Latest Posts

Angel Kya Hota Hai और कितने Types का होता है?

आज हम बात करेगे की Angel Kya Hota Hai, Meaning of Angel, Types Of Angels in Hindi और What Powers Do Angels Have In Mythology और यह भी बात करेगे की हम इन एंजेल्स को कैसे देख सकते है।

दोस्तो हम बचपन से सुनते आ रहे है की जब जब बुराई बढ़ती है तो एक फरिश्ता उन्हें बचाने जरूर आता है और और यही वह फरिश्ता होता है जिसको आज एंजल के रूप में जाना जाता है लोगो का मानना यह है की यह फरिश्ते या एंजेल्स उनकी रक्षा करने के लिए होते है।

वह उनकी हर बुरे वक्त में उनकी रक्षा भी करते है अब यह कितना सत्य है आप हमारे आगे के आर्टिकल को पढ़ कर जान सकते है की आखिरकार यह Angel Kya Hota Hai और इसकी हिंदू धर्म में क्या मान्यता है।

एंजल का क्या मतलब होता है (Angel Meaning In Hindi)

Angel का मतलब(Meaning) होता है एक भगवान का एक फरिश्ता या परियां जिसको भगवान ने धरती पर हमारे पास हमारी मुसीबतों को दूर करने के लिए भेजा है और जोकि हमेशा आपके पास होते है और आपकी सभी परेशानियों से आपकी रक्षा करती है।

लोगो की माने तो वह बताते है की जैसे कई बार ऐसा होता है की आपका अचानक से एक्सीडेंट हो जाता है और आप उसमे बच जाते है तो वह कार्य एंजेल्स द्वारा ही किया गया होता है।

यह भी पढ़े: What is Dream Catcher & Dream Catcher के लाभ क्या है ?

Angel Kya Hota Hai

एंजल क्या होता है (What is Angel In Hindi)

बचपन में दादी मां परियों की कहानियों सुनाती थी और हम सभी उन कहानियों को सुनते सुनते ही बड़े हुए है जिसमे एक परी होती थी जोकि आपको हमेशा बचाने के लिए तैयार रहती थी आज उसी परी को हम लोग एंजल के नाम से जानते है।चलिए अच्छे से जानते है की Angel Kya Hota hai

लोगो की मान्यता के अनुसार एंजल कुछ और नहीं बल्कि परियां होती है जिसको भगवान में हमारी सुरक्षा के लिए धरती पर भेजा है और जब भी हम पर कोई मुसीबत आती है तब यह एंजेल्स (Angels) हमारी उस परेशानी से सुरक्षा करती है।

लोगो का मानना यह भी है की यह एंजेल्स(Angels) हमेशा हमारे आस पास ही होती है पर हमे दिखाई नहीं देती है परंतु यदि किसी को इन पारियों के बारे में पता करना है तो वह इनको अपने आस पास महसूस कर सकता है और इनके होने के साक्ष्य पा सकता है।

एंजेल्स कितने प्रकार की होती है (Types of Angels in Mythology in Hindi )

एंजेल्स(Angels) या फरिश्ते हमेशा एक ताकत के साथ इस धरती पर आते है और इन एंजेल्स के भी कई प्रकार होते है जोकि एक दूसरे से अलग होते हैं और अपनी अक्षमता और महत्व के अनुसार ही जाने जाते है चलिए बात करते है की Angels कितने Types के होते है।

आर्केंजल्स (Archangels)

इन एंजेल्स को हिंदी में “मुख्य फरिश्ते” कहा जाता है और इन फरिश्ता को सबसे अच्छा और सर्वश्रेष्ठ समझा जाता है और माना जाता है की इन फरिश्तों का मुख्य कार्य भगवान की इच्छा को पूरा करना होता है और वह इच्छा होती है दुनिया में हर जगह धर्म की सुरक्षा करना और उसकी स्थापना करना।

गार्डियन एंजेल्स (Guardian Angels)

इस एंजल(Angel) को हिंदी में “रक्षक फरिश्ते” कहा जाता है और आपको इनके नाम से ही पता चल गया होता की इनका प्रमुख कार्य क्या होता है यह फरिश्ते व्यक्ति की सुरक्षा के लिए भेजे जाते है और इस दुनिया में हर व्यक्ति के पास अपना एक गार्डियन एंजल होता है जोकि उनको हर बड़ी मुसीबत से बचने का कार्य करता है।

मैसेंजर एंजेल्स (Messenger Angels)

