Latest Posts

Chandigarh Police Constable Form Apply Online | Post- 144 | Check Recruitment 2024 Notice

युवाओं को चंडीगढ़ पुलिस में शामिल होने का सुनहरा मौका है। Chandigarh Police Constable Form Start हो चुके हैं जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आखिर वह इंतजार अब खत्म हो चुका है।

नए साल के इस पहले महीनें में पुलिस की भर्तियों का पीटारा खुल चुका है। जगह-जगह पुलिस की भर्ती निकली हुई है जैसे यूपी पुलिस, दिल्ली पुलिस और अभी चंडीगढ़ पुलिस। कुछ समय बाद हरियाणा प्रदेश में भी पुलिस की बंपर पोस्ट निकलने वाली है। अभी सरकार भर्ती के नियम कायदे बनाने में उलझी हुई है।

Also read : Delhi Home Guard 10285 Post, जल्दी करें Online Apply

दोस्तों यदि आप में भी शुरू से ही चंडीगढ़ पुलिस में शामिल होने का सपना शुरू से रहा है जिसके लिए आप पहले भी कई बार प्रयास कर चुके है लेकिन आप किन्ही कारणों की वजह से उसमें सफल नहीं हो सकें तो यह आपके लिए गोल्डन मौका हो सकता है केंद्रशासित प्रदेश में अर्थात् चंडीगढ़ पुलिस में Constable बनने का।

आपको बता दें की पिछली बार की तरह ही प्रशासन इस भर्ती को जल्दी पूरा कर सकता है इसलिए अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वो Chandigarh Police Constable Form Apply करके एग्जाम की तैयारी में जुट जाए। ताकि आपको इस बार कांसटेबल की पोस्ट मिल सके।

यहां पर आपको चंडीगढ़ पुलिस आईटी कांस्टेबल भर्ती के बारे में हर छोटी से छोटी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। जो आपको जानना बेहद जरूरी है। अक्सर देखने में आया कि जब भी चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल के फॉर्म निकालती है तो उसके द्वारा दी गई जानकारी बिल्कुल अंग्रेजी में होती है जिसे हिन्दी भाषी अभ्यार्थी बिल्कुल भी समझ नहीं पाते की नोटिफिकेशन में क्या जानकारी दी हुई है।

इसी को ध्यान में रखते हुए आपको वो जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी जो आपको जानना जरूरी है ताकि आपको फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। तो आइए जानते है इस पोस्ट के लिए क्या योग्यता है, कितनी पोस्ट है, शैक्षणिक योग्यता क्या है और आयु सीमा क्या है।

अक्सर देखने में आया है कि युवाओं में Sarkari Naukri को लेकर देश के युवाओं में काफी रुझान है। इसमें यदि Chandigarh Police की नौकरी मिल जाए तो क्या कहने।

Chandigarh Police IT Constable Form Detail

चंडीगढ़ पुलिस आईटी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन रिलीज हो चुका है। इसमें भर्ती से संबंधित हर वो जानकारी दी गई है जो आपको जानना जरूरी है। पुलिस कांस्टेबल के फार्म आज यानी 23 जनवरी 2024 से भरने शुरू हो चुके हैं जिनकी अंतिम तिथि 13 फरवरी 2024 है। एग्जाम की बात करे तो नोटिस के आधार पर 3 मार्च 2024 को एग्जाम होगा। मार्च के अंतिम सप्ताह में फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा। इनमें पास होने पर फाइनल लिस्ट लगेगी।

अब बात करने जा रहे हैं Chandigarh Police IT Constable Form की फीस जो हम सबके लिए जानना जरूरी है। जनरल के लिए 1000 रु, ओबीसी और ईडब्लयूएस के लिए 800 रुपए, एसी कैटेगरी के लिए 500 रुपए रखी गई है। एक्स सर्विसमैन के लिए इस फार्म की कोई फीस नहीं है। सभी अभ्यार्थियों की फीस ऑनलाइन ही जमा होगी।

Chandigarh Police IT Constable Age और योग्यता के बारे में भी जान लेते है क्योंकि अक्सर अभ्यार्थी सबसे पहले अपनी उम्र सीमा ही ध्यान में रखते हैं। यहां पर नोटिस को अनुसार इस फॉर्म की उम्र सीमा 18 से 25 रखी गई है। अब की बार पुलिस प्रशासन ने Chandigarh Police IT Constable की 144 पोस्ट निकाली है।

कैटेगरीपुरुषमहिलाएंएक्स- सर्विसमैनकुल
जनरल3721765
एससी159327
ओबीसी2213439
ईडब्ल्यूएस08513
कुल824814144

इस पोस्ट के लिए अभ्यार्थी के पास खासकर ड्राइविंग लाइसैंस और साथ में कम्प्यूट का डिप्लोमा भी होना चाहिए ये तो आपके पास होना ही चाहिए। अब एजुकेशन की बात करते है अभ्यार्थी ग्रेजुए पास होना चाहिए खास Computer Science / Electronics / Instrumentation / Communication / IT / Computer Applications / Data Science स्ट्रीम होनी चाहिए।

Chandigarh Police IT Constable Selection की प्रक्रिया चार चरणों से होकर गुजरेगी। पहला कैंडीडेट का रिटन एग्जाम होगा। उसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा यदि इसमें पास हो जाते है तो डॉक्यूमेंट के लिए बुलाया जाएगा। यदि आप तीसरी प्रक्रिया को भी क्लीयर कर जाते हैं तो अंत में मेडिकल टेस्ट होगा। इसमें पास होने के बाद चुने गए कैडिडेट की लिस्ट लगेगी। इन सबके बाद ही ऑफर लेटर मिलेगा और ट्रैनिंग के लिए भेजा जाएगा।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.