Latest Posts

Resume Kya Hota Hai और Mobile से Resume Kaise Banaye

अक्सर हम स्कूल या कॉलेज से निकलते ही कोई जॉब या नौकरी का सपना देखना शुरू कर देते है और बड़े बड़े सपने देखकर खुद को खुश भी कर लेते है परंतु अगर बात करे की क्या किसी ने यह सोचा है की आखिरकार यह Resume Kya Hota Hai यह एक कागज़ का पन्ना आपके देखे गए सपनो वाली जॉब को हासिल करने में आपकी मदद कर सकता है जवाब है नहीं।

क्युकी हर व्यक्ति नौकरी की रेस में बिना तैयारी के दौड़ना स्टार्ट कर देता है और नतीजा मिलता है बहुत सारी रिजेक्शंस (Rejections) वो भी एक छोटी सी चीज के कारण।

आज हम इसी छोटी सी प्रोब्लम के बारे में बात करेगे की यह Resume Kya Hota Hai और आप एक Job के लिए अच्छा रिज्यूम (Resume) अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से कैसे बना सकते है और यह भी बात करेगे की एक रिज्यूम को बनाने वक्त आपको किन किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है चलिए बात करते है रिज्यूम क्या है और कैसे बनाए।

Resume Matlab Kya Hota Hai | रिज्यूम मतलब क्या होता है

Resume का मतलब होता है “कोर्स of Life” और यह एक ऐसा डॉक्सुमेंट होता है जिसमे एक व्यक्ति से संबंधित सभी जानकारियां एक ही पेज पर उपलब्ध होती है जैसे उसकी व्यक्तिगत जानकारी, उसकी पढ़ाई लिखाई, काम का अनुभव, उसकी अचीवमेंट्स और हॉबीज इत्यादि। इन सभी जानकारियों के बिनाह पर वह कोई भी जॉब अप्लाई करता है और एक एंप्लॉयर इसी रिज्यूम के द्वारा उसका चयन करता है की वह जॉब उसे दी जाए या नहीं।

रिज्यूम क्या है (What is Resume in Hindi)

Resume Kya Hota Hai Or Mobile Se Resume Kaise Banaye

Resume एक ऐसा पेपर होता है जोकि आपको एक नौकरी दिलवाने में सबसे पहला कदम होता है यह एक पेज आपको नौकरी दिलवाने में एक स्टेप आगे लेकर जाता है इसमें आपसे संबंधित सभी जानकारियां जैसे आपका नाम, कांटेक्ट नंबर, एड्रेस, क्वालिफिकेशंस, स्किल्स, एक्सपीरियंस, हॉबीज और इंटरेस्ट्स इत्यादि शामिल होते है।

जब आप यह रिज्यूम बनाकर किसी कंपनी इत्यादि में सबमिट करवाते है तब एक एंप्लॉयर (Employer) इस रिज्यूम में लिखी डिटेल्स को ध्यान में रखकर या तो आपको इंटरव्यू पर बुलाता है या आपको रिजेक्ट करता है इसलिए एक अच्छा रिज्यूम बनाना बेहद जरूरी होता है।

यह भी पढ़े: पढ़ाई पूरी होने के बाद करो यह Top 10 Courses 2024 और पाओ 10 लाख रूपये तक की नौकरी

रिज्यूम का क्या महत्व होता है (Why Resume Is Important)

एक नौकरी को पाने के लिए जब आप किसी ऑफिस में जाते हो और वह लोग आपका रिज्यूम (Resume) लेकर आपको लाइन में बैठा देते है और वेट करने को कहते है और यही आपके इस रिज्यूम का महत्व शुरू होता है क्युकी यदि आपका रिज्यूम उसी नौकरी को पाने आए दूसरे कैंडिडेट्स से अलग और बढ़िया होगा तब आप उन्हें पीछे छोड़ नौकरी को पाने के लक्ष्य के करीब पहुंच जायेगे।

यदि वह रिज्यूम (Resume) अच्छा नहीं होगा तब आपको वह या तो सेलेक्ट ही नहीं करेगे या की इंटरव्यू तक पहुंचने की बारी ही नहीं आएगी इसलिए एक रिज्यूम का महत्व काफी जरूरी होता है जोकि आपको नौकरी दिलाने में भी जरुरी अंग होता है।

रिज्यूम कितने प्रकार के होते है (Types Of Resume in Hindi)

