Latest Posts

ASUS ROG Phone 8 और 8 Pro होंगे Asus के Upcoming Gaming Phones

हाल ही में एक Summit CES 2024 आयोजित हुआ था जिसमे Asus Company द्वारा अपने Latest गेमिंग फोन ROG Phone 8 के बारे में जिक्र किया गया अब इस जिक्र की गई बात के बाद Rumours आने स्टार्ट हो गए है जोकि आपको सभी फोन और गैजेट्स के बारे में आम मिल जायेगे।

अब यदि ROG Phone 8 के Rumours की बात करे तो इसके डिजाइन और Specifications और फीचर्स इत्यादि के बारे में कुछ खुलासे किए गए है जोकि Upcoming ROG Phone 8 के बारे में हो सकते है चलिए अब बात करते है की आखिरकार कौन से ऐसे फीचर्स है जोकि इस अपकमिंग फोन के बारे में Rumours में फेल रहे है।

ASUS ROG Phone 8 and Phone 8 Pro Specifications

यह फोन 6.78 इंच की Full HD+ Amoled HDR 120 Hz के साथ लॉन्च हो सकता है और यदि गेमिंग की बात करे तो इसके लिए आपको 165Hz Refresh Rate के साथ आपको 2500 nits Peak Brightness और Snapdragon 8 Gen 3 देखने को मिल सकता है।

यदि हम इसकी बॉडी के बारे में बात करे तो खबर यह भी उठ रही है की यह 15% Thinner और एक Lighter Body के साथ आपको मिल सकता है और इसके Bezels भी आपको काफी पतले ही देखने को मिल सकते है और Asus द्वारा यह बिलकुल स्पष्ट कर दिया गया है की उन्होंने इस फोन की Performance को बिलकुल भी नजर अंदाज नहीं किया है साथ ही इसके Design और Durability को भी एक अहम जगह दी गई है।

यह भी पढ़े: Samsung का यह Fridge है AI Features से भरपूर और देता है रोज नई Recipes की खबर

क्युकी यह फोन एक Gaming Phone है तो इसके साथ आपको रैपिड कूलिंग कंडक्टर डिजाइन के साथ मिलेगा यह गेम कुल 8 कंडक्टर थर्मल डिजाइन आपके फोन को Heat को खत्म करता है जोकि प्रोसेसर की Heat को बैक कवर के रास्ते बाहर निकल देता है इसके साथ साथ Aero Active कूलर X Clip Cooler को 29% तक छोटा बनाया गया है और इसकी कार्य करने की क्षमता को 1.2X तक बढ़ाया गया है क्युकी जब हम कोई भी हाई एंड गेमिंग करते है तब फोन के Back Covers का टेंपरेचर बढ़ जाता है उसको भी 26 Degree Celcius तक करने की कोशिश की गई है।

यह ROG Phone 8 हमे बेहद धांसू कैमरा ऑप्शंस के साथ मिलता है जिसमे 50 मेगा पिक्सल का Main Camera मिल जाता है जिसमे Sony Sensor और साथ ही 6 Axis Gimbal स्टेबलाइजर 3.0 का भी सपोर्ट मिलता है और इसमें 13 MP Ultra-Wide Camera भी देखने को मिल सकता है।

इसमें हमे 32 MP 3X का टेलीफोटो Lens भी देखने को मिल सकता है जोकि Built-in OIS के साथ हमे मिल सकता है Asus का मानना है की यह फोटो की हर डिटेल को संभाले रखता है और फोटो को ज्यादा Clearance के साथ 30X Zoom करने के बाद तक सपोर्ट करता है।

Gamers के लिए एक बेतरीन ऑप्शन भी दिया गया है अब गेमिंग करने वाले बिना किसी प्रोब्लम के गेम से बैकग्राउंड में शिफ्ट कर सकते है जिसके लिए एक बैकग्राउंड Mode दिया गया है इसमें आपको एक Machine Learning Recognition वाला एक Tool भी प्रोवाइड किया गया है जिसका नाम है A1 Grabber अब इस टूल की मदद से आप गेम्स से किसी लिखे हुए Text को डायरेक्टली पा सकते है इसके अलावा कुछ आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स हमे गैलरी, लॉन्चर और फोन की सेटिंग में भी देखने को मिल सकते है।

यह ROG Phone 8 हमे बहुत से कस्टमाइज एलिमेंट्स के साथ मिलता है जिसकी मदद से हम ROG Phone 8 का Aura RGB LIghting Logo के एनीमेशन और कलर्स इत्यादि को चेंज कर सकते है Asus Company द्वारा यह भी दावा किया जा चुका है की उनका यह फोन दुनिया का पहला गेमिंग स्मार्टफोन है जिसमे IP 68 Compliant का सपोर्ट देखने को मिलेगा और उनका यह फोन सबसे बेहतर फोन है जिसमे Dust को दूर करने और पानी से लड़ने का बेहतरीन फीचर है।

यदि हम यह Asus Phone 8 की बैटरी के बारे में बात करें तो यह हमें 5500 mAh की देखने को मिल सकती है जो की Asus के पहले से Launched एक फोन जिसका नाम Asus ROG Phone 7 है उससे कम है क्योंकि उसमें हमें 6000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है।

यह 65 W Hyper Charge Fast Charging देखने को मिल सकती है जोकि हमारा फोन लगभग 40 से 45 मिनट्स में Full चार्ज करके दे सकता है। इसमें हमे वायरलेस चार्जिग का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है जोकि 15W QI को सपोर्ट करेगा।

Asus ROG Phone 8 Price and Colours Availability

  • ROG Phone 8 हमे दो कलर्स में देखने को मिल सकता है जोकि है Grey Or Black और यदि हम ROG Phone 8 Pro Edition की बात करे तो यह हमें एक ही कलर में देखने को मिल सकता है जोकि है Phantom Black
  • ROG Phone 8 (16GB + 256 GB Model) का Cost हमे लगभग $1100 देखने को मिल सकता है यह प्राइस यदि हम इंडियन Currency में बताए तो लगभग 91,400 रूपये हो सकता है।
  • ROG Phone 8 Pro (16GB + 512 GB Model) के लिए $1199 (99,685 रूपये) और ROG Phone Pro edition (24GB + 1TB ) के लिए आपको $1500 (1,24,610 रूपये) का प्राइस चुकाना पड़ सकता है।

कंपनी द्वारा इस ROG Phone 8 फोन के लॉन्च के बारे में अभी कुछ भी बताया नही गया है की यह फोन आपको कब तक देखने को मिल जायेगा परंतु Rumours की माने तो बताया जा रहा है की यह फोन हमे 2024 जून/जुलाई में देखने को मिल सकता है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.