इन एंजल को हिंदी में “संचालक फरिश्ते” कहा जाता है और माना जाता है की इन फरिश्तों को कार्य सिर्फ व्यक्ति तक सच्चाई और प्रेम का संदेश पहुंचाना होता है और यह वह संदेश होते है जोकि भगवान द्वारा किसी व्यक्ति के लिए भेजे गए होते है और यह एंजेल्स (Angels) उनको आप तक पहुंचने का कार्य करते है।

हीलिंग एंजेल्स (Healing Angels)

इन एंजेल्स को हिंदी में “चिकित्सक फरिश्ते” बोला जाता है और लोगो का मानना यह है की इन फरिश्तों को भगवान द्वारा आपके शरीर और दिमाग को अंदर से सुरक्षा देने के लिए भेजा जाता है और इन एंजेल्स का मुख्य कार्य यह होता है की यदि व्यक्ति के शरीर के अंदर और दिमाग में पनप रही बीमारियों को दूर करके उस व्यक्ति को स्वस्थ बनाना होता है।

गाइडेंस एंजेल्स (Guidance Angels)

इन एंजेल्स को हिंदी में “मार्गदर्शक फरिश्ते” बोला जाता है और माना जाता है की यह फरिश्ते धरती पर आपको सही रास्ते पर भेजने के लिए और आपकी बुद्धि, कुशलता और समझ को बढ़ाने के लिए आते है ताकि आप अपने जीवन में सही रास्ते पर चल सके और आप जीवन में सभी निर्णय को सही तरीके से ले सके।

वॉरियर एंजेल्स (Warrior Angels)

इनके नाम में ही आपको योद्धा नजर आ रहा होगा इसीलिए इन्हें हिंदी में “योद्धा फरिश्ते” कहा जाता है और यह धरती पर इसीलिए आते है ताकि ताकि वह आपको शक्ति और सुरक्षा प्रदान कर सके और जब आप धर्म की रक्षा के लिए बुराई से लड़ रहे हो तब वह उस संकट में आपको मदद प्रदान कर सके और इनका यही एकमात्र उद्देश्य होता है।

इन सभी फरिश्तों में आपको एक बात सेम मिली होगी की यह सभी सिर्फ अच्छे कार्य, धर्म और मानवता की सुरक्षा के लिए लिए ही भेजे जाते है और इन सभी के रूप और शक्तियां भी एक दुसरे से थोड़ी भिन्न होती है परंतु कार्य का आधार एक ही होता है वह है “मानवता की रक्षा” करना।

एंजेल्स के फायदे और नुकसान (Advantages & Disadvantages of Angels)

यह समाज हर प्रकार के मनुष्यों से बना हुआ है और यदि आप इस समाज में अच्छे लोगो को मिलते है तो दूसरी दिशा में आपको कुछ बुरे लोगो भी मिल सके है इसलिए एंजेल्स आपके जीवन की सुरक्षा करने आते है परंतु इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आपको उनकी कुछ सकारात्मक और नकारात्मक चीजों से अवगत होना आवश्यक है चलिए जानते है की वह क्या है:

एंजेल्स के बेनिफिट्स (Angels Benefits)

विश्वास में वृद्धि

एंजेल्स(Angels) को देखना थोड़ा मुश्किल समझा गया है इसीलिए कहा जाता है की एंजेल्स को महसूस किया जा सकता है और जब भी हम किसी एंजल को महसूस करते है तब हमारे अंदर एक विश्वास जागृत होता है और जिसके कारण हम जीवन को और बेहतरी से जीने लगते है क्युकी हम लोग इस विश्वास में बंध जाते है की कोई ताकत या शक्ति हमारे साथ है जो हमारी रक्षा कर रही है।

आत्मविश्वास बढ़ना

जब हमे ये महसूस होता है की की कोई ताकत हमारे साथ है और हमारी मदद कर रही है तब हमारा आत्मविश्वास और अधिक बढ़ जाता है क्योंकि जब एक आम व्यक्ति को यह पता चले की जीवन में उसकी परेशानियों से लड़ने के लिए कोई उसके पीछे खड़ा है तब उसके आत्मविश्वास में वृद्धि होना आम बात है।

भगवान में आस्था का बढ़ना

हमारे जीवन में भगवान में आस्था का बढ़ना एंजेल्स(Angels) की मौजूदगी हमे इस बात का अनुभव करवाती है की कोई दिव्य शक्ति उनकी रक्षा हर कदम पर कर रही है और उस शक्ति के कारण वह व्यक्ति भगवान से पहले से अधिक विश्वास रखना शुरू कर देता है क्युकी कही न कही उस दिव्य शक्ति के पीछे भगवान का ही हाथ होता है इसीलिए यह स्वाभाविक होता है की यह उसकी भगवान के प्रति प्रेम भावना और विश्वास की ताकत को बढ़ा देता है क्युकी उसके जीवन में कोई शक्ति उसकी हर परेशानी को खत्म कर रही है।

