ़े गए सब्जेक्ट्स को अच्छे से तैयार करे।

इसके बाद या तो आप सीधे जॉब भी लग सकते है या मास्टर डिग्री (M.Arch) भी कर सकते है परंतु हमारे अनुसार आपको अपनी बैचलर डिग्री करने के बाद जल्द से जल्द कोई जॉब ढूंढना शुरू कर देना चाहिए और यदि आपको कोई भी उच्च शिक्षा करनी है तब आप वह जॉब के साथ साथ ही पास करे।

बैचलर डिग्री के साथ साथ आपको कुछ महत्वपूर्ण स्किल्स को भी सीखना है जैसे कम्युनिकेशन स्किल्स, प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल्स और कुछ टेक्निकल स्किल्स जैसे कंप्यूटर एडेड डिजाइन (CAD), ड्राफ्टिंग और 3d Modling इत्यादि।

आर्किटेक्ट की सैलरी क्या होती है

एक आर्किटेक्ट जब अपनी पढ़ाई पूरी करता है तब वह एक फ्रेशर होता है और उसने सिर्फ अभी पढ़ाई ही पूरी की ओर उस कैंडिडेट को सिर्फ किताबी नॉलेज ही होती है इसलिए आर्किटेक्ट की सैलरी बहुत से पॉइंट्स पर निर्भर करती है जैसे की कैंडिडेट की पढ़ाई, स्किल्स, कंपनी, लोकेशन, रिक्वायरमेंट्स इत्यादि।

इसीलिए यदि हम एक फ्रेशर आर्किटेक्ट (Fresher Architect) की सैलरी की बात करे तो वह 2 लाख से 3 लाख प्रति सालाना रहती है और यह सैलरी (Salary) हम भारत की एक बड़ी लोकेशन दिल्ली के हिसाब से बता रहे है और यदि एक कैंडिडेट को अपने सब्जेक्ट्स की जानकारी बहुत अच्छी है और कुछ एक्स्ट्रा स्किल्स इत्यादि का भी ज्ञान रखता है तब उसकी यही सैलरी 3 लाख से 5 लाख के बीच हो सकती है यह भी एक कंपनी और जॉब लोकेशन पर निर्चर कर सकती है।

इस फील्ड में जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता रहेगा वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती रहेगी और इसमें सैलरी काफी अधिक प्रदान की जाती है क्युकी कंपनीज को नॉलेज और स्किल्स वाला बंदा चाहिए उसके लिए वह अच्छा पैसा भी से करते है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.