Latest Posts

Maulana Mufti Salman Azhari Arrest |गुजरात में दिया भड़काऊ भाषण, मुम्बई में गिरफ्तारी, जाने कौन है सलमान अजहरी

Maulana Mufti Salman Azhari Arrested :इस्लामिक उपदेशक सलमान अजहरी को गुजरात पुलिस ने मुम्बई के उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। यदि आपको भी नहीं पता कि मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी कौन है (Maulana Mufti Salman Azhari Kon Hai) और किस मामले में उनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तो आपको बताने जा रहे है कि मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी एक इस्लामिक उपदेशक है। जो इस्लाम धर्म का ज्ञान देते है। सोशल मीडिया पर भी Fan Following काफी है।

Maulana Mufti Salman Azhari का क्या है मामला

मुफ्ती सलमान अजहरी ने 31 जनवरी को जूनागढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान एक स्पीच दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा एवं मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बता दे कि दोनों व्यक्तियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया जा चुका है।

4 फरवरी को सलमान अजहरी को गुजरात पुलिस, मुम्बई एटीएस और चिराग नगर पुलिस ने सलमान अजहरी को हिरासत में लिया है। जिस समय सलमान अजहरी को गिरफ्तार किया गया उस सम तकरीबन 30 से 40 पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे। अभी पूछताछ जारी है। फिलहाल सलमान अजहरी को मुंबई के घाटकोपर पुलिस में रखा गया है। इस दौरान देखने में आया कि पुलिस स्टेशन को सलमान अजहरी के समर्थकों ने घेर लिया जिसके मद्देनजर पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए थाने की सुरक्षा बढ़ा दी थी।

Also read : CEO Suchana Seth Case| बड़ा खुलासा, आखिर इस वजह से की 4 साल का बेटे की हत्या.. चौंक जाएंगे सुनकर आप भी

Maulana Mufti Salman Azhari ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की

एनआई द्वारा जारी सोशल मीडिया पर एक वीडियों में दिख रहा है कि सलमान अजहरी अपने समर्थकों से प्रदर्शन ना करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं ना तो कोई अपराधी हूं और ना ही मुझे अपराधी करने के लिए यहां लाया गया है। वे जरूरी जांच कर रहे है और इसमें मैं उनका सहयोग कर रहा हूं।

इन धाराओं के तहत किया केस दर्ज – वकील

मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी के वकील ने बताया कि गुजरात पुलिस ने सलमान अजहरी के खिलाफ 153 बी के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम आयोजकों को शनिवार ही गिरफ्तार कर लिया गया था जिनके खिलाफ धारा 153 बी और 505(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। वकील ने बताया कि सलमान अजहरी पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे है। अभी जांच जारी है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.