जब भी हम एक रिज्यूम बनाते है तो सबसे पहले हमे यह पता होना चाहिए की हम किस तरह का रिज्यूम (Resume) बनाना चाहते है क्युकी मार्केट में बहुत से प्रकार के रिज्यूम काम में लिए जाते है जोकि आपके एजुकेशन, एक्सपीरियंस या जॉब के अनुसार होते है इसीलिए आप एक रिज्यूम बनाते वक्त इन सभी रिज्यूम के टाइप्स को ध्यान में रख कर ही रिज्यूम बनाए चलिए अब बात करते है की रिज्यूम कितने प्रकार के होते है और आप किन किन रिज्यूम टाइप्स (Resume Types) में से अपनी सुविधानुसार चुन सकते है।

क्रोनोलॉजिकल रिज्यूम (Chronological Type Resume)

आपको मार्केट में जितने भी रिज्यूम (Resume) दिख रहे है उनमें से सबसे ज्यादा गिनती इन क्रोनोलॉजिकल रिज्यूम की मिलेगी क्युकी यह सबसे कॉमन रिज्यूम होता है इस रिज्यूम में आप एक सिंपल रिज्यूम की तरह ही अपनी सारी डिटेल्स जैसे अपनी एजुकेशनल डिटेल्स और प्रीवियस काम के अनुभव इत्यादि को एक टाइम सीक्वेंस में अरेंज कर अपने रिज्यूम को पूरा करते है।

इसमें सब कुछ टाइम के अनुसार होता है जैसे की जो काम अभी हाल ही में हुआ है वह सबसे पहले और जो काम प्रीवियस टाइम में हो चुका है उसको सबसे बाद में शामिल करते है।

फंक्शनल रिज्यूम (Functional Type Resume)

इस रिज्यूम में एक खास बात यह होती है की आप इस रिज्यूम (Resume) में अपनी स्किल्स और क्वालिफिकेशन को ज्यादा ध्यान में रखते है और उन सभी डिटेल्स को एक एग्जांपल के साथ प्रस्तुत करते है और इसमें टाइम क्रोनोलॉजी (Chronology) को ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती है बल्कि अपनी सभी डिटेल्स को अच्छे से प्रस्तुत करने पर होती है।

कॉम्बिनेशन रिज्यूम (Combination Type Resume)

इस रिज्यूम में आपको क्रोनोलॉजिकल और फंक्शनल दोनो रिज्यूम टाइप्स का मिक्सअप देखने को मिलेगा मतलब की इसमें आप अपनी सभी स्किल्स और एक्सपीरियंस को एक एग्जांपल के साथ तो प्रस्तुत करते ही है बल्कि इसके साथ साथ आप उनको एक क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में भी एडजस्ट करते है और तब एक अच्छा कॉम्बिनेशन रिज्यूम तैयार होता है।

टारगेटेड रिज्यूम (Targeted Type Resume)

इस रिज्यूम की खास बात यह होती है की यह रिज्यूम सिर्फ उसी जॉब के लिए बनाया जाता है जोकि आप ढूंढ रहे है इसीलिए इसे टारगेटेड रिज्यूम कहा जाता है इसमें आप जिस जॉब को ढूंढ रहे है उसके जॉब डिस्क्रिप्शन के हिसाब से ही एडिट करते है और उसके अनुकूल ही स्किल्स और बाकी की डिटेल्स को इस्तेमाल करते है।

उदाहरण के लिए यदि आप एक वेब डिजाइनर की जॉब ढूंढ रहे है तब आप उसमे सिर्फ उन स्किल्स और डिटेल्स को डालेंगे जोकि कंपनी ने मांगी है या उस जॉब को पाने में आपकी मदद कर सकती है।

पोर्टफोलियो रिज्यूम (Portfolio Type Resume)

पोर्टफोलियो रिज्यूम टाइप के रिज्यूम आपको सिर्फ उन्ही व्यक्तियों के पास देखने को मिलेंगे जोकि किसी क्रिएटिव फील्ड से संबंधित होते है जिससे की फोटोग्राफी, गार्फिक डिजाइनिंग, राइटिंग या वेब डिजाइनर इत्यादि इस रिज्यूम में वह अपने काम के सैंपल्स, प्रोजेक्ट्स या यदि अपने कुछ अचीवमेंट्स हासिल की है उनको डाल सकते है।

यह रिज्यूम थोड़ा क्रिएटिव होता है जिसमे वह कलर्स, कुछ पिक्चर्स, ग्राफिक्स इत्यादि का इस्तेमाल करके इसको एक क्रिएटिव रिज्यूम बनाते है।

इंटरनेशनल फॉर्मेट रिज्यूम (International Resume Type)

