चंडीगढ़,(निसं) : इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला (Ellenabad MLA Abhay Singh Chautala) ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश के जिन युवाओं से सरकारी नौकरी देने का वायदा कर सत्ता में आई भाजपा गठबंधन सरकार अब उन्ही युवाओं के साथ वायदा खिलाफी कर रही है और हर रोज सरकारी नौकरी खत्म करने के नए-नए तरीके निकाल रही है।
2015 से पहले एसटेट और एचटेट की परीक्षा पास कर चुके करीब एक लाख युवाओं को टीजीटी और पीजीटी (PGT And TGT) नौकरी के लिए अमान्य करार दे दिया है, जिस कारण से प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा हुआ और निराश महसूस कर रहा है।
टीजीटी और पीजीटी की भर्तियां कांट्रैक्ट पर की जा रही : अभय सिंह चौटाला| Recruitment of TGT and PGT is being done on contract: Abhay Singh Chautala
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार युवाओं के भविष्य से सरेआम खिलवाड़ कर रही है, टीजीटी और पीजीटी की भर्तियां हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा कांट्रैक्ट पर भर्ती कर रही है जो कि न तो संवैधानिक और न ही वैधानिक प्रक्रिया है।
Also read : INLD Program : इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के आगामी कार्यक्रम इस प्रकार,click कर देखें पूरी रिपोर्ट
प्रदेश के युवाओं को नियमित सरकारी नौकरियों की जरूरत है न कि ठेके पर दी जा रही नौकरियों की। भाजपा गठबंधन सरकार ने एक षड्यंत्र के तहत एंप्लॉयमेंट विभाग ही खत्म कर दिया है और लगातार सरकारी पदों को खत्म कर रही है ताकि कोई पद खाली न दिखे।
उन्होंने कहा कि भाजपा और जजपा ( BJP And JJP) का गठबंधन असल में प्रदेश में लुटेरों का गठबंधन है जिसकी बुनियाद झूठ पर टिकी है और इस गठबंधन का एकमात्र टारगेट है कि प्रदेश की जनता को धर्म और जात-पात में बांट कर महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था जैसे जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाया जाए और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर कर प्रदेश को जम कर लूटा जाए।