Saturday, January 24, 2026

Latest Posts

बजट 2026- 1 फरवरी को रविवार के दिन पेश होगा आम बजट, जानिए समय और खास बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे पेश करेंगी अपना नौवां बजट, रविवार होने के बावजूद खुले रहेंगे शेयर बाजार

केंद्र सरकार का आम बजट 2026-27 इस बार एक ऐतिहासिक दिन पर पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को सुबह 11 बजे संसद में बजट प्रस्तुत करेंगी। खास बात यह है कि 1 फरवरी रविवार को पड़ रहा है, ऐसे में यह बजट प्रस्तुति अपने आप में खास मानी जा रही है। यह निर्मला सीतारमण का संसद में नौवां बजट होगा।

Also Read: स्लीज’ वीडियो विवाद में कर्नाटक के DGP सस्पेंड, वायरल क्लिप से मचा हड़कंप; CM बोले— कानून से ऊपर कोई नहीं

रविवार को भी खुले रहेंगे शेयर बाजार

बजट रविवार को पेश किए जाने के कारण बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) ने उस दिन इक्विटी मार्केट खुले रखने का फैसला किया है।

शेयर बाजार में

• प्री-ओपन सेशन: सुबह 9:00 से 9:08 बजे तक
• सामान्य ट्रेडिंग: सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 बजे तक

कारोबार होगा। इससे निवेशकों और बाजार पर बजट के प्रभाव को तुरंत देखा जा सकेगा।

28 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के अनुसार, संसद का बजट सत्र 28 जनवरी 2026 से शुरू होगा। इस सत्र को बुलाने की मंजूरी राष्ट्रपति द्वारा दे दी गई है। बजट सत्र की शुरुआत हर साल की तरह राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी, जो लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र में दिया जाएगा।
1 फरवरी को ही क्यों पेश होता है बजट

भारत में वर्ष 2017-18 से आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाने लगा है। इससे पहले बजट 28 फरवरी को प्रस्तुत किया जाता था। तारीख बदलने का मकसद यह था कि संसद 31 मार्च से पहले पूरा बजट पारित कर सके और ‘वोट ऑन अकाउंट’ की जरूरत न पड़े।

क्या पहले भी रविवार को पेश हुआ है बजट

रविवार को बजट पेश होना 2000 के बाद पहली बार हो रहा है, हालांकि यह पूरी तरह अभूतपूर्व नहीं है।

Also Read: दम घुटने और हार्ट फेलियर से हुई नोएडा के टेक इंजीनियर युवराज मेहता की मौत

• बजट 2025 (निर्मला सीतारमण) शनिवार को
• बजट 2015 (अरुण जेटली) भी शनिवार को पेश किया गया था

वहीं 1999-2000 का बजट, तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने 27 फरवरी 1999 को पेश किया था। उसी साल बजट पेश करने का समय शाम 5 बजे से बदलकर सुबह 11 बजे किया गया, जिससे ब्रिटिश परंपरा से हटने की शुरुआत हुई।

क्यों है बजट 2026 खास

रविवार को बजट प्रस्तुति, खुले शेयर बाजार, और निर्मला सीतारमण का नौवां बजट — ये सभी बातें बजट 2026 को ऐतिहासिक बनाती हैं। देश की आर्थिक दिशा तय करने वाला यह बजट सरकार की नीतियों और प्राथमिकताओं की झलक देगा, जिस पर पूरे देश की नजरें टिकी रहेंगी।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.