यह रिज्यूम (Resume) स्पेशल बाहरी कंट्रीज (Foreign Countries) के लिए इस्तेमाल होने वाला एक रिज्यूम टाइप होता है जोकि उस देश के रिज्यूम फॉर्मेट के अनुसार बनाया जाता है जिसमे आपको कुछ चीजों को हटाना पड़ता है और कि चीजे एड भी करनी पड़ सकती है।

जैसे उदाहरण के लिए यदि आप दुबई में कोई जॉब को ढूंढ रहे है तब उसमे सबसे पहले आपको एक्सपीरियंस सेक्शन का इस्तेमाल करना होता है परंतु इंडियन रिज्यूम फॉर्मेट में सबसे पहला सेक्शन एजुकेशनल क्वालिफिकेशन का होता है इसीलिए जिस भी देश में आप जॉब ढूंढ रहे है उस देश के रिज्यूम फॉर्मेट (Resume Format) के अनुसार ही रिज्यूम तैयार करे।

रिज्यूम में क्या क्या होना चाहिए और कुछ जरूरी टिप्स

एक रिज्यूम को बनाते वक्त हमे बहुत सी जरूरी बातो को ध्यान में रखना चाहिए क्युकी यदि आप इनमे से कोई भी जानकारी अपने रिज्यूम में शामिल करने में गलती कर देते है तब आपका रिज्यूम बनाने का कोई फायदा नही होगा क्युकी कोई भी कंपनी आपका रिज्यूम देखकर ही आपको इंटरव्यू पर बुलाता है इसीलिए रिज्यूम बनाते वक्त आप इन चीजों का ध्यान रखे।

आपसे संबंधित व्यक्तिगत जानकारियां

रिज्यूम आपसे संबंधित व्यक्तिगत जानकारियां के इस पार्ट में आपको अपने से संबंधित जानकारी को अच्छे से बिना गलती के डालना होता है इसमें आपसे संबंधित जानकारियां जैसे आपका नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कुछ रिज्यूमस (Resumes)में आपके सोशल मीडिया हैंडल्स की डिटेल्स भी शामिल करनी होती है।

इसीलिए यदि आपसे इन सभी चीजों में कोई भी गलती होती है तब एंप्लॉयर (Employer) जिसमे आपको इंटरव्यू लेने के लिए बुलाया है वहा यह गलती एक नेगेटिव प्वाइंट की तरह कार्य करेगी।

आपकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इस पार्ट में आपको आपके रिज्यूम में अपनी सभी एजुकेशनल डिटेल्स के बारे में डिटेल से लिखना होता है और यह भी रिज्यूम का एक जरूरी पार्ट होता है इसमें आप अपनी स्कूल और कॉलेज से पास की गई या चल रही क्वालिफिकेशन के बारे में पूर्ण रूप से बता सकते है इसमें आपको कौनसी क्लास, स्कूल नेम, उत्तीर्ण करने का साल और उस क्लास में हासिल परसेंटेज को शामिल कर सकते है।

काम का अनुभव

इस पार्ट में आपको जिन कामों में आपका कोई अनुभव है उन्हे लिख सकते है जैसे यदि आपको कही कंप्यूटर ऑपरेटर, ट्यूशन टीचर या अकाउंटेंट जैसे कोई भी कार्य का अनुभव है तब आप इस पार्ट में उस अनुभव के बारे में बता सकते है परंतु यदि आपने अभी अभी कॉलेज या स्कूल पास किया है और आप कोई नौकरी तलाश कर रहे है तब आप इस पार्ट को छोड़ सकते है या फिर आप “फ्रेशर” भी लिख सकते है इसमें फ्रेशर का मतलब होता है किसी भी काम का अनुभव न होना।

नोट: आपको यह सलाह दी जाती है की यदि आपको किसी भी काम का कोई भी अनुभव हो तो आप इसमें उस अनुभव को जरूर शामिल करे।

स्किल्स सेक्शन

इस पार्ट में आपको अपनी स्किल्स के बारे में लिखना होता है की आप में पास कौनसी कौनसी स्किल्स मौजूद है जैसे की कम्युनिकेशन स्किल्स, एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल्स, क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स इत्यादि ऐसी बहुत सी स्किल्स को आप अपने रिज्यूम में इस्तमाल कर सकते है।

नोट: कोई भी स्किल को रिज्यूम में लिखने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की वह स्किल अपने है या नहीं क्युकी यदि आपको इंग्लिश लैंग्वेज का अच्छे से ज्ञान नही है तब आप कम्युनिकेशन स्किल्स (Communication Skills) का इस्तेमाल नहीं कर सकते इसीलिए इस बात का ध्यान अवश्य रखे।

