Latest Posts

Hospital Me Parchi Katne Ki Job कैसे पाए | जाने सैलरी, योग्यता क्या है

नमस्कार दोस्तो अक्सर हम एक ऐसी जॉब की तलाश में रहते है जिसमे हमे ज्यादा मेहनत इत्यादि न करनी पड़े या बोले तो एक सिटिंग जॉब की इच्छा रखते है आज हम एक ऐसी ही जॉब के बारे में बात करेगे जोकि है Hospital Me Parchi Katne Ki Job और जानेंगे की इस जॉब को आप लोग कैसे हासिल कर सकते हो और इस पर्ची काटने वाली जॉब में आपको कितनी सैलरी मिल सकती है और इसमें आपको क्या क्या काम करना पड़ेगा।

वैसे हॉस्पिटल में बहुत सी जॉब्स अवेलबल होती है परंतु यदि बात करे तो Hospital me Parchi Katne Ki Job प्रोफाइल की तो यह जॉब आसानी से हम किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में पा सकते है क्युकी इसमें आपसे कोई ज्यादा उच्चतम शिक्षा और प्रशिक्षण इत्यादि की मांग नही की जाती है यदि अपने अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली है तब भी आप यह जॉब एक सिंपल सा इंटरव्यू पास करके पा सकते है।

पिछले कुछ वक्त से देखा गया है की मेडिकल फील्ड में जितनी भी जॉब्स है उनकी मांग लोगो में ज्यादा देखने को मिली है क्युकी नर्स, कंप्यूटर ऑपरेटर और कंपाउंडर इत्यादि ऐसी जॉब है जोकि आपको हर रोज अखबार या ऑनलाइन जॉब साइट्स पर भरपूर मात्रा में देखने को मिलती है जिससे यह पता चलता है की आजकल इन जॉब्स की मांग ज्यादा बड़ी है।

Hospital Me Parchi Katne Ki Job 2024

चलिए अब बात करते है की Hospital Me Parchi Katne Ki Job को आप कैसे हासिल कर सकते है और आपको यह जॉब पाने के लिए किन किन चीजों को ध्यान रखना अनिवार्य है।

यह भी पढ़े: Prompt Engineering से करो कैरियर की शुरुआत और कमाओ लाखो रुपए की सैलरी

Hospital Me Parchi Katne Ki Job क्या है

यदि हम Hospital Me Parchi Katne Ki Job की बात करे तो यह कोई एक अलग से जॉब नहीं है इसे हम मेडिकल भाषा में कंपाउंडर की जॉब के नाम से जानते है जिसमे आपको हॉस्पिटल (Hospital) में एक केबिन दिया जाता है जिसमे जब डॉक्टर हॉस्पिटल में कार्य करने के लिए आता है तब आपका काम यह होता है है की आने वाले मरीजों को एक एंट्री स्लिप देकर उन मरीजों को डॉक्टर के पास परामर्श या दवाई इत्यादि के लिए भेजना होता है।

कुछ हॉस्पिटल में आपको पर्ची काटने के साथ साथ कुछ एक्स्ट्रा काम भी करने पड़ सकते है जैसे की कंप्यूटर पर कोई लेटर टाइप करना या मरीज को दवाई प्रदान करना इत्यादि।

पर्ची काटने वाले व्यक्ति का क्या कार्य होता है

एक पर्ची काटने वाले के बहुत से कार्य होते है क्युकी आप एक असिस्टेंट की तरह कार्य करते है जिसमे आपको डॉक्टर द्वारा बताए गए कुछ ऑफिशियल कार्य करने पड़ते है और पर्ची काटने का कार्य उनमें से एक है और यह सभी कार्य हॉस्पिटल के हिसाब से अलग अलग होते है परंतु कुछ कार्यों के बारे में आपको नीचे बताया गया है जोकि एक कंपाउंडर को करने पड़ सकते है।

दवाई तैयार करना

कंपाउंडर के प्रमुख कार्यों में एक कार्य डॉक्टर की मरीज को दवाई इत्यादि प्रदान करने में मदद होता है जिसमे आपको डॉक्टर द्वारा कुछ दवाई बताई जाएगी जिन्हे आपको एक साथ मिलाकर एक मिश्रण तैयार करना है या इंजेक्शन इत्यादि की तैयारी करना और उन्हें मरीज को देना है।

मरीज की सहायता करना

इसमें आपको हॉस्पिटल में आए मरीजों की सहायता भी करनी पड़ सकती है ताकि मरीज को हॉस्पिटल में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो जैसे कोई फॉर्म इत्यादि को भरना इस सहायता में शामिल है।

