Saturday, January 24, 2026

Latest Posts

बिग बॉस तमिल सीजन 9 विनिंग: वाइल्ड कार्ड से विनर तक का सफर, दिव्या गणेश ने जीती बिग बॉस तमिल की ट्रॉफी

नई दिल्ली।

रियलिटी शो बिग बॉस तमिल सीजन 9 को आखिरकार उसका विनर मिल गया है। करीब तीन महीने तक चले रोमांच, विवाद और ड्रामे से भरे इस शो के ग्रैंड फिनाले में दिव्या गणेश ने सभी को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। खास बात यह रही कि दिव्या शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं और सीमित समय में ही दर्शकों का दिल जीतकर सीजन की विजेता बन गईं।

18 जनवरी 2026 को हुए ग्रैंड फिनाले में शो के होस्ट विजय सेतुपति ने दिव्या गणेश को विनर घोषित किया। ट्रॉफी के साथ दिव्या को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी दी गई। जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई, स्टूडियो में मौजूद दर्शकों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी जश्न का माहौल देखने को मिला।

Also Read: पहले ओवर में विकेट, फिर उठा सवाल: अर्शदीप सिंह की वापसी पर गौतम गंभीर के चयन फैसले पर बहस

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने रचा इतिहास

बिग बॉस तमिल सीजन 9 की शुरुआत 5 अक्टूबर 2025 को हुई थी। इस सीजन में कुल 24 कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी। कड़े मुकाबले और लगातार एलिमिनेशन के बाद फिनाले तक विनोद, सांद्रा, ऑरोरा, विक्रम, सब्रीनाथन और दिव्या गणेश पहुंचे।

इस सीजन का फिनाले कई मायनों में खास रहा क्योंकि फाइनलिस्ट में से दो कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड थे—सांद्रा और दिव्या। अंत में दिव्या गणेश ने ट्रॉफी जीतकर यह साबित कर दिया कि देर से एंट्री लेने के बावजूद दमदार खेल के दम पर जीत हासिल की जा सकती है।

फिनाले का पूरा समीकरण

ग्रैंड फिनाले में सब्रीनाथन को फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया, जबकि विक्रम सेकंड रनर-अप रहे। वहीं, कंटेस्टेंट विनोद ने फिनाले से पहले ही मनी बॉक्स टास्क चुनते हुए शो छोड़ दिया। बताया गया कि उन्होंने 17.6 लाख रुपये का कैश बैग लेकर घर से बाहर निकलने का फैसला किया।

कौन हैं दिव्या गणेश?

दिव्या गणेश तमिल टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने कई लोकप्रिय तमिल धारावाहिकों में काम कर अपनी पहचान बनाई है।
दिव्या ‘केलाडी कनमनी’, ‘विन्नैथांडी वरुवाया’ और ‘लक्ष्मी वंधाचु’ जैसे हिट शोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा ‘भाग्यरेखा’, ‘बाकियालक्ष्मी’ और ‘चेल्लम्मा’ जैसे सीरियल्स में भी उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया है।

बिग बॉस के घर में दिव्या ने अपनी मजबूत पर्सनैलिटी, स्पष्ट राय और भावनात्मक संतुलन से दर्शकों को प्रभावित किया। कम समय में उन्होंने न सिर्फ घरवालों के बीच अपनी जगह बनाई, बल्कि दर्शकों का भरपूर समर्थन भी हासिल किया।

विजय सेतुपति की होस्टिंग को मिली सराहना

इस सीजन में विजय सेतुपति लगातार दूसरी बार बिग बॉस तमिल के होस्ट के रूप में नजर आए। उनके सहज, मजाकिया और बेबाक अंदाज को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इससे पहले लंबे समय तक यह शो कमल हासन होस्ट करते रहे थे, लेकिन विजय सेतुपति ने अपनी अलग पहचान बनाते हुए शो को नया रंग दिया।

Also Read: भाबीजी घर पर हैं! मूवी सेट पर बड़ा हादसा: शूटिंग के दौरान कलाकारों पर गिरा भारी पेड़, बाल-बाल बचे आसिफ शेख और रवि किशन

सोशल मीडिया पर जश्न

दिव्या गणेश की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर बधाइयां दीं। कई यूजर्स ने उनकी जीत को “मेहनत और आत्मविश्वास की जीत” बताया।

बिग बॉस तमिल 9 का यह सीजन जहां विवादों और ड्रामे से भरपूर रहा, वहीं दिव्या गणेश की जीत ने यह साबित कर दिया कि सच्ची लगन और मजबूत खेल किसी भी कंटेस्टेंट को जीत की मंजिल तक पहुंचा सकता है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.