Latest Posts

Novel Kya Hota Hai और कितने प्रकार की होती है

What is Novel in Hindi : कहानी यह वह शब्द है जो हम अपने बड़े बूढ़े से सुन सुन कर बड़े हुए हैं क्योंकि कहानियां हमेशा ही हमें एक रोमांचक दौर में लेकर चले जाती हैं और यदि आप लोग भी अपने बड़ों से सुनी कहानियां में खोए रहते थे और अब भी वही सुख चाहते हैं तो इसके लिए आप नोवेल्स (Novels) का सहारा ले सकते हैं अब आप खुद इन्हें पढ़कर एक अलग दुनिया में जा सकते हैं चलिए बात करते हैं कि आखिरकार यह Novel Kya Hota Hai और इसका क्या अर्थ (Meaning) होता है।

नोवेल (Novel) क्या होती है और नोवेल का क्या अर्थ (Meaning) है

नॉवेल (Novel) का अर्थ है “कहानी” या “उपन्यास” और हिंदी में कुछ लोग इसे “कथा संग्रह” के नाम से भी जानते होंगे दरअसल नोवेल्स एक प्रकार की काल्पनिक कहानी होती हैं जो की आपको एक पुस्तक के रूप में प्रदान की जाती है अब यह कहानी छोटी भी हो सकती है और बड़ी भी हो सकते है।

नोवेल्स द्वारा हर व्यक्ति के जीवन और सामाजिक मुद्दों को दर्शाने की कोशिश की जाती है क्योंकि नवल में बताए गए कैरेक्टर और ट्विस्ट वह नॉवेल पढ़ने वाले के भीतर एक गहरा छाप छोड़ जाती है और वह जीवन को और अधिक बेहतर ढंग से जीने की प्रेरणा देती है। मार्केट में प्राचीन नोवेल्स से लेकर हमे नए ज़माने की नोवेल्स तक सब देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े: पढ़ाई पूरी होने के बाद करो यह Top 10 Courses 2024 और पाओ 10 लाख रूपये तक की नौकरी

वैसे तो नोवेल्स बहुत से प्रकार की होती है क्योंकि जैसे-जैसे जमाना आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे नोवेल्स के नए-नए प्रकार मार्केट में नजर आ रहे है परंतु हम यहां कुछ टॉप प्रमुख नोवेल्स टाइप्स के बारे में बात करेगे चलिए जानते है वह नोवेल्स टाइप्स कौनसे है:

नोवेल्स के प्रकार | Types of Novels

रोमांटिक नोवेल्स | Romantic Novels

रोमांटिक नॉवेल के नाम से ही आपको “रोमांस” के बारे में पता चलता है क्योंकि इसमें बताई गई कहानी में प्यार, मोहब्बत, इश्क इत्यादि के बारे में प्रमुख रूप से बताया जाता है जिसमे दो व्यक्तियों के जीवन में “प्यार” पर आधारित होती है और यह नॉवेल हमेशा से ही चर्चा में रहती है क्योंकि पुराने दौर से हमेशा ही प्यार और मोहब्बत इत्यादि का दौर चलता आया है इसलिए यह नॉवेल टाइप हमेशा ही लोकप्रियता में रहता है।

इतिहासिक नोवेल्स | Historical Novels

ऐतिहासिक नोवेल्स में आपको पहले से घटित घटनाओं के बारे में बताया जाता है जो की इतिहास में हुए लोगों की कहानियां और जीवन से संबंधित कुछ किस्सो(Kisso) पर आधारित होती है यदि आप पुराने दौर को जानने के शौकीन है तो यह ऐतिहासिक नॉवेल आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

सफलता और प्रेरणा | Motivational Novels

यह नोवेल्स हमारे जीवन को और अधिक बेहतर बनाने और हमारे जीवन को प्रेरणा देने के लिए बनाई जाती है जिसमें हमें सफलता, असफलता और परिश्रम इत्यादि चीजों के बारे में पता चलता है जिसे पढ़कर हम अपने जीवन में कुछ बेहतरीन बदलाव ला सकते हैं इसलिए यदि आप अपने जीवन में हार मान चुके हैं तो आपको यह मोटिवेशनल नोवेल्स जरूर पढ़ने चाहिए जिनसे आप अपने जीवन में हार मानना बंद कर देंगे।

कॉमेडी नॉवेल | Comedy Novels

कॉमेडी नोवेल्स वह नोवेल्स होती है जिन्हें पढ़कर आप खुद को एंटरटेन कर सकते हैं क्योंकि इसमें बताए गए किस्से और कहानी हमें बहुत गुदगुदाती हैं यह नोवेल्स इसलिए बनाई जाती है ताकि पढ़ने वाला व्यक्ति यदि एक समय पर बोर हो रहा है तो वह यह पढ़कर खुद को इंटरटेन(Entertain) कर सके और खुद को हंसा सके।

आत्मकथा उपन्यास | AutoBiography Novels

यह वह नोबेल होते हैं जिन्हें कोई प्रसिद्ध व्यक्ति द्वारा लिखा जाता है जिसमें वह अपने जीवन में आई सभी परिस्थितियों के बारे में और अपनी जीवनी के बारे में मुख्य रूप से बताते हैं इसका उद्देश्य यह रहता है की पढ़ने वाले व्यक्ति को उनके जीवन से कुछ प्रेरणा मिल सके ताकि वह अपने जीवन में आगे बढ़ सके और उदाहरण के लिए आप An Autobiography of Abdul Kalam को पढ़ सकते है।

हॉरर और सस्पेंस नॉवेल्स | Horror or Suspense Novels

इन नोवेल्स का मुख्य उद्देश्य यह होता है की पढ़ने वाले व्यक्ति के मन में डर, रहस्य और सस्पेंस बनाया जाए ताकि वह उस नॉवेल को पढ़ कर खुद को एंटरटेन कर सके इसमें बताई गई कहानी काल्पनिक घटना और सच्ची घटना दोनो पर आधारित हो सकती है जिसमें आपको एक ऐसे मोड़ पर छोड़ दिया जाएगा जिसका पता आपको कहानी के लास्ट में पता चलेगा और यही पूरी कहानी का सबसे अच्छा पार्ट होता है जब आप उसका एंडिंग पार्ट पढ़ते हैं।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.