Disadvantages of Angels

विश्वास में कमी

दुनिया में बहुत से लोग ऐसे भी है जोकि एंजेल्स के होने और न होने पर शक करते है और कुछ लोग तो ऐसे भी है जोकि इनको महज एक काल्पनिक बात मानते है जिसके कारण लोगो में इन एंजेल्स के प्रति विश्वास में कमी आती जा रही है।

धोखा देना

आजकल यह भी देखा गया है की कुछ लोग फरिश्तों और एंजेल्स के नाम का इस्तेमाल कर उसका उपाय अपने फायदे के लिए कर रहे है और भोले भाले लोगो को धोखा दे रहे है इसीलिए यह भी एक बड़ी समस्या है की एंजेल्स की कृपा कम होती जा रही है।

भ्रम फैलाना

एंजेल्स का इस धरती पर होना और न होने की बात हर व्यक्ति के लिए अलग अलग हो सकती है कुछ लोगों ने उन्हें महसूस किया है परंतु वही कुछ लोग इस चीज का भ्रम फैलाने में लगे रहते है क्युकी यदि आप एक ऐसे इंसान है जोकि एंजेल्स पर विश्वास नहीं रखता है तब आपके पास एंजेल्स का होना महज़ एक भ्रम मात्र ही है।

एंजेल्स के पास कौनसी शक्तियां होती है (What Powers Do Angels Have)

माइथोलॉजी(Mythology) के अनुसार भगवान ने एंजेल्स को मानवता की सुरक्षा और उनके जीवन को एक सच्ची राह दिखाने के लिए धरती पर भेजा है और जिस तरह हर एंजल का कार्य एक दूसरे से बिलकुल अलग होता है वैसे ही उन सभी एंजेल्स की शक्तियां भी एक दुसरे से बिलकुल अलग अलग होती है जिनके बारे में विस्तार से हम आगे जानेंगे:

प्यार और दया की शक्ति

एंजेल्स के पास प्यार और दया की अद्भुत शक्ति होती है क्युकी एंजेल्स को इसीलिए ही बनाया गया है की वह इंसानों की अंदरूनी प्रवृति को प्यार और दया से भर सके और उन्ही शक्तियों के कारण बहुत से इंसान दूसरो की मदद करते है और उनका मन प्यार और दया से भरा होता है यह सब इस शक्ति का ही चमत्कार होता है।

सुरक्षा करने की शक्ति

जैसा की आप जानते है की हर इंसान के पास उसका एक गार्डियन एंजल होता है जोकि उसकी सुरक्षा हर मुसीबत में करता है और वैसे भी बाकी के एंजेल्स का काम भी सुरक्षा करना ही होता है इसीलिए वह एंजल इंसान की सुरक्षा इसी शक्ति के साथ करता है।

मार्गदर्शन और बुद्धि की शक्ति

एंजेल्स में आपको मार्गदर्शन और बुद्धि की शक्ति होती है जिसके कारण वह इंसानों को बुरे कामों से बचाते है और उन्हें एक सच्चा मार्ग दर्शन देते है और उन्हें बुद्धि प्रदान करते है ताकि वह अपने जीवन में अच्छे कार्य कर सके और अपने जीवन को बेहतर ढंग से जी सके और यह कार्य इसी शक्ति के कारण संभव होता है।

हिम्मत देने की शक्ति

जब इंसान सफलता और असफलता का सामना करता है तब वह कभी खुश होता है और कभी वह असफलता के कारण टूट जाता है इसीलिए एंजेल्स इस शक्ति से इंसान को उस असफलता से उभरने के लिए ताकत या शक्ति प्रदान करता है ताकि वह दोबारा कोशिश कर सफलता हासिल कर सके।

शारीरिक और मानसिक चिकित्सा की शक्ति

एंजेल्स के पास ऐसे शक्ति होती है जिससे वह उस व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रोगों से मुक्ति प्रदान करते है और जब भी इंसान किसी भी रोग से संक्रमित होता है तब यही वह शक्तियां है जोकि आपको जल्द से जल्द उस स्तिथि से उभरने में आपकी मदद करती है।

एंजेल्स को कैसे देखा/महसूस किया जा सकता है? (How To See An Angel)