हॉबीज और इंटरेस्ट्स

रिज्यूम का यह सेक्शन बेहद ही अलग और क्रिटिकल सेक्शन होता है क्युकी अक्सर लोग इस सेक्शन में गलती करते है क्युकी यह सेक्शन आपकी उन चीजों के लिए होता है जोकि आपको पसंद होती है और आप अपने खाली वक्त में या अपने मनोरंजन के लिए करते है जैसे की क्रिकेट खेलता, बैडमिंटन खेलना, वीडियो गेम्स खेलने इत्यादि और इंटरेस्ट में आप किताबे पढ़ना और गार्डेनिंग करना इत्यादि जैसे इंटरेस्टस लिख सकते है।

परंतु लोग ऐसी चीजों के नाम लिख देते है जिनके बारे में उन्होंने कभी सुना भी नही होता इसलिए इस सेक्शन में सिर्फ उन्ही बातो को लिखे जिसके बारे में आपको अच्छे से पता हो तक आप उनसे संबंधित जवाब दे पाओ।

यह सभी चीजों के बारे में आप कोई भी रिज्यूम बनाते वक्त ध्यान में जरूर रखे ताकि आपका रिज्यूम दूसरो से बिलकुल अलग हो और एक एंप्लॉयर जोकि आपके रिज्यूम को पढ़ रहा हो उसे आपका रिज्यूम पसंद आए ताकि आपको उस जॉब को मिलने के चांसेज बढ़ जाए।

रिज्यूम बनाते वक्त करे इन टिप्स को फॉलो

  • जब भी आप एक रिज्यूम बना रहे है तब आपको उसकी भाषा को एक दम सरल रखना है।
  • अपने रिज्यूम पर कोई भी कलर, पिक्चर्स या अन्य सजावट इत्यादि न करे।
  • जब आप रिज्यूम को तैयार करने का सोचे तो आपको एक रफ कॉपी पर उन जानकारियों को लिख ले जोकि आपको उसमे शामिल करनी है।
  • रिज्यूम बनाते वक्त उसमे इस्तेमाल किए गए फॉन्ट और फॉन्ट साइज का भी ध्यान रखे और उसके फॉर्मेट पर भी ध्यान दे सभी के बीच में एक जैसा गैप हो न की कम ज्यादा।
  • रिज्यूम में सिर्फ सच का इस्तेमाल करे सिर्फ वही चीजों को लिखे जोकि आपको आती हो।
  • रिज्यूम को ज्यादा लंबा बनाने की कोशिश न करे यदि आप एक कॉलेज स्टूडेंट है तो एक पेज का और यदि आप एक Experienced है तब आप उसे दो पेज से ज्यादा का रखे।
  • रिज्यूम बनाने के बाद आप एक बार उसको ध्यान से चेक जरूर करे की कही उसमे कोई स्पेलिंग मिस्टेक या कोई अन्य त्रुटि तो नही रह गई।

रिज्यूम कैसे बनाते है | Resume Kaise Banate Hai

रिज्यूम बनाना अपने आप में एक बड़ी ही सूझबूझ और ध्यान से करने वाला एक कार्य है क्युकी यदि रिज्यूम बनाते वक्त आप कोई भी गलती इत्यादि करते है या कुछ जरूरी चीजों को रिज्यूम में डालना भूल जाते है तब आपके उस नौकरी के मिलने के चांसेज भी कम हो जाते है।

इसलिए रिज्यूम को ध्यान से बनाना चाहिए चलिए अब बात करते है की Resume Kaise Banaye जिसे आप PDF फॉर्म में डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आप बहुत से तरीको का इस्तेमाल कर सकते है परंतु आज हम दो तरीको के बारे में बात करेगे

  • ऑनलाइन रिज्यूम बनाना
  • ऑफलाइन रिज्यूम बनाना

ऑनलाइन रिज्यूम बनाने के लिए आपको ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट्स और एप्लीकेशंस मिलेगी जोकि आपको एक अच्छा और जल्दी रिज्यूम बनाना में मदद करेगी इसके लिए आपको गूगल पर जाकर रियूज्म बिल्डर कीवर्ड को सर्च करना होगा आपके सामने बहुत सी वेबसाइट आ जायेगी जिनमे से कुछ फ्री होती है और कुछ पेड़ होती है आप अपनी सुविधानुसार चयन कर सकते है।

