Realme 12 Pro 5G series Confirmed to Launch in India: Real me ने अपने एक नए फोन के साथ धमाका करने का निर्णय बना लिया है और उन्होंने Real me 12 Pro Series 5g Phone भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर ली है यह फोन आपको जनवरी महीने में देखने को मिल सकता है हर जगह इस फोन की वायरल फोटोज फैली हुई है।
काफी वक्त से Real me भी एक Periscope Style Telephoto Camera प्रदर्शन में हर जगह दिखा रहा था चाहे वह उनकी वेबसाइट हो या फिर उनकी कोई सोशल मीडिया पोस्ट हो हर जगह उनके इस फोन और कैमरे के बारे में ही नजर आता था।
बताया जाता है की Real me का यह फोन भारत में सबसे पहला Real me फोन है जिसमे की कंपनी ने Periscope Style Camera देने का मन बनाया है यही नहीं Real me कंपनी ने Realme 12 Pro 5g फोन की Hype कुछ ऐसे बनाई हुई है की मानो इसका डिजाइन बेहद अद्भुत मिल सकता है और ऐसा उनकी वेबसाइट देख कर लग भी रहा है।
अभी हाल ही में Real me कंपनी ने एक Luxury Watch Designer कंपनी Ollivier Savéo के साथ Tie-up किया है और बेहतरीन डिजाइनिंग जोकि आपको फोन के कैमरा पैनल पर देखने को मिल सकता है। Real me अपने दो वेरिएंट मार्केट में लॉच करने वाला है जोकि एक Base मॉडल होगा और एक Pro Model होगा कंपनी ने यह दोनो मॉडल Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ की सक्सेस के बाद बनाने का सोचा है।
यह भी पढ़े: ASUS ROG Phone 8 और 8 Pro होंगे Asus के Upcoming Gaming Phones
X पर एक पोस्ट के जरिए Realme ने यह कन्फर्म किया है की जो Realme 12 Pro Series है उसमे वह क्या क्या फीचर्स दे सकते है इस फोन में वह Sony IMX890 Primary Sensor और इसके साथ साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट फीचर्स भी दे सकते है बताया जा रहा है है की इसकी फोकल लेंथ 24 mm की हो सकती है इसके साथ साथ इसमें एक OV4B सेंसर Periscope Shooter के साथ दिया गया है जोकि 120x तक का डिजिटल Zoom Support करता है।
Real me 12 Pro में Snapdragon 7s 2 SOC का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
यदि हम कैमरा की बात करे तो इसमें हमे Triple Rear Camera का सपोर्ट मिलता है जोकि 50 मेगापिक्सल का होगा और यदि Real me 12 Pro+ की बात करे तो इसमें 64 मेगापिक्सल Omni Vision OV4b का सेंसर दिया गया है और इसके साथ साथ 3x Periscope Telephoto लेंस का भी सपोर्ट मिलता है।
Realme 12 Pro 5g Series में हमे 5000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिल सकता है।
अगर इन Upcoming Realme Phones के वेरिएंट्स की बात करे तो यह दोनो मॉडल्स हमे 9GB+128GB और 8GB+256GB देखने को मिल सकते है और यदि बेस मॉडल की बात करे तो यह हमें 12GB+256GB Option में मिल सकता है।
कुछ खबरों की माने तो यह Realme 12 Pro Series हमे जनवरी जनवरी महीने में होती दिखाई दे सकती है और यदि इंडिया Real me 12 Pro Series फोन की Launch Date 31 जनवरी 12pm IST रह सकती है।