कुछ लोग यह मानते है की उन्होंने एंजेल्स को देखा है और वह उनके बारे में बताते है की वह कैसे दिखते है परंतु यदि यदि माइथोलॉजी के अनुसार माने तो एंजेल्स को सिर्फ महसूस किया जा सकता है और उनका यह भी मानना है की एंजेल्स हमेशा हमारे साथ ही होते है और हमारी मदद वह सुरक्षा करते है चलिए अब जानते है की हम एंजेल्स को कैसे महसूस कर सकते है।

  • वक्त का खेल: एंजेल्स दिखना एक वक्त का खेल माना जा सकता है क्युकी यह तभी संभव है जब आपका वक्त निर्धारित किया गया है और हिंदू धर्म के अनुसार माने तो भगवान की इच्छा के बिना कुछ भी नही हो सकता इसीलिए यह भी तभी होता है जब भगवान चाहते है।
  • भगवान में श्रद्धा रखना: जब किसी व्यक्ति का विश्वास भगवान में अधिक बढ़ जाता है और वह भगवान की भक्ति में मगन हो जाता है तब वह व्यक्ति खुद ही इन दैवीय शक्तियों को अपने आस पास महसूस करने लग जाता है।
  • उनकी मौजूदगी को समझना: जब व्यक्ति किसी मुसीबत से घिरा होता है तब भगवान उन फरिश्तों को आपकी मदद के लिए भेजते है परंतु हम उन सब सिग्नल्स को समझ नही पाते है और हार कर बैठ जाते है परंतु यदि आप उनको आपकी मदद के लिए बुलाए तो आप उन शक्तियों को महसूस कर सकते है वह उस समय आपकी मदद के लिए प्रकट होते है।
  • आध्यात्मिक जीवन जिएं: कहा जाता है की जब आप भगवान की भक्ति करते है तब यह शक्तियां आपके चारो ओर एक सुरक्षा कवच बनाती है और आप उनकी कृपा प्राप्त करते है इसीलिए यदि आप भक्तिमय जीवन जीते है तब आप उन्हें महसूस करने के साथ साथ उन्हें आपके जीवन को सफल बनाते हुए भी देखेंगे

Conclusion

आज हमने जाना की Angel Kya Hota Hai और Meaning of Angel in Hindi और Angels कितने Types के होते है और भी बहुत कुछ जोकि आपको एंजेल्स के बारे में समझने में आपकी मदद करेगा और हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा धन्यवाद।

Frequently Asked Questions (कुछ अन्य जरूरी प्रश्न)

एंजेल्स क्या होते है?

मान्यताओं के अनुसार Angels एक ऐसी शक्ति या ताकत होती है जिसे भगवान ने मनुष्य की हर मुसीबत में सुरक्षा के लिए धरती पर भेजा जाता है और यह हमारे साथ हमेशा ही रहते है।

Angel का मतलब क्या होता है?

Angel का मतलब होता है “फरिश्ता” या फिर हम इसे हिंदी में “देवदूत” कहते है जोकि आपकी सुरक्षा के लिए भेजी जाती है।

परी कहलाने का क्या मतलब होता है?

यदि आपको कोई परी कहलाता है तब उसका मतलब होता है एक देवदूत जोकि दयालु और प्रेम से भरा हो और बेहद सुंदर हो।

Angel शब्द कहा से आया है?

Angel वर्ड ग्रीक शब्द “Angelio” से आया है और जिसका हिंदी में अर्थ होता है “मैसेंजर”।

परी कैसी दिखती है?

परियां बिल्कुल मानव के रूप की तरह दिखती है जोकि छोटे कद की होती है और उनके पास जादुई शक्तियां होती है। वह कोई भी आकार और रूप बदलने में भी सक्षम होती है।

परी कौन से कपड़े पहनती है?

पुरानी किताबो के अनुसार वह आपको दिखने में सुंदर नही लगेगी क्युकी वह प्राकृतिक सुंदरता में यकीन रखती हैं और उनके वस्त्र Long Skirt ke sath एक रिबन उनकी पोशाक में शामिल होता है।

क्या परियों में कोई आत्मा होती है?

नही परियों में कोई आत्मा नहीं होती है।

एंजल मीनिंग इन हिंदी फॉर गर्ल?

एंजल शब्द के अर्थ बहुत से हो सकते है जैसे देवदूत, परी और फरिश्ता इत्यादि इसका मतलब यह होता है की वह भगवान द्वारा भेजे गए “मैसेंजर” होते है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.