Latest Posts

UPSC CDS Post 457 |Apply Online Here | Exam Date | Exam Fees | Age Limit | Notification Release

अक्सर युवाओं का Indian Army में Officer बनने का एक सपना होता है। लाखों युवा एग्जाम की तैयारी करते हैं और UPSC CDS के जरिए ही सेना में एंट्री मिलती है। गौर करने योग्य बात है कि देश में अधिकतर युवाओं को CDS Full Form ही पता नहीं होती है। CDS ki Full Form hai दोस्तों Combined Defence Services.

ऐसा माना जाता है कि सिविल सर्विस एग्जाम के बाद सबसे मुश्किल एग्जाम में अगर किसी एग्जाम की गिनती होती है तो वह सीडीएस का ही है। भारतीय सेना में दो प्रकार से एंट्री मिलती है ऑफिसर लाइन में जाने के लिए पहला 12वीं के बाद NDA EXAM पास करके तो दूसरा ग्रेजुएशन करके UPSC CDS का एग्जाम देकर, लेकिन एग्जाम देने के बाद भी यह पक्का नहीं कहा जा सकता कि आपका आर्मी में जाने का रास्ता साफ हो गया है।

Also read : Rajasthan Computer Operator Bharti 2023 : NIELIT O Level वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, जाने कैसे करे अप्लाई

इसके बाद युवाओं को SSB Interview होता है। यह पांच दिन का चलता है। जो इसको क्लीयर कर लेता है उसके बाद UPSC Marksheet लगाती है एवं आगे की कार्यवाही शुरू होती है। यूपीएससी CDS Exam साल में दो बार लेती है। यानी की एक बार अप्रैल में तथा दूसरा अक्टूबर में।

इस बार UPSC में CDS की बंपर भर्ती निकली हुई है। यदि आपके अंदर भी जुनून है देश सेवा करने का तो कीजिए CDS 1 2024 के लिए जल्दी Apply यहां हम आप को भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जुटा रहे है। जिस भी व्यक्ति ने Graduation की हो तो वह UPSC CDS Form 2024 apply online कर सकता है।

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसके लिए 9 जनवरी तक अप्लाई कर सकते है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जैसे CDS Important Dates, CDS Post, CDS exam syllabus, आयु, फीस और पे स्केल और अन्य छोटी से छोटी जानकारी के लिए आप अच्छी प्रकार से भर्ती का नोटिस पढ़े और अप्लाई करें।

UPSC CDS 1 2024 Form Important Dates

CDS Application Start20/12/2023
CDS Form Last Date09/01/2024
UPSC CDS Form Fees Last Date09/01/2024
CDS Admit Card AvailableBefore Exam
CDS Exam Date 202421/04/2024

UPSC CDS Form Fees According Notification

अक्सर अभ्यर्थियों को फॉर्म से पहले फीस की चिंता रहती है। यहां पर आपको फीस से संबंधित हर जानकारी दी जाएगी।

General/ OBC200/-
SC/ST/Female0/-
आप इस फीस को सीएससी, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से भर सकते हैं।

CDS Age Limit 2024 as Notification 2023

अक्सर युवाओं की जब Age नजदीक होती है अपनी-अपनी कैटेगरी के अनुसार तो वे सबसे पहले आयु सीमा ही देखते है। कई बार वो नोटिफिकेशन को देखते हुए भी समझ नहीं पाते है। इसलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको CDS Age Limit 2024 को भी बताएंगे।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे UPSC CDS Form fill up करने से पहले अपनी आयु की गणना अच्छी प्रकार से कर ले। आयु से संबंधित अच्छी प्रकार से नोटिफिकेशन में बताया गया है। आयु में छूट Recruitment के आधार पर दी जाएगी। आयु 02/01/2001 से 01/01/2006 के बीच की ही होनी चाहिए।

Minimum Age18 Years
Maximum Age25 Years

UPSC CDS Form 2024 Vacancy Details

Post NamePost
Indian Military Academy( IMA)100
Indian Naval Academy (INA)32
Air Force32
Officers Training Academy (OTA)275
OTA Women18
कुल पोस्ट = 457

UPSC CDS Eligibility

उम्मीदवार कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए इसके साथ अलग- अलग पोस्ट के लिए अलग – अलग योग्यता रखी गई है। इसके बाद ही आप अप्लाई कर सकते है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक बार फॉर्म भरने से पहले CDS 1 2024 notification को अच्छी प्रकार से पढ़ ले। उसके बाद ही अप्लाई करे।

CDS Application Form 2024 कैसे भरें | How to Fill UPSC CDS Form 2024 Online

अभ्यर्थी अपने फॉर्म ऑनलाइन भरने से पहले एक बार CDS 1 2024 notification Download कर ले व उसे अच्छी प्रकार से पढ़ ले उसके बाद ही अपने फॉर्म को भरे।

Also read : Gao Kao Exam Kya Hai और क्या यह दुनिया का सबसे मुश्किल एग्जाम है?

अभ्यार्थी किसी अन्य व्यक्ति से भी फार्म भरवा सकते हैं जिन्हें इसकी अच्छे से नॉलेज हो। यदि आप खुद भर रहे है तो जो CDS Document बताए गए है उनको स्कैन कर ले। अपने फॉर्म को भरने के बाद एक बार अच्छी प्रकार से उसको चेक कर ले की कहीं कोई गलती तो ना हो।

फॉर्म भरते समय हर एक कॉलम को अच्छे से भरे। जैसे ही आप सारे कॉलम भर लेते है तो फॉर्म को सबमिट कर दे। भविष्य के लिए उसका एक प्रिंट अपने पास रख ले।

UPSC CDS Application Form Useful Important Links

CDS Apply OnlineClick Here
CDS 1 2024 Notification DownloadClick Here
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Official Website पर जाएं।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.