AIBE EXAM RESULT 2025 की ताजी अपडेट यह है कि द बार काउंसिल ने All India Bar Examination की अंसर की जारी कर दी है। यदि आप भी AIBE की साइट पर जाकर मौजूद अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हों अंसर के माध्यम से। हाल ही में यानी कि 30 नवंबर को BAR EXAM हुए थे। इसके लिए देशभर में एग्जाम सेंटर बनाए गए थे जिनमें दोपहर के 1 से 4 बजे तक परीक्षा हुई थी। युवाओं ने काफी संख्या में इस एग्जाम में हिस्सा लिया था।
Also read : KARTET Result 2025 Released: TET का रिजल्ट Check Direct Link Here And Download
एग्जाम पूरी शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। इसके बाद बार काउंसिल ने 3 दिसंबर को प्रोविजनल अनसर की जारी की और कहा कि यदि किसी को कोई ऑब्जेक्शन है तो वह अपनी आपत्ति 10 दिसंबर तक दर्ज करवा सकता है।
AIBE 20 EXAM ka result kaise check karen
How to Check AIBE 20 Marks का सवाल आपके मन में बार-बर उठ रहा है, यदि आपने भी बार काउंसिल का एग्जाम दिया है और तो आपकों कहीं ओर से गाइड होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपकी परेशानी को समझते हुए उस छोटी से छोटी समस्या को हल करेंगे जो आपको रीजल्ट चेक करते हुए आती है।

- सबसे पहेल आप Aibe exam result 2025 offical website allindiabarexamination.com पर जाए। इसके अलावा आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है। आप यहां से बिल्कुल चुटकियों में अपना रीजल्ट चेक कर सकते हैं।
2. जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपके सामने होम पेज खुलता है जहां पर आपकों कई नोटिफीकेशन भी दिखाई देंगे। इसके अलावा आपकों वहां बार काउंसिल की फोटो भी दिखाई देगी। इससे आप यकीन कर लीजिए की यह वेबसाइट एआईबी की ऑफिशियल साइट है।
3. यहीं पर आपकों थोड़ा वेबसाइट को स्क्रोल करने के बाद लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा। वहां पर आप क्लिक कीजिए और मांगी गई पूरी जानकारी भर दीजिए। जैसे ही आप पूरी जानकारी भरते हो तो आपका रीजल्ट शो हो जाएगा।
4. अभियार्थियों को सलाह दी जाती है कि भविष्य के लिए रीजल्ट की एक कॉपी जरूर करवा लें ताकि भविष्य में अगर कहीं जरूरत पड़ी तो आपको कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

