Download Driving Licence Via WhatsApp: क्या हुआ घर से इमरजेंसी में गाड़ी लेकर निकलना पड़ा और अब बीच रास्ते में आप यह सोच रहे हैं की जल्दी में गाड़ी लेकर तो निकल गए पर गाड़ी के कागज और लाइसेंस लाना तो भूल ही गए हैं तो स्थिति में आप यह समझिए कि आपका चलन होना तय है।
हम आपको एक ऐसी सर्विस के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने अपनी गाड़ी के सभी डाक्यूमेंट्स जैसे आपका लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और प्रदूषण इत्यादि आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और यह डाउनलोडिंग आप सीधे अपने व्हाट्सएप से कर सकते हैं इसके अलावा आप इसका उपयोग अपने निजी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड इत्यादि भी डाउनलोड करने के लिए भी कर सकते हैं।
यह स्थिति किसी के साथ भी हो सकते हैं और इस स्थिति में हम लोग डर जाते हैं और पुलिस वाले हमे पकड़ लेते है और दर के कारण कुछ लोग चालान बुक पर साइन भी करने को तैयार हो जाते हैं क्योंकि हमारे पास कोई डॉक्यूमेंट उस वक्त तक मौजूद नहीं होता है।
अब आपको अपने आपके दिमाग में यह बात रखनी है कि आपको जल्दबाजी नहीं करनी है यदि आपके पास उन डॉक्यूमेंट की फिजिकल कॉपी नहीं है परंतु आपके पास उनकी एक डिजिटल कॉपी मौजूद है जो कि आप बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं चलिए बात करते हैं कि वह आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में घबराना क्यों? सिर्फ याद रखे ये 5 बातें होगा टेस्ट क्लियर
एक बात का ध्यान रखें जब भी आप व्हाट्सएप से अपने कागजात डाउनलोड करते हैं और पुलिस वाले को दिखाते हैं तब एक स्थिति ऐसी भी बनते हैं कि पुलिस वाले वह डॉक्यूमेंट को मानने से इनकार कर देते हैं अब उस स्थिति में आपको प्ले स्टोर से Digi Locker नामक एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है जिसमें आप अपना आधार कार्ड नंबर डालकर एक अकाउंट बनाकर उसमें अपने सभी डाक्यूमेंट्स को दिखा सकते हैं।
यदि वहां कोई भी डॉक्यूमेंट आपका पूरा नहीं होता है या एक्सपायर होता है तो उसे स्थिति में आपको डबल चलन देना भी पड़ सकता है तो इस बात का ध्यान रखें की डिजिलॉकर को आप तभी इस्तेमाल करें जब आपके डॉक्यूमेंट वाक्य में पूरे हो।
Whatsapp पर डाउनलोड करें ड्राइविंग लाइसेंस
इसके लिए आपको My Govt Helpdesk वेबसाइट पर जाना होगा और वहां आपको डिजिलॉकर की सर्विस का एक बैनर नजर आएगा जिसमें आपको एक नंबर (+91 9013151515) लिखा हुआ दिखेगा नया नंबर आपको से कर लेना है सेव करने के बाद आपको अपने व्हाट्सएप में जाना है और उसे नंबर को उसे नंबर पर है या नमस्ते लिखकर भेज देना है। अब आपको सामने से जवाब आने का इंतजार करना है।
उसके बाद आप जो भी डॉक्यूमेंट आपको चाहिए पहन लिस्ट से आपको चुन्नी है इस सभी प्रक्रिया में आपका आधार नंबर वेरीफाइड किया जाएगा और आपको एक OTP आएगा वह OTP आपको इस समय उसमे भरना है जिसके आधार पर आप अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर पाएंगे।
आप व्हाट्सएप से नीचे दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स को डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें आप:
1. PAN card
2. Driving License
3. CBSE Class X Passing Certificate
4. Vehicle Registration Certificate (RC)
5. Insurance Policy – Two Wheeler
6. Class X Marksheet
7. Class XII Marksheet
8. Insurance Policy Document ( Life Insurance or Non Life insurance आपको डिजिलॉकर पर मिलेगे)
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और यदि इससे संबंधित आपको यदि कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रॉब्लम लिख सकते हैं हम जल्द से जल्द आपकी प्रॉब्लम खत्म करने का प्रयास करेंगे और ज्यादा जानकारी के लिए आप My Govt or Digilocker की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी पता कर सकते हैं। धन्यवाद