इन्वेंटरी नियंत्रण करना

इसमें आपको यह सुनिश्चित करना होता है की हॉस्पिटल से कितनी दवाइयों का आदान प्रदान हुआ है जिसके लिए आपको हॉस्पिटल में आए पूरे सामान की जानकारी होना जरूरी है तभी आप उसकी इन्वेंटरी को अच्छे ढंग से संभाल सकते है।

रिकॉर्ड संभालना

हॉस्पिटल में हर चीज का एक रिकॉर्ड बनाया जाता है जैसे की कितने मरीज हॉस्पिटल आए, कितनी दवाइयों की खपत हुई या कौनसी चीज खत्म हो चुकी है और कौनसी अभी आनी बाकी है इन सभी एक विवरण या ब्योरा तैयार किया जाता है ताकि सब कुछ स्मूथली चलता रहे इसलिए इसमें भी आपकी मदद ली जा सकती है।

पर्ची काटने वाले की सैलरी क्या होती है

पर्ची काटने वाले या कंपाउंडर की सैलरी बहुत सी चीजों पर निर्भर करती है जैसे की वह व्यक्ति कितना पढ़ा लिखा है या वह इस कार्य में कितना अनुभव रखता है और यह कुछ एक्स्ट्रा स्किल्स पर भी निर्भर करता है।

यदि आप एक छोटे गांव या शहर में कंपाउंडर की सैलरी की बात करे तो उसकी सैलरी आपको 10000 से 15000 रूपये देखने को मिलती है परंतु दूसरी और यदि हम एक ऐसे व्यक्ति की बात करे जो किसी बड़े शहर में इस जॉब के लिए जाता है और जोकि इस कार्य में 1 साल का अनुभव रखता है और उसके पास अपनी ग्रेजुकेशन की डिग्री भी हो तब उसकी सैलरी 15000 से 20000 रूपये की सैलरी हो सकती है।

पर्ची काटने वाली जॉब के लिए योग्यता क्या है

इस जॉब के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने 12वीं की पढ़ाई उत्तीर्ण करनी होगी जो की आपकी पीसीएम(PCM) स्ट्रीम से होने अनिवार्य है पीसीएम का मतलब है फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से पास करनी जरूरी है और इसके साथ-साथ आपके पास फार्मेसी स्ट्रीम से कोई डिप्लोमा या डिग्री होना भी अनिवार्य है जिसमें आपको मिनिमम 50% नंबर लेने जरूरी होंगे।

पर्ची काटने वाली जॉब को कैसे हासिल करे

यदि आप भी हॉस्पिटल में पर्ची काटने या कंपाउंडर की जॉब करने के इच्छुक है तब आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है और यदि आप इन सभी चीजों का ध्यान रख के इस जॉब को ढूंढना शुरू करते है तो यकीन मानिए आपको यह कंपाउंडर की जॉब मिलना बेहद आसान हो जायेगा चलिए अब जानते है की वह कौनसी जरूरी बाते है जिनका आपको ध्यान रखना जरूरी है:

योग्यता सुनिश्चित करे

कंपाउंडर का कार्य कोई ज्यादा मुश्किल कार्य नहीं होता है परंतु फिर भी इसके लिए आपको कम से कम 12वी क्लास उत्तीर्ण करना जरूरी है और वैसे आमतौर पर हॉस्पिटल 12वी कक्षा वाले को इस जॉब के लिए चुन लेते है परंतु बड़े शहरों में इस जॉब के लिए आपको ग्रेजुएशन पास करना अनिवार्य है क्युकी यह इसीलिए किया जाता है क्योंकि उनके हॉस्पिटल में कस्टमर्स की गिनती ज्यादा होती है इसीलिए वह एक कुशल व्यक्ति को ही चुनना चाहते है।

अनुभव प्राप्त करे

यदि आप एक छोटे शहर या गांव इत्यादि में किसी गैर सरकारी Hospital Me Parchi Katne Ki Job लिए आवेदन कर रहे है तब चांसेज है की आपको वह जॉब बिना किसी अनुभव इत्यादि के मिल सकती है जिसमे आपको कम सैलरी पर रखा जा सकता है परंतु बड़े शहरों के हॉस्पिटल में आपको बिना अनुभव के नौकरी न मिल पाए इसीलिए आप बड़े क्षेत्र के हॉस्पिटल में आवेदन करने से पहले कही से अनुभव प्राप्त कर ले उसमे आपको अच्छी सैलरी देखने को मिल जाती है।

एक अच्छा रिज्यूम बनाए

आप कोई भी जॉब करने का सोच रहे हो उसमे सबसे पहली महत्वपूर्ण चीज आपका रिज्यूम होता है क्युकी आपके पहुंचने से पहले आपका रिज्यूम हॉस्पिटल में पहुंच जाएगा जिसके आधार पर ही आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा इसीलिए अपने रिज्यूम को अच्छे से और सही फॉर्मेट में बनाना अति आवश्यक ह।

