Latest Posts

ICAI CA Result 2024| देखे सीए का रिजल्ट

आज ICAI CA Result 2024 रिजल्ट आने की उम्मीद की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज यानी 9 जनवरी 2024 की सुबह ही सीए फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्सेस का रिजल्ट जारी हो सकता है। पिछले सत्रों को रिजल्ट देखे तो सुबह ही रिजल्ट की घोषणा की जाती रही है।

Also read : UPSC CDS Post 457 |Apply Online Here | Exam Date | Exam Fees | Age Limit | Notification Release

यदि आपने भी सीए का एग्मजाम दिया है तो आपके लिए यह सब्र की घड़ी है। अभी केवल कयास ही लगाया जा रहा है कि कुछ मिनटों में रिजल्ट आ सकता है । आज परिणाम आएंगे इसकी जानकारी आइसीएआइ के एक अधिकारी धीरज खण्डेलवाल ने दी है।

ICAI CA Result 2024 इस प्रकार करें अपना रिजल्ट चेक

अक्सर देखने में आया है कि छात्रों को एग्जाम का रिजल्ट देखने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज के इस दौर में यदि हम किसी एग्जाम का रिजल्ट देखने की कोशिश करें तो हमें इंटरनेट पर हजारों ऐसी वेबसाइट ऐसी मिल जाएंगी की परिणाम देखना हमें मुश्किल हो जाता है।

वेबसाइट पर शीर्षक कुछ और होता है अंदर कुछ और होता है। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आज आपको बताने जा रहे है कि आप ICAI CA Result केवल एक चुटकी में सबसे पहले कैसे देख सकते हैं। आपकी जानकारी को दुरुस्त करने के लिए बता दें कि इस बार जिन बच्चों ने नवंबर में सीए का फाइनल और इंरमीडिएट का एग्जाम दिया है। आज उनका परिणाम आ रहा है। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट देखने के लिए अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखे ताकि वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखते समय कोई भी परेशानी ना हो।

स्टूडेंट्स को सबसे पहले संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा यदि इस साइट पर दिक्कत आ रही है तो icai.org पर जाकर भी रिजल्ट देखा जा सकता है। वहां आपको होम पेज पर रिजल्ट संबंधी अपडेट दिखाई देगी। उस पर सबसे पहले आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद जैसे- जैसे वो आपसे जानकारी मांगे आपकों उसमें अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भर देना है जिसके बाद आपका स्कोर कार्ड आपके सामने आ जाएगा।

उम्मीदवरों को एक सबसे जरूरी सलाह दी जाती है कि अपना रिजल्ट देखने के बाद एक बार उसका प्रिंट जरूर निकाल ले ताकि कोई दिक्कत ना आए। रिजल्ट देखते समय आपको शुरुआत में थोड़ी परेशानी जरूर झेलनी पड़ सकती है क्योंकि एक ही दिन सीए का रिजल्ट आ रहा है।

सर्वर की कुछ दिक्कत अवश्य हो सकती है। लेकिन कुछ समय बाद आप आराम से अपना परिक्षा परिणाम जरूर देख सकते हैं। जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट्स इस बार के टॉपर्स की लिस्ट और उनका स्कोर कार्ड भी देख सकते है। जो अपने आप में रोमांचक साबित होगा।

पीछले साल CA Exam Topers की लिस्ट

सीए का एग्जाम वाक्य में सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है लेकिन इस एग्जाम में भी अब स्टूडेंट्स टॉप करके इस मिथ्य को तोड़ रहे हैं। यदि पिछले परिणामों की बात करे तो वाई गोकुल साई श्रीकर ने 800 अंकों में से 688 अंक लेकर 86 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। वही दूसरे स्थान पर नूर सिंगला ने 682 नंबर लेकर 85.25 प्रतिशत लिए थे। काव्य संदीप कोठारी ने 678 अंक लिए और उनका प्रतिशत 84.75 रहा।

इस दिन हुई थी CA 2023 फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षा

यदि इसकी परीक्षा की बात करे तो इसकी फांउडेशन परीक्षा 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चली थी। ग्रुप 1 सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा 2, 4,6 और 8 नवंबर को हुई। ग्रुप 2 की परीक्षा 10,13,15 और 17 नवंबर को हुई।

ग्रुप 1 और सीए फाइनल की परीक्षा नवंबर के पहले हफ्ते यानी 1,3,5 और 7 नवंबर को संपन्न हुई। ग्रुप 2 की परीक्षा 9,11,14 और 16 नवंबर को आयोजित की गई। भूतपूर्व परीक्षार्थी नए स्टूडेंट्स को उनके परीक्षा के रीजल्ट की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.