परंतु यदि आपको फ्री में एक रिज्यूम बनाना है तब आप केनवा (Canva) और नोवो रिज्यूम(Novo Resume) बिल्डर का इस्तेमाल कर सकते है इसमें आपको कुछ रिज्यूम टेंपलेट्स ( Resume Templates) का ऑप्शन मिलता है जिन्हे सिर्फ एडिट करके आप रिज्यूम बना सकते है और आगे हम Mobile Se Resume Kaise Banaye इसके बारे में भी हमने बात की है

ऑफलाइन रिज्यूम एक तरह का पहले से बने रिज्यूम का एक फॉर्मेट होता है जोकि आपको पीडीएफ फाइल या माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल के रूप में मिल जाता है जिसमे आप अपने हिसाब से एडिटिंग कर के खुद का रिज्यूम तैयार कर सकते है परंतु ऑफलाइन बनाना कुछ लोगो के लिए आसान होता है।

परंतु यदि आप एक स्पेसिफिक जॉब के लिए रिज्यूम मेकिंग कर रहे है तब आपको हर चीज को खुद से सोच समझ कर लिखना होता है इसीलिए हमने आगे आपको रिज्यूम फॉर्मेट डाउनलोड (Resume Format Download) करने का भी ऑप्शन दिया है जिसे आप डाउनलोड करके एक बढ़िया रिज्यूम तैयार कर सकते है।

मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाए

रिज्यूम बनाने के लिए आप एक लैपटॉप/ कंप्यूटर और मोबाइल इनमे से किसी भी चीज का इस्तेमाल कर सकते है परंतु आज हम ऑनलाइन माध्यम से रिज्यूम बनाना सीखेगे और जिस रिज्यूम बिल्डर वेबसाइट का हम आज इस्तेमाल करने वाले है उसका नाम है नोवो रिज्यूम (Novo Resume) जोकि आपको गूगल में सर्च करने पर मिल जाएगी चलिए अब बात करते है की आप मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाए।

स्टेप: 1 रिज्यूम बनाने के लिए आपको अपना ब्राउज ओपन करना होगा और उसमे नोवो रिज्यूम बिल्डर (Novo Resume Builder) सर्च करना होगा।

स्टेप 2: अब इसमें आपको ऊपर राइट हैंड साइड में एक रजिस्टर का बटन मिलेगा आप रजिस्टर करने के लिए उसपर क्लिक करे।

स्टेप 3: रजिस्टर करने के लिए आपको अपना नाम और ईमेल एड्रेस डालना होगा और प्राइवेसी पॉलिसी पर टिक करके रजिस्टर नाउ पर क्लिक कर दे यदि आप अपने ईमेल से डायरेक्ट रजिस्टर करना चाहते है तो आप नीचे दिए गूगल आइकन पर क्लिक कर सकते है।

स्टेप 4:अब आपके सामने मेन डैशबोर्ड नजर आएगा और आपको उसमे थोड़ा नीचे की तरफ बिल्ड मय रिज्यूम (Build My Resume) बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5: अब आपको यह चयन करना है आपको एक रिज्यूम बनाना है या एक सीवी(CV) इन दोनो में यह अंतर है की रिज्यूम (Resume) आप तब बनाने है जब आपको 0 से 5 साल तक का अनुभव(Experience) होता है और यदि आपको 5 साल से ज्यादा का अनुभव है तब आप एक सीवी (CV) का चयन कर सकते है अब आपको रिज्यूम पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6: अब आपके सामने Resume Templates नाम की स्क्रीन आ जायेगी जिसमे से आपको दी गई टेंपलेट्स (Templates) में से पसंदीदा टेम्पलेट को चुनना है और उसपर क्लिक करना है। ध्यान रहे इसमें कुछ Templates जिनपर Premium लिखा है उनका चयन नहीं करना है आपको उन Templates में से चयन करना है जिनपर यह नहीं लिखा है क्युकी वह आप फ्री में रिज्यूम मेकिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है और इसे आप बाद में चेंज भी कर सकते है।

स्टेप 7: अब आपके सामने एक आधा अधूरा रिज्यूम फॉर्मेट आएगा जिसमें आपको अपनी खुद की संबंधित जानकारियां भरनी है और जानकारियां भरने के बात आप इस रिज्यूम को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है।

यदि आपको रिज्यूम बनाने के बाद कोई भी जानकारी को चेंज करना है तो जिस भी जानकारी को आपको चेंज करना है आपको उस पर क्लिक करना होगा वह एडिटेबल फॉर्म में आपके सामने आ जाएगी।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.