नौकरी के लिए आवेदन

जब आप इस जॉब को करने के लिए अपना मन बना ले तब आपको यह जॉब तलाश करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से जॉब को ढूंढना शुरू कर देना है इसके लिए आप अपने आस पास के हॉस्पिटल में जाकर जॉब के लिए बात कर सकते है और इसके लिए आपको ऑनलाइन जॉब वेबसाइट्स और अन्य रोजगार पोर्टल्स पर जाकर इस जॉब के लिए लगातार आवेदन करना जरूरी है।

इंटरव्यू की तैयारी करे

अक्सर देखा गया है की बहुत से व्यक्तियों को इंटरव्यू के लिए तो बुला लिया जाता है परंतु उस व्यक्ति के बिना तैयारी किए इंटरव्यू में जाने के कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता है इसलिए जब आपको इंटरव्यू के लिए कॉल आए आपको तभी से इंटरव्यू की तैयारी आरंभ कर देनी चाहिए जिसके लिए आप ऑनलाइन इंटरव्यू प्रिपरेशन वेबसाइट्स का सहारा ले सकते है।

जब भी आप यह इंटरव्यू क्लियर कर लेते है तब इंटरव्यू लेने वाला आपसे कुछ बेसिक सवाल कर सकता है जैसे की आप सैलरी, टाइमिंग्स, हॉलीडेज, इन हैंड सैलरी इत्यादि आपको ध्यान से इन सभी सवालों का जवाब सोच समझ कर अपनी सुविधानुसार देना है क्युकी यदि आपको किसी भी सवाल में कोई दिक्कत है या कोई आपत्ति है तब आपको इंटरव्यूअर को उस परेशानी के बारे में बताना है और यदि आपकी सभी सवालों पर सहमति बने तभी आपको जॉब को ज्वाइन करने के बारे में सोचना है।

Conclusion

इस पोस्ट में अपने जाना की आप Hospital Me Parchi Katne Ki Job कैसे हासिल कर सकते है और इस पर्ची काटने की जॉब में कितनी सैलरी मिलती है और भी बहुत कुछ जानकारियां जोकि एक Compounder Jobs में काफी कारगर सिद्ध होगी।

हम उम्मीद करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और यदि आपके मन में इस प्रश्न से संबंधित कोई भी दुविधा हो तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी परेशानी शेयर कर सकते है। धन्यवाद।

कुछ अन्य सवाल (FAQ)

हॉस्पिटल में पर्ची काटने वाले को क्या बोलते है?

हॉस्पिटल में पर्ची काटने वाले को कंपाउंडर कहा जाता है जोकि डॉक्टर द्वारा दिए गए आदेशों का पालन पर कार्य करता है जैसे इंजेक्शन की तैयारी करना, मरीज को दवाई देना इत्यादि।

सरकारी हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब कैसे पाए?

सरकारी हॉस्पिटल में पर्ची काटने की जॉब पाने के लिए आपको सरकार द्वारा निकाली गई भर्ती का फॉर्म भरना पड़ेगा जिसके लिए आप कक्षा 12th पास कर चुके हो और कुछ हॉस्पिटल इसके साथ साथ फारेमेसी में कोई डिप्लोमा या डिग्री की भी मांग कर सकते है।

हस्पताल में काम करने वाले को क्या कहते है?

हस्पताल में काम करने वाले को हस्पताल कर्मचारी कहते है जिसमे हस्पताल में काम करने वाले स्टाफ, नर्स, डॉक्टर्स इत्यादि भी शामिल होते है।

हॉस्पिटल स्टाफ कितने प्रकार का होते है?

हॉस्पिटल स्टाफ एक हॉस्पिटल पर निर्भर करता है क्युकी प्रत्येक हॉस्पिटल अपनी सुविधा अनुसार स्टाफ भर्ती करता है पर हॉस्पिटल में डॉक्टर्स, नर्स, एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और कुछ सपोर्ट स्टाफ शामिल होता है।

हॉस्पिटल का पूरा नाम क्या होता है?

हॉस्पिटल का कोई पूरा नाम नही है दरअसल यह लाइन भाषा के एक शब्द “Hospes” से मिलकर बना है और जिसका अर्थ होता है विजिटर या होस्ट। यह एक ऐसी जगह होती है जहां बीमार लोगो का इलाज किया जाता है।

भारत में हस्पतालो की संख्या कितनी है?

भारत में प्राइवेट हॉस्पिटल्स की गिनती अनुमानित 45,000 है और सरकारी हॉस्पिटल की गिनती अनुमानित 25,000 बताई गई है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.